PHP Full Form – PHP का पूरा नाम क्या है?

इंटरनेट के इस्तेमाल करते हुए आप कई वेबसाइट को प्रतिदिन खोलते होंगे लेकिन क्या आपने ये जानने की कोशिश की है PHP का फुल फॉर्म क्या है(PHP Full Form).

अगर आप नहीं जानते की इस शब्द का हिंदी में पूरा नाम क्या है और इसका अर्थ क्या है तो इस इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें.

आज एक आम आदमी जिसे कोडन की नॉलेज नहीं है वो भी वेबसाइट बना सकता है इसकी सबसे बड़ी वजह ये है इसी भाषा में बनायीं गयी वर्डप्रेस एक प्लेटफार्म है जो मदद करता है.

तो चलिए अब जान लेते हैं की इस शब्द का पूरा नाम क्या है.

PHP का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of PHP in Hindi?

PHP का फुल फॉर्म “Hypertext Preprocessor” होता है.

इसे हिंदी में “हाइपर टेक्स्ट प्रे प्रोसेसर” कहते हैं. इसका अर्थ “हाइपरटेक्स्ट पूर्वप्रक्रमक” होता है.

यह एक व्यापक रूप से उपयोग की जाने वाली, ओपन सोर्स स्क्रिप्टिंग भाषा है.

इस स्क्रिप्ट को सर्वर पर एक्सेक्यूट किया जाता है और यह डाउनलोड और उपयोग करने के लिए ओपन है.

यह आमतौर पर एक HTML-एम्बेडेड, सर्वर-साइड स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज है जिसे वेब विकास के लिए डिज़ाइन किया गया है.

इसका उपयोग सामान्य प्रयोजन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के रूप में भी किया जाता है. यह 1994 में रासमस लेरडॉर्फ द्वारा बनाया गया था और 1995 में इसे रिलीज़ किया गया था.

इसके ज्यादातर सिंटैक्स को C, C ++ और Java से लिया गया है.

अगर आप नहीं जानते हैं की आसानी से एक प्रोफेशनल वेबसाइट कैसे बनाये तो हमारे लिखे हुए पोस्ट वेबसाइट कैसे बनाये एक बार जरूर पढ़ें.

इस के कोड केवल HTML कोड के साथ मिक्सअप होते हैं और अलग अलग वेब फ्रेमवर्क के साथ भी काम करता है.

इसकी स्क्रिप्ट सर्वर पर एक्सीक्यूट की जाती है.

यह कोड एक PHP interpreter द्वारा एक्सीक्यूट किया जाता है. इसका मुख्य लक्ष्य वेब डेवलपर को गतिशील dynamically generated pages को जल्दी से बनाने में मदद करता है.

एक PHP फ़ाइल में .php, .php3, या .phtml की फ़ाइल एक्सटेंशन के साथ पाठ, HTML टैग और स्क्रिप्ट होते हैं.

इसके द्वारा आप एक लॉगिन पेज बना सकते हैं. एक फ़ॉर्म डिज़ाइन कर सकते हैं. यहाँ तक की आप एक डिस्कशन फ़ोरम भी बना सकते हैं.

इसके साथ ही डायनामिक और स्टैटिक वेबसाइट बना सकते हैं.

PHP की विशेषताएं

1. मुफ्त प्रोग्रामिंग लैंग्वेज:

यह एक open source प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसका इस्तेमाल बिलकुल मुफ्त में किया जा सकता हैं. इसके अलावा आप इसकी मदद से देसाइन किये गए वेबसाइट को सेल्ल कर सकते हैं.

2. स्वतंत्र प्लेटफार्म:

यह एक स्वतंत्र प्लेटफार्म है जिसका इस्तेमाल आप लगभग हर ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ किया जा सकता है.

3. सभी सर्वर के साथ कम्पैटिबल:

यह एक ऐसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जो सभी सर्वर के साथ काम करती है.

4. सुरक्षित:

इसमें सुरक्षा के लेयर हैं और आप इसकी मदद से ऑनलाइन अटैक से आसानी से बच सकते हैं.

5. सीखना आसान:

इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को आप बेहद आसानी से सिख सकते हैं. इसके सिंटेक्स भी आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके कोड C, C++ पर आधारित होता है जिसे HTML के साथ एम्बेड कर सकते हैं.

6. काम करने में फ़ास्ट

यह और दूसरे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज से जाफी तेज़ काम करता है तभी तो आज के समय से लगभग सभी वेबसाइट इसी लैंग्वेज पर तैयार किये जाते हैं. जैसे asp and jsp.

7. Case Sensitive

इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की एक और ख़ास बात ये है की यह variable declaration के साथ केस सेंसिटिव है.

इसमें सभी कीवर्ड जैसे if, else, while, echo, etc., classes, functions, और user-defined functions ये सभी case-sensitive नहीं होते हैं.

निष्कर्ष

समय बीतने के साथ ही ऑनलाइन इस्तेमाल होने वाले प्लेटफार्म में भी काफी बदलाव देख जा सकता हैं.पहले सभी वेबसाइट कोडन से बनती थी जिसम HTML का प्रयोग किया जाता था.

लेकिन PHP के आने के बाद से इसमें काफी सुधर देखा गया जो की HTML के साथ embed कर के प्रयोग किया जाता है.

हम उम्मीद करते हैं की आपको समझ में आ होगा की PHP का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of PHP in Hindi)?

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment