CVV Full Form – CVV का पूरा नाम क्या है?

क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए पिन की जरुरत पड़ती है ताकि इसे सुरक्षा प्रदान की जा सके. इसके साथ साथ एक और सिक्योर कोड का इस्तेमाल किया जाता है जिसे CVV कहते हैं.

लेकिन कम ही लोगों को मालूम होता है की CVV का फुल फॉर्म क्या है(CVV Full Form)?

अगर आप जानना चाहते हैं की इस शब्द का हिंदी में पूरा नाम क्या है एवं इसका क्या अर्थ होता है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें.

पैसों को ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए एवं ATM निकालने की सुविधा इसीलिए दी जाती है की लोगों को आसानी हो और सुरक्षा प्रदान की जा सके.

लेकिन कोई अगर कार्ड के नंबर का दुरूपयोग न कर सके इसके लिए कई प्रकार की सिक्योरिटी दी जाती है. जिसमे से एक के बारे में हम यहाँ बात करने वाले हैं.

CVV का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of CVV in Hindi?

CVV का फुल फॉर्म Card Verification Value है.

इसे हिंदी में कार्ड वेरिफिकेशन वैल्यू भी कहते हैं जिसका अर्थ है कार्ड वेरीफाई करने वाली वैल्यू.

यह हर प्रकार के बैंकों द्वारा क्रेडिट, डेबिट और एटीएम कार्ड में दी जाने वाली सुरक्षा का एक प्रकार है.

इसके लोकेशन की बात करे तो यह तीन अंकों की संख्या है जो हर क्रेडिट / डेबिट कार्ड के पीछे की तरफ हस्ताक्षर की पट्टी के दाईं ओर छपा हुआ होता है.

यह एक प्रकार का सुरक्षा कवच है जिसका काम ऑनलाइन लेनदेन के दौरान मालिक की पहचान स्थापित करना और धोखाधड़ी के जोखिम को कम करना है.

इसे कार्ड वेरीफाई करने वाला कोड (CVC) या कार्ड सुरक्षा कोड (CSC) का नाम भी दिया गया है.

अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड्स (AMEX) पर, यह आमतौर पर कार्ड के सामने चार अंकों की संख्या होती है.

यह बैंक कार्ड नंबर के जैसा प्रिंट किया हुआ नहीं होता है. किसी भी रशीद में इसे प्रिंट नहीं किया जाता है क्योंकि कार्डधारक के अलावा किसी को इस संख्या को रखने का अधिकार नहीं होता है.

यह नंबर आईडी व्यक्तिगत पहचान संख्या (पिन) से अलग होता है.

अगर कोई आपसे आपका सीवीवी नंबर मांगता है तो ऐसी स्थिति में कभी भी उसे दूसरों के साथ शेयर न करें या कहीं भी ऑनलाइन फॉर्म में अपना पिन कभी न भरें.

आप अपने पिन या सुरक्षित कोड का उपयोग करते हैं जैसे मॉल में सामान खरीदना या होटलों में बिल का भुगतान करना हो तो इसे आप खुद ही वहां पर एंटर कर सकते हैं.

इस नंबर की जरुरत तब भी होती है जब आप ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं और जब आप अपना कार्ड नहीं दिखा सकते हैं.

निष्कर्ष

ऑनलाइन अपनी सुरक्षा करने की जिम्मेदारी आपकी खुद की होती है.

अपने पैसों की सुरक्षा पूरी तरह से आपके हाथों में हैं. कभी भी कोई जानकारी किसी के साथ शेयर न करे. जिससे आप सुरक्षित रह सकते हैं.

इसीलिए आज के इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बताया की CVV का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of CVV in Hindi)?

अगर आपको उपयोगी लगी हो तो इसे दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

1 thought on “CVV Full Form – CVV का पूरा नाम क्या है?”

Leave a Comment