ICSE Full Form – ICSE का पूरा नाम क्या है?

शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षा बोर्ड का क्या महत्व होता है यह सभी को मालूम होता है और लगभग हर किसी को पता है कि ICSE का फुल फॉर्म क्या है (ICSE Full Form)?

भारत में शिक्षण संस्थान के रूप में कई बोर्ड हैं मुख्य तौर पर सीबीएसई सबसे अधिक मान्यता प्राप्त बोर्ड में से एक है लेकिन हर स्टेट में अपना खुद का राज्य स्तर बोर्ड होता है जिसके अंतर्गत शिक्षा प्रदान की जाती है.

इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि इस शब्द का हिंदी में पूरा नाम क्या है और इसका अर्थ क्या होता है.

ICSE का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of ICSE in Hindi?

ICSE का फुल फॉर्म “ Indian certificate of secondary education” होता है.

इसे हिंदी में “इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ” कहते हैं .

इसका अर्थ “माध्यमिक शिक्षा के भारतीय प्रमाण पत्र” है.

यह एक private examination board है.

हमारे देश में मुख्य रूप से तीन प्रकार के education  boards available होते हैं जैसे: CBSE, ICSE और state board.

आजकल सभी पेरेंट्स अपने बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा दिलाने के प्रयास में लगे रहते हैं. 

इसलिए वे अपने बच्चों के लिए CBSE या इस board के विकल्प का ही चुनाव करते हैं.

यदि इन दोनों Boards  की तुलना की जाए तो हमें यह अंतर देखने को मिलता है की CBSE board Indian government द्वारा certified किया गया है जबकि इस बोर्ड को Indian government द्वारा certified नहीं किया गया है.

पूरी दुनिया में दोनों ही boards  के certificate को valid माना जाता है.

CBSE board का syllabus और exam pattern इसकी तुलना में best होती है.

ऐसा इसलिए है क्योंकि ज्यादातर competative entrance exam जैसे:- IIT JEE, AIEEE, AIPMT, और UPSE exam भी Cbse syllabus based होते हैं.

जबकि इस का syllabus और exam pattern उन स्टूडेंट्स के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित होती है जो अपने Higher education को विदेश में करने की चाहत रखते हैं.

Students को approved schools में  सिर्फ English language  में ही पढ़ाया जाता है.

Abroad studies के लिए students को GMAT, GRE और TOFEL etc exams देने होते हैं.

साथ ही English verbal ability  testing की जाती है.इस बोर्ड की syllabus में verbal ability को बहुत ज्यादा improved किया जाता है.

निष्कर्ष

प्रत्येक राज्य अपने राज्य स्तरीय बोर्ड के अंतर्गत राज्य भर में शिक्षा प्रदान करती है एवं परीक्षाओं का आयोजन भी करती है.

प्रारंभिक और माध्यमिक और उच्च विद्यालयों तक ही नहीं बल्कि इंजीनियरिंग से जुड़े और मेडिकल से जुड़े कॉलेजों को भी उसी के अंतर्गत मान्यता होती है.

ठीक उसी प्रकार से केंद्रीय स्तर पर भी कई ऐसे बोर्ड हैं जो शिक्षा देती हैं जिनमें सबसे प्रमुख सीबीएसई और इसके बाद जिस बोर्ड का नाम आता है.

उसी के बारे में हमने यहां पर चर्चा की है आपको यह बताया कि ICSE का फुल फॉर्म क्या होता है (What is the full form of ICSE in Hindi)? और इसका हिंदी अर्थ क्या है.

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment