CISF Full Form – CISF का पूरा नाम क्या है?

देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारे सुरक्षा बालों पर होती है और हमारे देश में कई सुरक्षा बालों के विभाग हैं.

आज की इस आर्टिकल में हम आपको इन्ही में से एक की जानकारी देंगे और बताएँगे की CISF का फुल फॉर्म क्या है (CISF Full Form).

इसके अलावा यहाँ यर भी बताएँगे की इसका हिंदी में पूरा नाम क्या है एवं इसका अर्थ क्या है.

CISF का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of CISF in Hindi?

CISF का फुल फॉर्म Central Industrial Security Force है.

इसे हिंदी में सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फाॅर्स कहते हैं जिसका अर्थ है केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल.

यह एक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है जो भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन काम करता है.

आपको ये भी पता होना चाहिए की यह दुनिया का सबसे बड़ा औद्योगिक सुरक्षा बल है. इस के अंतर्गत 132 बटालियन में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या लगभग 170,000 हैं.

श्री ओपी सिंह इस विभाग के डायरेक्टर के रूप में सितंबर 2016 तक इस के महानिदेशक बनाये गए.

इस विभाग की स्थापना भारतीय संसद के एक अधिनियम के तहत की गई थी.

इस विभाग का प्राथमिक उद्देश्य औद्योगिक इकाइयों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों जैसे कि बिजली संयंत्र, परमाणु ऊर्जा संयंत्र और मुद्रा नोट प्रेस को सुरक्षा प्रदान करना होता है. इसके अलावा यह दूसरे कई प्रकार के निजी और सरकारी संगठनों को परामर्श सेवाएं भी प्रदान करता है.

इसके कंसल्टेंसी विंग में कई फेमस और पॉपुलर कस्टमर हैं जैसे टिस्को, आईबी, थर्मल पावर प्लांट, उड़ीसा माइनिंग कंपनी और एनबीआरआई.

निष्कर्ष

हमारे देश में सुरक्षा मालों के लिए विभिन्न डिपार्टमेंट का गठन किया गया है. इन्ही में से एक विभाग के बारे में जानकारी हमने यहाँ शेयर की है.

आपने यहाँ जाना की CISF का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of CISF in Hindi) यहाँ आपने ये भी जाना की इस शब्द का हिंदी में पूरा नाम क्या है.

अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment