DCIM Full Form – DCIM का पूरा नाम क्या है?

अगर आप के पास एक स्मार्टफोन या फिर डिजिटल कैमरा है तो आपको ये जरूर मालूम होगा की DCIM का फुल फॉर्म क्या है (DCIM Full Form). इस शब्द को अक्सर डिजिटल कैमरा से जोड़कर दे खा जाता है.

इसीसलिए आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे की आखिर इस शब्द का हिंदी में पूरा नाम क्या होता है और इसका अर्थ क्या है. आईटी कंपनियों में डाटा मैनेजमेंट के लिए कई प्रकार के नियम और अनुशासन होते हैं जिनको फॉलो करना होता है.

तो चलिए इस शब्द के बारे में कुछ जानकारी समझ लेते और जान लते हैं की इस शब्द का फुल फॉर्म यानि की हिंदी में पूरा नाम क्या होता है एवं इसका अर्थ क्या है.

DCIM का फुल फॉर्म क्या है – What is the Full form of DCIM in Hindi?

DCIM Full Form - DCIM का पूरा नाम क्या है?

DCIM का फुल फॉर्म Data center infrastructure management है.

इसे हिंदी में डाटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट कहते हैं जिसका अर्थ होता है डेटा केंद्र अवसंरचना प्रबंधन.

डेटा सेंटर प्रबंधन एक डेटा सेंटर के चल रहे संचालन के लिए जिम्मेदार लोगों द्वारा किए गए कार्यों का एक लोकेशन होता है. इसमें बिज़नेस सर्विस मैनेजमेंट और भविष्य के लिए योजना शामिल है.

ऐतिहासिक रूप से, डेटा सेंटर प्रबंधन को कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन किए जाने वाले कुछ चीज़ों के रूप में देखा जाता था. इसके लिए टूल्स का इस्तेमाल होता था जिसे एक साथ डेटा सेंटर इन्फ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट टूल कहा जाता था.

इन-हाउस संचालन और आउटसोर्सिंग दोनों के लिए Service-level agreements को data-availability सुनिश्चित करने के लिए मैनेज करना जरुरी है.

Data center management बड़ी कंपनियों की बढ़ती लिस्ट के लिए एक जरुरी विषय है, जो compete और cooperate करते हैं. इस तरह की कंपनियों में मुख्या हैं: HP, IBM, Dell, Google, Yahoo और Intel.

DMTF के एक दशक पुराने होने के साथ और दूसरी कंपनियों की सूची बढ़ रही है और इसमें IBM, Microsoft की तुलना में बहुत छोटी कंपनियां भी शामिल हैं.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से आपने एक ऐसे शब्द के बारे में जाना जो की आज के इस्तेमाल होने वाले यंत्रों में काफी महत्वपूर्ण है. हम अपने स्मार्टफोन के कैमरे में अक्सर फोटो लेने के बाद फाइल मैनेजर में जाते हैं तो ये शब्द नज़र आता है लेकिन इसके बारे में शायद ही कोई जानने की कोशिश करता है.

इसीलिए आज की पोस्ट में हमने इस शब्द से आपकी जानकारी बढ़ने की कोशिश की है और बताया है की आखिर DCIM का फुल फॉर्म क्या है (What is the Full form of DCIM in Hindi)?

अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment