BSC Full Form – BSC का पूरा नाम क्या है?

स्टूडेंट को अक्सर अपनी पढाई के दौरान कई कोर्स करने होते हैं जिसमे से एक Bsc भी है लेकिन क्या आप जानते हैं की BSC का फुल फॉर्म क्या है ( BSC Full Form)?

साइंस पढ़ने वाले छात्र 12 वीं कक्षा पास करने के बाद जब ग्रेजुएशन करनी होती है तो अगर उसे विज्ञानं में आगे पढाई करनी होती है तो वो इस कोर्स को करता है.

तो आप भी इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएँगे की इस शब्द कास हिंदी में पूरा नाम क्या है और इसका क्या अर्थ है?

BSC का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of BSC in Hindi?

BSc का फुल फॉर्म “Bachelor of Science” होता है.

इसे हिंदी में “ बैचलर ऑफ साइंस” कहते हैं. इसका अर्थ “विज्ञान स्नातक” होता है.

यह एक ग्रेजुएट एकेडमिक डिग्री होता है. वैसे तो यह साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में 3 या 4 साल का कोर्स होता है.

लेकिन प्रत्येक देश में इसकी अवधि भिन्न-भिन्न होती है. भारत में जहां यह 3 साल का कोर्स होता है वहीं अर्जेंटीना में 5 साल का कोर्स होता है.

यह दुनिया में सबसे अधिक की जाने वाली डिग्रियों में से एक डिग्री है. विद्यार्थियों द्वारा 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद साइंस के विद्यार्थियों के बीच यह एक पॉपुलर एकेडमिक डिग्री कोर्स होती है.

यह एक Bachelor of Science की डिग्री है. जिसमें साइंस के कई सब्जेक्ट प्रदान की जाती है.

भारत में Biology,Mathematics, computer Science,Information Technology,Physics, Chemistry, Social sciences,Nursing,Biotechnology ,Biochemistry,Agriculture इत्यादि जैसे और भी कई Subjects में यह डिग्री पूरा कर सकते हैं.

यह दो प्रकार का कोर्स होता है पहला BSc Hons एवं दूसरा BSc general होता है. हालांकि देखा जाए तो यह दोनों डिग्री स्नातक स्तर पर सम्मानित की जाती है.

लेकिन यह एक – दूसरे से काफी अलग होती है.Respected Theoretical और Practical skills प्रदान करने के लिए इसे डिजाइन किया गया है.

यह एक और अधिक Standard Degree है और आमतौर पर इसमें एक Specific Subject पर जोर दिया जाता है. मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद विद्यार्थी इसमें एडमिशन ले सकते हैं.

विद्यार्थी द्वारा इसमें अपनी रूचि और ज्ञान के अनुसार कोई भी स्ट्रीम चुना जा सकता है. इसमें बहुत सारी Category मिलती है. जिसमें हमारा मन हो उसी के हिसाब से इसमें एडमिशन ले सकते हैं. जैसे: –

  • Bachelor of Science in (Nursing)
  • Bachelor of Science in (Math)
  • Bachelor of Science in (Genetics)
  • Bsc. (Multimedia)
  • Bsc. (Animation)
  • Bsc. (Agriculture )
  • (Chemistry )
  • (Microbiology)
  • (Electronics )
  • (Information Technology)
  • (Food Technology ) इत्यादि.

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको जाना की BSC का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of BSC in Hindi)?

इसके अलावा आपने यह भी जाना की इस शब्द का हिंदी में पूरा नाम क्या है और इसका क्या अर्थ है.

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment