Booster Vaccine Registration – Booster Shot Online Application

Booster Vaccine Registration भारत में शुरू हो चुका है और इसकी शुरुआत 10 January 2022 (Monday) के दिन से हुई है. इस प्राकृतिक विपदा से हर कोई वाकिफ है और सभी को मालूम है कि अभी वैक्सीनेशन करवाना कितना जरूरी हो चुका है. पूरी दुनिया में अफरा-तफरी मचाने वाला यह प्राकृतिक विपदा किसी से छुपा हुआ नहीं है और ना ही यह गरीब और अमीर के बीच में कोई फर्क करता है. अभी पूरी दुनिया में COVID-19 variant “Omicron”, जिसे कभी डेडली माना जा रहा है और जिसकी वजह से और ज्यादा दहशत फैली हुई है. भारत की सरकार ने भी इसके रोकथाम करने के लिए अपनी कमर कस ली है और इसीलिए वैक्सीनेशन के तीसरे डोज यानी कि Booster Vaccine Registration के लिए एक एप्लीकेशन की शुरुआत की है. जिसके माध्यम से भारतीय नागरिक अपना पंजीयन करा सकेंगे और इस बूस्टर वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे.

अगर आप चाहते हैं कि आप भी इस बूस्टर वैक्सीन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में भाग लेकर तीसरा डोज प्राप्त करें तो इस आर्टिकल के माध्यम से हमने इसके बारे में पूरी विस्तृत जानकारी आपके लिए तैयार की है तो इसीलिए इस आर्टिकल को आप अंत तक पूरा लाइन बाय लाइन पढ़े ताकि आपको Booster Vaccine Registration करने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो.

Booster Vaccine Registration

जो भारतीय नागरिक वैक्सीनेशन के तीसरे रोज के लिए योग्य है वह CoWIN portal की मदद से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और रजिस्ट्रेशन करने के बाद booster dose प्राप्त कर सकते हैं. जब से नया वेरिएंट नाम सुना गया है तब से इसके लिए तैयारी भी करनी शुरु हो गई थी. हर कोई चाहता था कि तीसरी वह आने तक सभी लोग वैक्सीनेशन करा कर इस बीमारी को रोकने के लिए अपना योगदान दे सकें. तो जो भी लोग बूस्टर वैक्सीन की इंतजार कर रहे थे वह निश्चित हो जाएं क्योंकि अब इसके लिए पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और बूस्टर वैक्सीनेशन की भी शुरुआत की जा चुकी है.

खास तौर पर जो हेल्थ वर्कर है उनके लिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण डोज की तरह काम करेगा जो हमेशा मरीजों की देखभाल करने में लगे रहते हैं और किसी भी वैरीअंट के चपेट में आने का सबसे ज्यादा उन्हीं को खतरा होता है. कितने भी समस्या वह लेकिन हेल्थ वर्कर ही ऐसे लोग हैं जो अपने काम में अपने कदम को पीछे नहीं हटाते हैं और खराब से खराब स्थिति में भी यहां तक की pandemic के दौरान भी उन्होंने जी जान लगाकर अपना काम किया और लोगों की सेवा की. तो अगर आप Booster Vaccine Registration के माध्यम से नए बूस्टर को लगाना चाहते हैं प्राप्त करना चाहते हैं तो फिर सब्र के साथ इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

Booster Vaccine Registration

फिलहाल की बात करें तो बूस्टर डोज को सबसे पहले senior citizens और frontline workers को लगाया जाना है अगर उन्होंने पहले से ही व्यक्ति के दो डोज ले चुके हैं तो फिर वह वैक्सीनेशन का तीसरा डोज यानी कि बूस्टर डोज लगाने के लिए योग्य है. यही नहीं सिर्फ सीनियर सिटीजन और फ्रंटलाइन वर्कर जिन्होंने तो रोज ले लिया है इतने में ही योग्यता नहीं साबित हो जाती है बल्कि इसके लिए कम से कम 39 हफ्ता या फिर 9 महीना का समय अंतराल दूसरे वैक्सीनेशन डोज के बाद होना जरूरी है. जी नागरिक कौन है pre-vaccine के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर ली है उन्हें CoWIN dashboard फ्री में Precaution Dose का ऑप्शन दिखाई देगा. तो अगर आपने या फिर आपके परिवार के किसी सदस्य ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर रखा है तो फिर यह बूस्टर डोज आपको जरुर मिलेगा.

Booster Vaccine Registration Overview

VaccineCOVID-19 Vaccine
Name of the vaccineCovishiled and Covaxine
Booster Dose NamePrecaution Dose
Eligible CitizensCitizens above 60 years age and health workers taken 2 doses before
Registration ModeOnline
Booster Dose Start Date10 January 2022
Registration throughCoWin Official Portal
Organised ByMinistry of Health & Family welfare India
Official Websitecowin.gov.in

सरकार के द्वारा पूरे भारत में 148 वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं जो लोगों के बूस्टर वैक्सीनेशन का काम करेंगे. जो भी नागरिक इस बूस्टर वैक्सीन को लेने के लिए योग्य होगा उन्हें टीकाकरण किया जाएगा. इसमें जितने भी वैक्सीनेशन सेंटर है उनमें से 119 Covishield का टीकाकरण करेंगे और बाकी बचे 29 सेंटर Covaxin लगाएंगे.

जो भी वह योग्य नागरिक हैं उन्हें नई रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है अगर वह booster dose. कोई भी इसके लिए सीधे लॉगिन कर सकता है अगर उसके पास पहले से रजिस्टर अकाउंट बना हुआ है. वैसे भी जिन्होंने पहले से दो रोज लगवा लिए हैं उनका पहले से अकाउंट बना हुआ होगा ही और वह उसी अकाउंट का उपयोग करके लॉगइन कर सकते हैं और booster dose के लिए रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं. सरकार ने यह भी कहा है कि booster dose लेने के लिए डॉक्टर से सलाह लेने की जरूरत नहीं है लेकिन अगर कोई नागरिक चाहता है कि वह पहले सलाह ले ले तो हो बेशक इसके लिए अपने डॉक्टर से बातचीत कर सकते हैं.

साथ ही साथ सरकार नहीं नवयुवक नागरिकों के लिए भी वैक्सीनेशन की शुरुआत की है जिसके तहत जिनकी उम्र 15 से 17 साल है वह भी इस पोर्टल का इस्तेमाल करके वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. गौरतलब है कि शुरुआती दौर में कम उम्र के नागरिकों के लिए ही व्यक्ति नेशन की सुविधा नहीं दी गई थी. जो व्यस्त नागरिक है सिर्फ उनके वैक्सीनेशन के साथ शुरुआत की गई थी. छोटे बच्चों की इम्यूनिटी पावर अधिक होती है इसीलिए अभी शुरुआत नहीं की गई है और बहुत जल्द शुरू की जाएगी.

Precaution Dose का महत्व?

Booster dose या फिर Precaution Dose की वैक्सीनेशन के बाद किसी भी इंसान की immunity बढ़ जाती है और खासतौर पर जो Senior Citizens और Frontline Worker (Healthcare Worker, Nurses, Doctors, etc) है उनके इम्यूनिटी पावर को बूस्ट करना काफी आवश्यक है. फ्रंटलाइन वर्कर के बारे में हमने आपको पहले बताया कि वह हमेशा मरीजों के समीप रहते हैं इसलिए उनके बूस्टर टीकाकरण की जरूरत सबसे पहले थी और साथ ही सीनियर सिटीजन को भी उनके साथ साथ वैक्सीनेट किया गया ताकि उनकी इम्यूनिटी पावर को बढ़ाकर उन्हें सुरक्षित रखा जा सके.

साउथ अफ्रीका में जब ओमी क्रोन वैरीअंट का पहला केस मिला तो उसके बाद से पूरी दुनिया में इसके लिए चिंता बढ़ गई. पहली बारिश का केस नवंबर 2021 में रजिस्टर किया गया. इसके बाद से भारत समय विश्व के अन्य देशों ने भी इसे अपने देश में प्रवेश करने से पहले ही इसकी तैयारी करनी शुरू कर दी.

कोविड-19 के दूसरे वेब के दौरान लाखों जाने चली गई और बहुत सारे लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया. यह एक भयावह दृश्य था जब पूरी दुनिया में लोग अपनों को खो रहे थे और यह बीमारी तबाही मचा रही थी. दुनिया भर के देशों ने इसे रोकने के लिए काफी मेहनत की और फिर जाकर वैक्सीन बनाई गई. इसके लिए पहले दो डोज तैयार किए गए जो हर नारी को लेना अनिवार्य कर दिया गया. भारत में करोड़ों लोगों ने टीकाकरण कार्यक्रम में भाग लेकर कोविड-19 का टीका लगाया है. लेकिन जब इसके नए वैरीअंट का आगमन हुआ तो तुरंत ही हमारे देश सहित अन्य देशों ने भी इसकी वैक्सीन भी तैयार कर ली.

भारत में यह वैक्सीन Booster dose के नाम से लोगों की इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए दी जा रही है और सबसे पहले इस कार्यक्रम को पूरा करने के लिए फ्रंटलाइन वर्कर यानी कि खेल से जुड़े काम करने वाले लोगों के साथ-साथ सीनियर सिटीजन को इसमें शामिल किया गया है. अगर आपके परिवार में कोई इस बूस्टर डोज को लेने के लिए योग्य है तो फिर देर ना करें उन्हें जल्दी से जल्दी रजिस्ट्रेशन कराकर बूस्टर डोज दिला दें ताकि कोविड-19 वैक्सीन प्राप्त करके उनके साथ साथ आपके परिवार के दूसरे सदस्य भी सुरक्षित रहें.

कई सारे ऐसे नागरिक भी हैं जिन्हें यह नहीं मालूम है कि बूस्टर डोज के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें तो हम आपको यहां पर बूस्टर डोज रजिस्ट्रेशन से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी दे रहे हैं और साथ-साथ आप और यह भी बताने जा रहे हैं कि इसके लिए कैसे पंजीयन का कार्य कर सकते हैं. तो अगर आप भी या फिर आपके घर में कोई फ्रंटलाइन वर्कर है या फिर कोई सीनियर सिटीजन है जो पहले से $2 ले चुके हैं और इसे लेने के लिए आपकी योग्यता है तो फिर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया नीचे देखें.

Booster Dose Of Vaccine के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Booster dose vaccine लेने के लिए हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप तरीका बताया है जिसे आप ध्यान से फॉलो करें और उसके बाद अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर Precaution Dose ले ले.

  1. Booster Dose Vaccine प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको CoWIN क्या आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना पड़ेगा और इसकी आधिकारिक वेबसाइट cowin.gov.in है.
  2. जब आप ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट करेंगे तो फिर आपको वहां पर Register / Sign In कलेक्शन दिखाई देगा तो उस पर जाकर क्लिक करें.
  3. क्लिक करते ही आपको अगले पेज में भेज दिया जाएगा जहां पर आपको आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पूछा जाएगा जो आपने पहले ही रजिस्ट्रेशन करने के लिए इस्तेमाल कर चुके हैं. उस नंबर को डालें और उसके बाद GET OTP पर क्लिक करें.
  4. इसके बाद आपके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आएगा और अब जाकर आपको 6 डिजिट का ओटीपी खाली जगह में डालना है जिसके बाद आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा और आपको अगले पेज में भेज दिया जाएगा.
  5. अगले पेज में जाकर आपको Precaution Dose कनेक्शन मिलेगा जिससे आप अपने booster dose को बुक कर सकते हैं.
  6. एक बार जब आप Booster dose की बुकिंग कर लेते हैं तो आपको समय, तारीख और वैक्सीनेशन सेंटर का एड्रेस प्राप्त होगा जहां पर जाकर आप उस तारीख को वैक्सीनेशन प्राप्त कर सकते हैं.

ध्यान देने वाली बात:
Precaution dose लेने के बाद में आप अपना सर्टिफिकेट उसी पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं.

Precaution Dose/ Booster Dose Slot Booking 2022 [Video]

ये भी पढ़ें:

Booster Dose से जुड़े अन्य सवाल [FAQ]

COVID-19 vaccination के लिए रजिस्ट्रेशन कहां करना है?

इसकी रजिस्ट्रेशन आप Co-WIN के आधिकारिक वेबसाइट https://www.cowin.gov.in/home पर जाकर कर सकते हैं.

क्या COVID-19 vaccination का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है?

हर दिन एक निश्चित संख्या में on-spot registration slots होती है जिसके कारण रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है.

COVID-19 vaccination certificate कहां से डाउनलोड करें?

आप अपना कोविड-19 टीकाकरण का सर्टिफिकेट Co-WIN portal (cowin.gov.in) से डाउनलोड कर सकते हैं.

Precaution Dose Registration 2022

भारत समेत विश्व के अन्य देश ने भी नए वेरिएंट को देखते हुए टीका तैयार कर लिया है और बहुत तेज गति से पूरे देश में टीकाकरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि यह नया टीका उसी को दिया जाएगा जिन्होंने पहले से 2 dose ले रखे हैं. इसके अलावा सबसे पहले फ्रंटलाइन वर्कर जिसमें डॉक्टर, नर्स, वार्ड बॉय का टीकाकरण किया जाएगा. इनके साथ साथ जो सीनियर सिटीजन है हमारे देश में उनके इम्यूनिटी पावर को भी बढ़ाने के लिए बूस्टर डोज दिया जाएगा.

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Booster Dose Vaccine से जुड़ी जानकारी मुहैया कराई है जो निश्चित तौर पर वैक्सीनेशन के दौरान आप की जानकारी को पूरा करेगी और आगे आप अपने और अपने परिवार के लोगों के टीकाकरण के दौरान इस जानकारी का उपयोग कर सकेंगे. हम उम्मीद करते हैं कि Precaution Dose लेने के बाद आप और आपके परिवार वाले सब सब कुशल और सुरक्षित अपने घर पर अच्छे से रहेंगे. सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करें, सोशल डिस्टेंसिंग रखें और हमेशा मास्क का उपयोग करें. बिना दोस्त और रिश्तेदारों के नजदीक गए हुए भी आप इस पोस्ट को सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचा सकते हैं.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment