CODM Redeem Code Today [current_date] | COD Redeem Code

CODM Redeem Code Today [current_date]: CODM Redeem Code को कैसे रिदम करें और जाने इससे क्या- क्या लाभ मिलेगा आपको, इसके साथ ही जाने इसे पाने के तरीके। 

आजकल हर वीडियो गेम में रिदम कोड प्लेयर्स को अपने ऐप की ओर आकर्षित करने के लिए दिया जा रहा है। अब चाहे PUBG हो या BGMI या फिर CODM (Call Of Duty Mobile). लोगों के सर चढकर भी इसका क्रेज बोल रहा है, आज के समय में यह गेम यंगस्टर के बीच पॉपुलर हो चुका है। इस गेम को वर्ल्ड वॉर 2 के ऊपर बनाया गया है, जिसे खेलना और मजेदार लगता है। वही रिदम कोड की मदद से आप काफी रिवार्ड्स भी पा सकते है। आज के आर्टिकल के माध्यम से हम आपको यही बताएँगे कि कैसे आप रिदम कोड का इस्तेमाल कर सकते है और इससे जुड़ी ढेर सारी जानकारियां। 

COD Mobile redeem codes details

NameCODM Redeem Code
Name of the GameCall of Duty
DevelopersTiMi Studio Group
PlatformAndroid, iOS
CODM Redeem CodesActive
COD Mobile Redeem Code Date[current_date]
Oficial Websitehttps://www.callofduty.com/

CODM Redeem Codes Today [current_date]

CODM एक वीडियो गेम है जिसका फुल फॉर्म Call On Duty मोबाइल है। इस गेम को अक्टुबर 2019 में रिलीज किया गया था, और यह अब तक का सबसे बड़ा गेम माना जाता है। इस गेम को आप दो तरीके से खेल सकते है, पहला है रैंक मैच और दूसरा है अनरैंक मैच। इसके साथ ही दो तरह के गेम करंसी भी है, ‘Credit’, जो आपको गेम में खेलने के दौरान मिलता है और दूसरा है ‘COD Point’, जिसे आप रियल मनी से खरीद सकते है। 

अब बात आती है इसे खेलने की, इस गेम को आप दो मोड में खेल सकते है, Multiplayer, और Battle Royale. Multiplayer में टीम बना कर गेम खेला जाता है, इसमें आपको मैप मिलेंगे, और एक स्पेशल हथियार “scoresteaks ” भी मिलता है यह वही हासिल कर सकता है जो इस मोड में बनाए गए लिमिट को क्रॉस कर सके। इसके अलावा कई अन्य फीचर्स भी इसमें मौजूद होते है, यह गेम कुछ दिनों, महीनों या फिर पूरे गेम सीजन तक रहते है। 

अगला मोड है Battle Royale, इसमें एक साथ 100 प्लेयर्स खेल सकते है। इसे आप अकेले, दो लोगों का टीम बनाकर या फिर चार लोग एक साथ टीम में खेल सकते है। फिर एक बार जब आप इसमें महारत हासिल कर लेते है, तब 100 लोग इस अनोखी दुनिया में एक साथ लड़ सकते है। शुरूआत में प्लेयर्स को बस चाकू दी जाती है, इसके बाद जैसे जैसे वो मैप में बढ़ते है वैसे वैसे हथियार, गाड़ी और अन्य आइटम अपने दुश्मन को मार कर लेते है। इस मोड में सेफ जोन भी बनाया गया है, ताकि ज्यादा देर बाहर रह कर जान ना देनी पड़ी। अंत में जो टीम किसी राउंड में बच जाता है, वही विनर होता है। 

इनके अलावा एक और मोड हुआ करता था, ” Zombies”, इस ऑप्शन को नवंबर 2019 में जोड़ा गया था। इसके तो नाम से ही साफ पता चल रहा है कि इसमें आपको zombies के खिलाफ खेलना पड़ता है। आप इसे नोर्मल लेवल या फिर heroic लेवल पर खेल सकते है। हालांकि, बाद में कंपनी ने इस मोड को हटा दिया क्यूँकि इसे टारगेट से कम लोग खेलना पसंद करते थे। ये मोड एंडलेस होता था, दिन के समय प्लेयर्स को अपने हथियार और बचने के सामान जुटाने होते थे उसके बाद रात में लड़ाई शुरू होती थी। 

CODM को कैसे इनस्टॉल करें? 

यह गेम भी आपको आसानी से सीधे प्ले स्टोर में नहीं मिलने वाला है, इसे डाउनलोड करने के लिए थर्ड पार्टी वेबसाइट का सहारा लेना होगा। पर एक बात का अच्छे से ध्यान रखे कि वो साइट भरोसेमन्द हो अन्यथा आपको कहीं नुकसान ना उठाना पड़े। आइये जानते है कि कैसे मोबाइल पर CODM को डाउनलोड करें:- 

  • सबसे पहले “Call On Duty: Mobile” APK और OBB फाइल को डाउनलोड करें। इसे आपको किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से इनस्टॉल करना होगा। 
  • अपने फाइल मैनेजर ऐप में इंटरनल स्टोरेज पर जाना होगा, वहां से एंड्राइड में और फिर OBB. OBB एक एडिशनल ऐप रिसॉर्स है जो APK फाइल में मौजूद नहीं होता है। 
  • अब OBB फोल्डर में एक नया फोल्डर क्रिएट करना होगा, जिसका नाम, ” com.activision.callofduty.shooter” रखे। 
  • अब Call Of Duty के OBB फाइल को डाउनलोड में ढूंढे, इसे आपको नए फोल्डर में मूव करना होगा, जिसका नाम ” 199.com.activision.callofduty.shooter.obb” होना चाहिए। 
  • अब जब OBB फाइल सेट हो जाए, उसके बाद APK फाइल को इनस्टॉल करें। कभी कभी ऐसा होता है कि कुछ प्लेयर्स इसे अपने फोन में ओपन नहीं कर पाते है। इसके लिए एक सिंपल सा काम करना होगा, फाइल मैनेजर में जाए, वहां पर डाउनलोड फाइल में जाए। उसके बाद फाइल को इनस्टॉल करें, ” com.activision.callofduty.shooter.199.apk” नाम होना चाहिए। 
  • अब आपका गेम इनस्टॉल हो जाएगा, इसके बाद आपको सारी परमिशन देनी होगी। आपको sign up करना होगा, और तब तक करते रहे जब तक कि आप मैन गेम तक ना चलें जाए, फिर आसानी से CODM खेल सकते है। 

वही अगर आप इस गेम को लैपटॉप पर खेलना चाहते है, तो वहां भी आराम से इसे डाउनलोड कर सकते है। जानते है क्या है वो सिंपल सा स्टेप, जिससे आप अपने लैपटॉप पर भी इसका लुफ्त उठा सके। 

  • ऑफिसियल गेमलूप वेबसाइट से emulator डाउनलोड और इनस्टॉल करें। 
  • जब Emulator इनस्टॉल हो जाए, इसे ओपन करें और गेम सेंटर पर जाए। वहां जाकर COD Mobile सर्च करें। 
  • अब इसे डाउनलोड और इनस्टॉल कर ले, इसके बाद आपका गेम आपके लैपटॉप में हाजिर। 

COD Mobile Redeem Code क्या होता है? 

इसे आप पैसों की तरह देख सकते है, जिससे गेम में स्थित आइटम को खरीदा जा सके। इससे प्लेयर्स अपने हथियार के स्किन को बदल सकते है या चाहे तो पूरे हथियार का भी परिवर्तन किया जा सकता है। जब भी कोई प्लेयर गेम को जीतता है, उन्हें कॉइन इन गेम मिलता है। इस कॉइन को खरीदने के लिए आपको रियल मनी देनी पड़ती है। इन्हीं से बचने के लिए COD Redeem Code आपकी मदद कर सकता है। आपको मुफ्त में ही ये सारे कॉइन कोड से मिल जाएगा। आपको ये फ्री कोड हर दिन में एक बार ही मिलेगा, वो भी तब जब आप कोई लेवल कोर्स करते है या अधिक पॉइंट बनाते है। 

CODM Redeem Code कैसे उपयोग करें?

अब आपको रिदम कोड का फायदा तो मालूम हो ही गया है, तो अब इसे इस्तेमाल या निकालने की भी प्रक्रिया जान ले। नीचे लिखें स्टेप की मदद से आप रिदम करना सीख जाएँगे। 

  • सबसे पहले अपने फोन में CODM को ओपन करें, और वहां अपने प्रोफाइल को खोले। 
  • अब आपको UID दिखेगा जो प्लेयर प्रोफाइल में टॉप लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद होगा, उसे कॉपी करें ले। 
  • अब CODM redemption center को किसी भी browser से खोले। 
  • वहां आपको अपना UID इंटर करना होगा जिसे आपने अभी ही कॉपी किया था, इसके साथ ही आपको रिदम कोड को भी डालना होगा। 
  • अब अंत में Captcha कोड भी डालना है ताकि इससे पता चलें आप ह्यूमन ही है। 
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक कर दे। 
  • ऊपर की प्रक्रिया पूरी करने के बाद, एक बार फिर से CODM को ओपन करें और वहां के इन गेम मेलबॉक्स को चेक करें। 
  • वहां आपको अपना रिवार्ड दिखेगा, उसे आप यूज़ कर सकते है। 

Redeem Code से जुड़ी अहम बातें:- 

आप ऐसा बिल्कुल ना सोचे कि एक बार कोड मिल गया तो मानो आप इसे जब चाहे यूज़ कर सकते है। आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा ताकि इन फ्री कोड का उपयोग आप कर सके। 

  • CODM कोड सिर्फ मोबाइल वर्जन पर ही वैलिड होता है। 
  • हर रिदम कोड का एक्सपायर डेट होता है, इसलिये यह किसी भी समय इनवैलिड हो सकता है। 
  • रिदम कोड फ्री में मिलता है और इससे मिलने वाले रिवार्ड्स भी फ्री होते है। 
  • हर प्लेयर को अपना UID पता होना चाहिए, ताकि आप कोड को रिदम कर सके। इस UID को आप अपने प्रोफाइल से निकाल सकते है। 

ऊपर लिखें बातों को ध्यान में रखे ताकि आप कोई भी कार्ड को यूँ ही खाली ना जाने दे। 

CODM Redeem Code पाने के तरीके:- 

CODM हर दिन अपने प्लेयर्स के लिए रिदम कोड रिलीज करते है, ताकि उनके खिलाडी खेल से जुड़े रहे। इस गेम के डेवलपर खास इवेंट पर भी रिलीज करते है, जैसे- मील स्टोन, फेस्टिवल, और अन्य इन गेम इवेंट। आप इस ऐप के अलावा सोशल मीडिया साइट से भी कोड फ्री में प्राप्त कर सकते है। कई अन्य साइट भी है जहां आपको रिदम कोड आसानी से मिल सकते है और Reddit, Discord से भी मदद मिलेगी। बस आपको इन सब पर नज़र रखनी होगी अन्यथा जो पहले आएगा, वो कब्जा कर जाएगा। 

दूसरा तरीका भी है गेम में मौजूद कॉइन को पाने का, यदि आप फ्री कोड ना पाने से अपसेट हो रहे है तो अन्य ऐप की सहायता से फ्री में पैसे कमा कर इन्हें पा सकते है। किसी ऐप में आपको गेम खेलने होंगे तो किसी में वीडियो देखना होगा, इनसे आप रियल वर्ल्ड मनी जीत सकते है और फिर उनसे इन- बिल्ड कॉइन निकाल सकते है। 

COD Mobile Redeem Code Today [FAQ]

रिडीम कोड को कितनी बार इस्तेमाल किया जा सकता है?

एक रिडीम कोड सिर्फ एक बार इस्तेमाल होता है.

क्या CODM Redeem Code हर दिन रिलीज किए जाते हैं?

जी हां कोड एम के रिडीम कोड हर दिन नई रिलीज किए जाते हैं.

क्या यह रिडीम कोड सच में काम करते हैं?

जी बिल्कुल यह रिडीम कोड काम करते हैं.

CODM Redeem Code को रिडीम करने पर क्या प्राप्त होता है?

इनके इस्तेमाल से आपको वेपन स्किन और आउटपुट इत्यादि प्राप्त होते हैं.

CODM Redeem Code Today [Video]

CODM Redeem Code Today

अब वक़्त हो चुका है आपसे विदा लेने का, उम्मीद करते है आपको आज का आर्टिकल पसंद आया होगा। आज हमने आपको बताया कि CODM Redeem Code Today [current_date] का इस्तेमाल करके प्रकार अच्छे रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं और ये भी जानकारी दी की इन कोड को इस्तेमाल करने का तरीका क्या है और उसे आप कैसे रिडीम कर सकते है। आपको हमने सारे स्टेप के बारे में विस्तार से बताया है, और साथ ही में यह भी कि किस तरह आप इन्हें अन्य जगह से भी प्राप्त कर सकते है। 

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment