HTML Full Form – HTML का पूरा नाम क्या है?

अगर आप इंटरनेट के बारे में जानकारी रखते हैं तो ये भी मालूम होगा की HTML का फुल फॉर्म क्या है (HTML Full Form). इंटरनेट पर उपलब्ध सभी पेज में इस भाषा का प्रयोग करके पेज बनाये जाते हैं.

वेबसाइट बनाने में पहले के समय के मुकाबले अभी ज्यादा ज्ञान की जरुरत नहीं पड़ती.

अब तो कई ऐसे प्लेटफार्म हैं जहाँ से सुन्दर वेबसाइट डिज़ाइन करना काफी आसान है. लेकिन इसके पीछे काफी मेहनत प्लेटफार्म बनाने वाले डेवलपर ने की है.

इसीलिए आज आप यहाँ जानेंगे की इस शब्द का हिंदी मे पुरा नाम क्या है और इसका हिंदी में अर्थ क्या है.

HTML का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of HTML in Hindi?

HTML का फुल फॉर्म Hypertext Markup language है.

इसे हिंदी में “हाइपर टेक्स्ट मार्क अप लैंग्वेज” कहते हैं.

इसमें प्रत्येक शब्द का अलग-अलग मतलब होता है इसलिए इसे हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज कहा जाता है.

एक कंप्यूटर की कई अन्य भाषाएं होती है जैसे: C, C++, JAVA इत्यादि. इन सभी भाषाओं की तुलना में यह एक बहुत ही आसान भाषा होती है.

जिसका उपयोग वेबसाइट बनाने के लिए किया जाता है.

इसमें CSS का उपयोग कर इसे रंग रूप दिया जाता है. एक ब्लॉगर को ब्लॉगिंग की दुनिया में सफलता हासिल करने के लिए किसी न किसी के ज्ञान का होना सोने पर सुहागा की तरह होता है.

इसका उपयोग वेब पेज या वेबसाइट बनाने के लिए किया जाता है.

यह एक सरल भाषा होती है जिसे आसानी से सीखा जा सकता है. इस भाषा में बनाए गए वेबसाइट को दुनिया का कोई भी व्यक्ति इंटरनेट का यूज करके आसानी से देख सकता है.

इस भाषा का उपयोग किसी भी प्लेटफार्म में कर सकते हैं, इसलिए इसे प्लेटफॉर्म इंडिपेंडेंट लैंग्वेज कहा जाता है.

Hypertext किसी भी क्रम में सक्रिय रहता है क्योंकि यह लीनियर नहीं होता है. Hypertext को hyperlink भी कहा जाता है.

इस तरह के वेब डॉक्यूमेंट को बनाने में “tags” का उपयोग किया जाता है. इसका वेब पेज छोटे-छोटे code की series से बना होता है, जिसे हम notepad मैं लिखते हैं.

इन्हीं codes को हम “tags ” कहते हैं.

निष्कर्ष

अगर आप ब्लॉग्गिंग या फिर किसी प्रकार की सेवा के लिए वेबसाइट बनाते है तो बस किसी प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं. जिसमे वेबसाइट मैनेज करना आसान है.

इसीलिए आज हमने आपको बताया की HTML का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of HTML in Hindi)?

ये भी बताया की इसका हिंदी में पूरा नाम क्या है.

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करें.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment

x