NGO Full Form – NGO का पूरा नाम क्या है?

अक्सर हमे प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ता है. इससे होने वाले जान मॉल के नुक्सान के समय कई संस्थाओं के द्वारा फण्ड इकठा किये जाते हैं जिससे लोगों की मदद की जाती है.

तो अगर आप नहीं जानते की NGO का पूरा नाम क्या है (NGO Full Form)? तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें. हम यहां यह भी बताएंगे की इसका हिंदी में पूरा नाम क्या है और इसका अर्थ क्या होता है

दुनिया में कई देश हैं और हर देश का अपने अंतर्गत ही कई ऐसी संस्थाएं होती हैं.

इनका यही काम होता है की लोगों से पैसे इकठा करना कर गरीब भूखे लोगों को भोजन कपडे इत्यादि प्रदान करना.

NGO का पूरा नाम क्या है – What is the full form of NGO in hindi?

NGO का फुल फॉर्म “ Non Government Organisation” होता है.

इसे हिंदी में “नन गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन” कहते हैं. इसका अर्थ गैर सरकारी संगठन होता है.

NGO एक ऐसा संगठन होता है जिसे ना ही सरकार द्वारा चलाया जाता है और ना ही किसी पारंपरिक लाभ का व्यवसाय या फिर बिजनेस के लिए.

बल्कि इसे बच्चों, गरीबों, वरिष्ठ नागरिक एवं पर्यावरण आदि से संबंधित समस्याओं से हल पाने हेतु चलाया जाता है.

यह एक गैर-लाभकारी होने के साथ-साथ एक गैर व्यवसाय भी होता है.

यह किसी के द्वारा स्वामित्व नहीं होता है और ना ही लाभांश के रूप में लाभ या आय का वितरित करता है.

यह समुदाय आधारित, राष्ट्रीय स्तर, शहर स्तर एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होता है.

इसे चलाने के लिए राजस्व के समान स्रोत दान है. इसका सेटअप आम लोगों या फिर नागरिकों द्वारा किया जाता है.

इसका उद्देश्य समाज का कल्याण करना होता है. अमेरिका में बहुत से ऐसे सामाजिक कार्य किए जाते हैं जिसे सरकार के अलावा इन संगठनों द्वारा किए जाते हैं.

इसका विकास अमेरिका में किया गया था. इसे किसी एक व्यक्ति के द्वारा नहीं चलाया जा सकता बल्कि इसमें 7 या इससे अधिक व्यक्ति शामिल होकर इसे चलाते हैं.

NGO का मकसद लाभ प्राप्त करना नहीं होता है, बल्कि इसे दूसरों का भला करने के लिए चलाया जाता है.

रजिस्टर्ड एनजीओ को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. लेकिन इसे चलाने के लिए रजिस्टर्ड है या बिना रजिस्टर किए भी चलाया जा सकता है.

इंडिया में एनजीओ का अनुमान लगभग 1 से 200000 तक है.

भारत के सभी एनजीओ Central Societies Act के अंतर्गत आते हैं लेकिन राजस्थान में Rajasthan Societies Act बना हुआ है.

DLC का फुल फॉर्म क्या है?

बीबीएम का फुल फॉर्म क्या है?

भारत के सबसे लोकप्रिय एनजीओ के नाम निम्नलिखित हैं जैसे:-

  • Childs Right and you (CRY)
  • Give Foundation
  • GOONJ..a voice, an effort
  • HelpAge India
  • The Akshaya Patra Foundation ( TAPF)
  • KC Mahindra Education Trust  ( Nanhi Kali)
  • LEPRA India
  • Pratham Education Foundation
  • Sammaan Foundation
  • Smile Foundation
  • Udaan Welfare Foundation
  • Deepalaya

NGO कई प्रकार के होते हैं: –

  • BINGO:Business – friendly international NGO (उदाहरण:Red cross)
  • ENGO:environmental NGO (उदाहरण:Greenpeace and World Wildlife Fund)
  • GONGO:government organized non governmental organization (उदाहरण:International Union for Conservation of Nature)
  • INGO:international NGO (Oxfam)
  • QUANGO:quasi autonomous NGO (उदाहरण:international Organization for Standardization[ISO] 

निष्कर्ष

आये दिन हमे कई नामी लोगों द्वारा दिए गए दानो के बारे में समाचार के जरिये जानने को मिलता है.

कई लोग अपनी ख़ुशी से छोटी मोटी दान देते हैं लेकिन इनका काम करने के लिए कई संस्थाएं काम करती है. लेकिन इनके बारे में पता होते हुए भी सबको नहीं मालूम होता की NGO का पूरा नाम क्या है (What is the full form of NGO in hindi)?

यहाँ हमने कई ऐसी संस्थाओं के नामो को भी बताया जो इस तरह से लोगो के लिए फण्ड इकठ्ठा करते हैं. उसके बाद जरुरत मंद लोगों को मदद करती है.

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment