कार लोन कैसे लें?

क्या आपने भी Car लेने का प्लान बना लिया और जानना चाहते हैं की कार लोन कैसे लें? तो ये आर्टिकल आपको अच्छी तरह से गाइड करेगा.

हर किसी व्यक्ति का Car लेने का सपना होता है.

लेकिन पैसे नहीं होने की वजह से यह सपना अधूरा रह जाता है. गाड़ी होने से ना सिर्फ आप अपने जीवन को आरामदायक बना पाते हैं बल्कि कई बड़ी बड़ी मुश्किलों को भी कम कर सकते हैं.

कई बार गाडी की वजह से घर के कई काम आसानी से निकल जाते हैं. उसके अलावा फैमिली के साथ घूमने और कहीं बाहर जाने के लिए भी Car का सफर काफी बेहतरीन रहता है.

कार खरीदने के लिए पहले पैसा एक साथ देकर इसे खरीदनी पड़ती थी.

लेकिन अब लोन के द्वारा खरीदने की सुविधा उपलब्ध हो गई है. जिसके पश्चात वाहन खरीदना काफी आसान हो गया है.

लोग अब लोन लेकर नई वाहन खरीद ले रहे हैं.

नई गाड़ी लेने के लिए कुछ राशि डिपाजिट के तौर पर जमा करवा कर बाकी पैसों की आसान किस्तों में गाड़ी उठाई जा सकती है.

किसी भी फाइनेंस कंपनी द्वारा लोन आसान मासिक किस्तों में उपलब्ध करवाई जा रही है.

जिसे आप आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. इससे ना तो आपके पैसों की कमी आती है और ना आपका सपना अधूरा रहता है.

कार लोन क्या है – What is car Loan in hindi?

खुद के लिए वाहन खरीदने के लिए क़र्ज़ के रूप में ली जाने वाली राशि को Car लोन कहते है.

कार लोन लेने का मकसद लोगों को नई गाड़ी खरीदने में आसानी हो इसीलिए यह सुविधा सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई है.

यह सुविधा सभी फाइनेंस कंपनियां अब ग्राहकों को दे रही है. ऋण देने वाली कंपनियां नयी और सेकंड हैंड दोनों प्रकार की Car को लोन पर उपलब्ध करवा रही है.

नई और सेकंड हैंड दोनों प्रकार की गाड़ी को फाइनेंस के तौर पर लेने पर अलग-अलग ब्याज दर लागू होती है.

नई कार पर 9.25 से 13.75 प्रतिशत ब्याज राशि लगाई जाती है.

जबकि पुरानी कार पर नयी की तुलना में ब्याज राशि ज्यादा लगाई जाती है. पुरानी कार की ब्याज राशि 12.50 से 17.50 के बीच लगाई जाती है.

कार लोन लेने के लिए जरूरी मापदंड

जब कोई भी व्यक्ति लोन लेकर नई कार खरीदना चाहता है तो फाइनेंस कंपनी द्वारा कई मापदंड रखे जाते हैं.

उन मापदंड को पूरा करने वाला व्यक्ति ही Car लोन प्राप्त कर सकता है. अन्यथा हर कोई व्यक्ति को क़र्ज़ प्राप्त नहीं होता है.

हालांकि बाइक लोन लगभग हर कोई व्यक्ति प्राप्त कर सकता है लेकिन एक वाहन खरीदने के लिए काफी बड़ी राशि होती है और इसी वजह से जरूरी मापदंड को पूरा करने वाले व्यक्ति को ही लोन प्रदान किया जाता है.

  • कार लोन के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम 21 वर्ष की आयु होना जरूरी है.
  • फाइनेंस के तौर पर गाड़ी खरीदने के लिए आवेदन कर्ता की न्यूनतम सैलरी फाइनेंस कंपनी के नियम व शर्तों के आधार पर उचित हो.
  • वाहन लेने वाले व्यक्ति का रेजीडेंसी एड्रेस फाइनेंस कंपनी से अधिकतम 50 किलोमीटर की दूरी तक होना जरूरी है. इससे अधिक दूरी वाले व्यक्ति को उस फाइनेंस कंपनी द्वारा लोन नहीं दिया जाएगा.
  • फाइनेंस कंपनी द्वारा आवेदन कर्ता की नौकरी के भी कई प्रकार होते हैं.
  • नौकरी के प्रकार भी नियम व शर्तों के अनुकूल होने जरूरी है.
  • उन प्रकार की नौकरी अगर आवेदन कर्ता कर रहा है। तो उसे लोन प्राप्त किया जा सकता है.

कार लोन के दौरान गिरवी रखने वाली चीजें

जो कंपनी ऋण देती है वह कंपनी अपने पास कुछ गिरवी भी रखती है.

उस गिरवी दस्तावेज के आधार पर ही कंपनी आवेदन कर्ता द्वारा ऋण ना चुकाने पर मुकदमा कर सकते हैं या संपत्ति जब्त कर सकते हैं.

हालांकि ज्यादातर कंपनियों के पास गिरवी क़ागज़ात के तौर पर फाइनेंस सर्टिफिकेट ही रहता है.

उसी आधार पर आवेदनकर्ता द्वारा मासिक तौर पर क़िस्त नहीं चुकाए जाने के पश्चात Car को उठाकर ले जाने का अधिकार होता है और साथ ही कोर्ट में मुकदमा भी दर्ज हो सकता है.

जब आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते हैं तो आपको कई प्रकार के नियम व शर्तों की अनुमति देनी होती है.

उन्हीं नियम व शर्तों को सबूत मानते हुए कार फाइनेंस कंपनी द्वारा ऋण राशि ना चुकाने पर कार जब्त कर ली जाती है.

फाइनेंस कंपनी जिन फाइनेंस सर्टिफिकेट को अपने पास रखते हैं उसका नाम एनओसी है.

यह एनओसी आवेदन कर्ता को तभी प्राप्त होती है जब आवेदन कर्ता उस Car की सभी किस्तें सफलतापूर्वक भर देता है और फाइनेंस कंपनी को पूरा लोन चुका देता है.

उसके पश्चात ही फाइनेंस कंपनी आवेदन कर्ता को एनओसी देती है. एनओसी कार लोन सफलतापूर्वक भरने का एक प्रमाण पत्र है.

कार लोन लेते वक्त ध्यान रखने योग्य बातें

  • कार लोन लेते समय कई प्रकार की बातें को ध्यान में रखना जरूरी होता है अन्यथा कई प्रकार से आपको कार लोन में भी नुकसान हो सकता है.
  • अधिकतर बैंक Car पर आसानी से लोन दे देते हैं लेकिन लोन लेने से पहले जिस बैंक से आपको ये मिल रहा है उसकी नियम व शर्तों को पढ़ ले.
  • आवेदन करने से पहले आपको इस बात पर भी मुख्य तौर पर जिक्र करना होगा की जिस बैंक से आप फाइनेंस करा रहे हैं. उसके अलावा जो बैंक है वो क्या ऑफर दे रहे हैं.
  • सभी बैंक Car के आधार पर अलग-अलग लोन राशि उपलब्ध करवाते हैं और अलग-अलग बैंकों द्वारा अलग-अलग ब्याज दर भी वसूली जाती है. इसलिए सही ब्याज दर और ज्यादा लोन देने वाले बैंक से आप लोन ले सकते हैं.

कार लोन के लिए जरूरी दस्तावेज़

कार लोन लेने के लिए कई प्रकार के दस्तावेज आवेदनकर्ता से मांगे जाते हैं.

उन दस्तावेज के आधार पर ही Car लोन फाइनेंस टीम द्वारा अप्रूव किया जाता है और आपको लोन दी जाती है.

लोन पर कार लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ जरूरी है:

जब आप किसी भी प्रकार के लोन को प्राप्त करने के लिए किसी बैंक जाते है तो वहां आपकी पहचान के लिए बैंक आपके कुछ जरूरी दस्तावेजो को जरूर मांगती है.

ठीक वैसे ही यहां आपको कुछ जरूरी दस्तावेज देना अनिवार्य है.

इस लोन के लिए आपके पास कौन से कौन जरुरी दस्तावेज होने चाहिये उसकी लिस्ट आप यहां देख सकते है:

पहचान का प्रूफ

पहचान पत्र के तौर पर कोई एक प्रूफ अनिवार्य हैं। जो आवेदन कर्ता की पहचान का प्रमाण है.

जैसे:- पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर कार्ड इत्यादि.

एड्रेस प्रूफ

आवेदन कर्ता के एड्रेस को प्रमाणित करने वाले कुछ दस्तावेज़ जरूरी होते हैं।।

जैसे:- आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि।

पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

इसके अलावा आवेदन कर्ता के नवीनतम तीन पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ भी देने होते हैं.

ऐज प्रूफ

आवेदन कर्ता की उम्र का प्रमाण पत्र भी मांगा जाता है.

सैलरी स्लिप

आवेदन कर्ता के सैलरी को सत्यापित करने के लिए पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप या पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट देकर व्यक्ति अपने सैलरी को सत्यापित करवा सकता है.

इसके अलावा व्यक्ति आय कर रिटर्न फाइल को भी सैलरी के सत्यापन के तौर पर दे सकता है.

इसके अलावा आपको एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होता है.

उस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपनी पूरी जानकारी भर कर उसे सत्यापित करना होता है.

सत्यापित करने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर करीब दो से तीन जगह पर आपके हस्ताक्षर होते हैं.

साथ ही एक साक्षी के भी हस्ताक्षर करवाए जाते हैं और आपके कुछ बैंक के दस्तावेज लिए जाते है जिसमें आपके 2 खाली चेक और बैंक पासबुक की फोटो कॉपी ली जाती है.

कार लोन लेने की प्रक्रिया

कार लोन मुख्य तौर पर फाइनेंस कंपनियों द्वारा उपलब्ध कराया जाता है.

हर प्रकार के Car शोरूम में फाइनेंस सुविधा उपलब्ध है और आज के समय में नज़दीक किसी भी फाइनेंस कंपनी में जाकर आप कार लोन ले सकते हैं.

वाहन पर लेने के लिए आप अपना क्रेडिट खुद ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. लेकिन लोन ऑनलाइन नहीं ले सकते हैं.

इसके के लिए आपको ऑफलाइन फाइनेंस कंपनी अभिकर्ता या फाइनेंस कंपनी के ब्रांच ऑफिसर के साथ संपर्क करके ही लेना होगा.

ऋण लेने के लिए आपको एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरवाया जाता है.

उसके साथ आपके सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज और अपने पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लगाकर उस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ऑनलाइन फाइनेंस तभी करता या फाइनेंस ब्रांच ऑफिसर द्वारा अपलोड किया जाता है.

उसके पश्चात आपका लोन अप्रूव होता है तो आपको लोन के माध्यम से Car उपलब्ध करा दी जाती है.

कार पर लोन लेने की ऋण राशि

ऋण की राशि आवेदन कर्ता के उम्र तथा सैलेरी पर निर्भर करते हैं.

इस के लिए आपको कितना लोन मिल सकता है यह क़र्ज़ देने वाली कंपनी पर निर्भर करता है.

आपकी आमदनी और आपकी उम्र के हिसाब से भी ऋण की राशि को तय किया जाता है.

ऋण देने वाली कंपनी आपके आमदनी पर नजर रखते हुए आपको क़र्ज़ प्रदान करती है जिसके जरिये आपके सालाना कमाई का 6 गुना तक अधिकतम लोन आपको मिल सकता है.

कई कंपनियां 80 से 90 फ़ीसदी तक ही फाइनेंस करती है लेकिन आज के समय में कुछ कंपनियां ऐसी भी है जो 100% तक फाइनेंस करके दे रही है.

मतलब यह है कि फाइनेंस की सुविधा देने वाली कंपनियां प्रोसेसिंग फीस और फाइल चार्ज के अलावा गाड़ी की ऑन रोड प्राइस का पूरा- पूरा लोन प्रदान कर रही है.

ऑन रोड प्राइस के अलावा कार खरीदने वाले को रजिस्ट्रेशन चार्ज, इंश्योरेंस, रोड टैक्स और अन्य खर्च के पैसे फाइनेंस कंपनी को देने होते हैं.

कार लोन की ब्याज दर

कार खरीदने के पश्चात लोन देने वाली कंपनी उस लोन राशि पर एक निश्चित ब्याज दर भी वसूल लेती है.

जिनको आप प्रत्येक मासिक किस्त के साथ चुकाते हैं. इसकी राशि पर कर्ज देने वाली कंपनियां ऑन रोड प्राइस के अलावा अन्य कुछ चार्ज भी वसूलते हैं.

ब्याज रेट को भी फिक्स करती है. उसके पश्चात आपको मासिक तौर पर किस्त के रूप में कार पर लिए गए ऋण राशि को चुकाना होता है.

साधारण तौर पर नई वाहन खरीदने के दौरान इस पर लगाई गई ब्याज दर 9.25% से 13.75% है.

यहां ब्याज दर अलग-अलग कंपनियों में अलग-अलग हो सकते हैं क्योंकि कर्ज देने वाली कुछ कंपनियां महिलाओं को मुख्य तौर से ब्याज दर में काफी छूट भी देती है.

कार लोन का पैसा कैसे अदा करें?

ऋण लेते वक्त आपको इस की अवधि को भी निश्चित तौर पर चुना होता है और उस अवधि के दौरान ही आपको ऋण राशि पूरी तरह से चुकानी होती है.

जब आप ऋण लेते हैं तो आपको मासिक क़िस्त के तौर पर प्रीमियम के रूप में पैसा देना होता है.

आप न्यूनतम 1 वर्ष से 7 साल तक का कार लोन प्राप्त कर सकते हैं. आप अपनी सुविधा के हिसाब से समय को रजिस्ट्रेशन फॉर्म के दौरान चुन सकते हैं.

निश्चित समय चुनने के पश्चात आपका जो भी मासिक प्रीमियम होता है वह आपके बैंक खाते से काट लिया जाता है.

बैंक खाते से फाइनेंस कंपनी पहले से ही आपके बैंक के कुछ दस्तावेज ले लेती है. उसी तौर पर मासिक प्रीमियम आपके बैंक खाते से काटा जाता है.

निष्कर्ष

हर व्यक्ति का सपना होता है कि वह अच्छा पैसा कमा अपनी शौकों को पूरा कर सके जैसे कि अपने लिए एक अच्छा सा घर बना सके और अपनी खुद की कार ले सके यह सिर्फ एक सपना नही बल्कि आज हर किसी का सपना होता है.

लेकिन दोस्तों एक परिवार के खर्च के साथ साथ आमदनी में गाड़ी लेने के लिए पैसा जमा कर पाना काफी मुश्किल होता है.

क्योकि कार के लिए अधिक धन राशि के आवश्यकता होती है जो कि आम नागरिक के पास होना मुश्किल होती है.

लेकिन अब ऐसे लोगो के लिए जो गाड़ी लेना चाहते है लेकिन पैसे की कमी के कारण नही खरीद पा रहे है उनके लिए बैंक की तरफ से लोन की चलाई जा रही सुविधा काफी अच्छी स्कीम है.

जिसके बारे में आज हमने इस लेख के माध्यम से विस्तार से जाना और बताया की कार लोन कैसे लें?

आशा करता हूँ कि आपको दी गयी जानकारी समझ आ गयी होगी और आपके लिए जरुरी रही होगी.

अगर आपको हमारे आज के इस आर्टिकल में कुछ समझ नही आया हो या फिर इस लोन से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके बात कर सकते है.

अपने सवाल को हमसे पूछ सकते है हम जल्द आपके साथ जुड़कर आपकी पूरी सहायता करेंगे.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment