IIT कैसे करे?

भारत में सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक परीक्षा IIT की प्रवेश परीक्षा को मन जाता है. इसीलिए देश भर के युवा छात्रों का सपना होता है की वो IIT की परीक्षा क्लियर करे और उनका नाम और उनके माँ बाप का नाम पूरी दुनिया में रोशन हो.

इसीलिए आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएँगे की IIT की तैयारी कैसे करे?

हर साल देश के कोने कोने से लाखों छात्र इस परीक्षा में बैठते हैं लेकिन जो सबसे इंटेलीजेंट होते हैं उन्हें इस परीक्षा में प्रवेश मिलता है. इसके अलावा ये सिर्फ एक रात की म्हणत से हासिल नहीं होता बल्कि इसके लिए कई सालों की मेहनत की जरुरत पड़ती है.

आप भी उन्ही छात्रों में से एक छात्र है जिनका सपना है की भारत के सबसे बड़े इंजीनियरिंग संसथान में पढाई करें और अपने सपने को साकार करके एक IITian के रूप में नाम करे तो ये पोस्ट आपके इस सफर के लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है.

इस आर्टिकल को पढ़कर आप आज कई बातों को समझेंगे जैसे की IIT में कौन कौन से विषय होते हैं, इसमें पढ़ने के लिए फीस कितनी है, इसकी तैयारी के लिए सबसे अच्छी किताबें कौन सी हैं इत्यादि.

लेकिन उसके पहले आपको ये इस संस्थान क बारे में जरूर पता होना चाहिए.

IIT संस्थान का परिचय

यह एक इंजीनियरिंग की शिक्षा देने वाली संस्थान है जो भारत के कई शहरों में भारतीय सरकार द्वारा स्थापित किया गया है. IIT का पूरा नाम इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी है जिसे हिंदी में भारतीय प्रौद्योगिकी संसथान कहा जाता है.

सभी शहरों में छात्रों के चुनाव से लेकर उनकी शिक्षा तक के हर प्रकार क कार्यों को भारतीय सरकार के अंर्गत ही संचालित किया जाता है. इस संस्थान से हर साल कई बच्चे योग्य इंजीनियर बनकर निकलते हैं और नौकरी लेने के मालमे में भी नए कीर्तिमान स्थापित करते हैं.

इस संस्थान के बारे में विस्तार से जानने के लिए हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल IIT क्या है जरूर पढ़ें.

IIT JEE कैसे करे?

IIT में प्रवेश पाने के लिए सबसे पहले तो आपको बारहवीं के बाद अच्छी तैयारी कर के इसके परीक्षा में शामिल होना है जिसमे JEE Mains की परीक्षा निकालनी होगी इसके बाद JEE Advance exam भी क्लियर करना होगा.

इस परीक्षा को पास करने के बाद छात्र को 4 साल की डिग्री कोर्स करने का मौका मिलता है.

इस परीक्षा को पास करने कके लिए सबसे पहले तो इसके पैटर्न को आपको समझना होगा. इसके पैटर्न को समझ कर आपको तैयारी करने का फॉर्मेट अच्छ तरह से पता चल जाता है और आप फिर आगे की तयारी सही ढंग से कर सकेंगे.

  • IIT Mains Examination
  • IIT Advanced Examination

IIT Mains Examination

परीक्षा के बारे में तो आप पहले से बहुत कुछ जानते ही होंगे लेकिन ये जरूर मालूम होना चाहिए की इसकी प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने का फायदा तभी है जब आपके दसवीं और बारहवे में कम से कम अंक 60% से ज्यादा हैं.

जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन पेपर 1 जिन विषयों से सवाल पूछे जाते हैं वो इस प्रकार हैं:

  • Mathematics (गणित)
  • Physics (भौतिकी)
  • Chemistry (रसायन विज्ञान)

इस परीक्षा के लिए कुल 3 घंटे का समय यानी की 180 मिनट का वक़्त दिया जाता है. इसमें वैकल्पिक सवाल पूछे जाते हैं.

JEE Main Exam Pattern

 JEE Main पेपर – 1JEE Main पेपर – 2JEE Main पेपर – 3
विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणितएप्टीटुड, गणित और ड्राइंग एप्टीटुड, गणित और प्लानिंग
एग्जाम मोड ऑनलाइन लिखित परीक्षा ऑनलाइन
भाषा अंग्रेजी, हिंदी अंग्रेजी, हिंदी अंग्रेजी, हिंदी
परीक्षा अवधि 3 घंटे 3 घंटे3 घंटे
कुल मार्क्स 300400400

JEE Main पेपर – 1

  • इसमें विद्यार्थियों के पास 3 घंटे होते हैं.
  • इस पेपर को पूरा करने के लिए इसमें छात्रों को जिनकी कुछ समस्या है जैसे विकलांगता होने 4 घंटे का समय दिया जाएगा.
  • अगर हम यहां पर नंबर के मार्किंग के बाद करे तो हर सही जवाब के लिए 4 मार्क्स दिए जाते हैं.
  • जबकि गलत जवाब देने पर एक मार्क नेगेटिव मार्किंग के रूप में काट दिए जाते हैं.
  • इसमें पेपर वन के अंतर्गत फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषय होते हैं.
  • यह एग्जाम ऑनलाइन लिया जाता है.
  • इसे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं सहित अन्य दूसरे लोकल भाषाओं में भी आयोजित की जाती है.

JEE Main पेपर – 2

  • Paper-2 के अंतर्गत होने वाली परीक्षा में एप्टिट्यूड गणित और ड्राइंग से सवाल पूछे जाते हैं
  • यह परीक्षा ऑनलाइन नहीं बल्कि लिखित होती है
  • इससे भी अंग्रेजी हिंदी सहित दूसरे अन्य लोकल भाषाओं में सवाल पूछे जाते हैं
  • इसमें विद्यार्थियों को सवालों के जवाब देने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है
  • यह परीक्षा 400 अंकों का होता है

JEE Main पेपर – 3

  • पेपर 3 के अंतर्गत एप्टिट्यूड गणित और प्लानिंग से सवाल पूछे जाते हैं.
  • यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाती है.
  • इस पेपर को भी अंग्रेजी हिंदी और दूसरे अन्य भाषाओं में लिख सकते है.
  • इसे लिखने के लिए विद्यार्थियों को 3 घंटे का समय दिया जाता है.
  • इस पेपर के अंतर्गत कुल 400 अंकों के सवाल पूछे जाते हैं.

JEE Advanced Paper Pattern

 JEE Advance पेपर – 1JEE Advance पेपर – 2
विषयफिजिक्स, केमिस्ट्री और गणितफिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित
एग्जाम मोडऑनलाइनऑनलाइन
भाषाअंग्रेजी, हिंदीअंग्रेजी, हिंदी
परीक्षा अवधि3 घंटे3 घंटे
सवाल के प्रकार मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन न्यूमेरिकल क्वेश्चन

JEE Advance पेपर – 1

  • पेपर – 1 के अंतर्गत फिजिक्स केमिस्ट्री और गणित के सवाल पूछे जाते हैं.
  • यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाती है.
  • इस पेपर को अंग्रेजी हिंदी सहित अन्य भाषाओं में आयोजित की जाती है.
  • इस पेपर को लिखने के लिए विद्यार्थियों को 3 घंटे का समय दिया जाता है.
  • इसमें मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाते हैं.

JEE Advance पेपर – 2

  • पेपर – 1 के अंतर्गत फिजिक्स केमिस्ट्री और गणित के सवाल पूछे जाते हैं.
  • यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाती है.
  • इस पेपर को अंग्रेजी हिंदी सहित अन्य भाषाओं में आयोजित की जाती है.
  • इस पेपर को लिखने के लिए विद्यार्थियों को 3 घंटे का समय दिया जाता है.
  • इसमें न्यूमेरिकल क्वेश्चन पूछे जाते हैं.

IIT की तैयारी कैसे करे?

1. NCERT की किताब से शुरू करें

NCERT की किताबें JEE प्रवेश परीक्षा के लिए सबसे बेहतरीन किताबें मणि जाती है.

खास तौर पर JEE मेन के लिए तो ये बेस्ट हैं.

कई छात्रो की सबसे अधिक गलती ये होती है की वो सीधे रिफरेन्स की किताबों से तैयारी करना शुरू कर देते हैं.

छात्रों की सबसे कॉमन गलती ये है की वो सीधे संदर्भ रिफरेन्स की किताबों से तैयारी शुरू कर देते हैं जबकि उनकी कांसेप्ट बहुत मजबूत नहीं होते हैं.

2. जिज्ञासा से भरा दिमाग रखें

जब भी आप किसी विशेष थ्योरी को पढ़ रहे हों तो आपके पास एक इच्छा रखने वाली दिमाग होनी चाहिए.

आपको प्रत्येक कांसेप्ट को अच्छे से समझने के लिए उससे जुड़े सवाल जरूर पूछे.

इस प्रकार आप एक ही थ्योरी के आधार पर विभिन्न प्रश्नों को हल करने में मदद कर सकते हैं.

3. एक सवाल अलग अलग तरह से हल करें

जब भी आप किसी चैप्टर के प्रश्नों को हल कर रहे हों तो हर सब्जेक्ट के 100 प्रश्नों को हल करने कोशिश न करें.

बल्कि किसी एक ख़ास सवाल को कई तरीकों से हल करने की कोशिश करें.

उदाहरण के लिए गणित में को-ऑर्डिनेट ज्योमेट्री का उपयोग करके कैलकुलस के सवालों को हल किया जा सकता है और वेक्टर कैलकुलस का उपयोग करके किसी भी जटिल संख्या की समस्या को हल किया जा सकता है.

4. बुद्धिमानी से रिवाइज़ करें

छात्र आमतौर पर बहुत अधिक revise करते हैं या वे बिल्कुल भी revise नहीं करते हैं.

एक बार जब आप एक चैप्टर पढ़ते हैं तो इसे पूरी तरह से revise करें लेकिन revision पर 2-3 घंटे से अधिक खर्च न करें.

5. अपने समय को प्रभावी ढंग से मैनेज करें हल करें

आप चाहे कितने भी प्रयास कर लें या कितने ही पेपर हल कर लें.

अगर आप अपने समय का प्रभावी ढंग से उपयोग नहीं करते हैं तो आप कभी भी समय पर पूरा नहीं कर पाएंगे और अभ्यास नहीं कर पाएंगे.

आप विभिन्न चैप्टर revise और अभ्यास के लिए समय को रूटीन के हिसाब से करें.

आप समय मैनेजमेंट एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हैं.

6. Multiple Mock Tests हल करें

घर पर अभ्यास सबसे प्रभावी है जब आप नियमित अंतराल पर खुद का परीक्षण करते हैं.

सवाल यह है कि इन मॉक पेपर्स से अपने लाभ को अधिकतम कैसे किया जाए?

अधिकांश छात्रों द्वारा की गई सामान्य गलती है कि वे कभी भी वापस नहीं देखते हैं कि उन्होंने क्या हल किया है.

revise प्रोसेस के लिए आपको कम से कम 6-7 घंटे खर्च करने चाहिए.

7. सही Reference किताबे चुने

एक बार जब आप अपनी एनसीईआरटी पुस्तकों के साथ पूरी तरह से हो जाते हैं तो reference books पर जाएं.

ये किताबें बेसिक से लेकर हाई लेवल के एप्लिकेशन-आधारित प्रश्नों तक को कवर करती हैं.

रेफरन्स बुक के माध्यम से कांसेप्ट के बारे में आपकी बहुत मदद करेंगी.

ये विशेष रूप सबसे बेस्ट टीचर्स द्वारा जेईई की तैयारी के लिए तैयार किए गए हैं.

Physics

• NCERT Physics – Class 11 and 12
• Concepts of Physics (Vol 1 & 2) – H.C. Verma (Highly Recommended)
• Understanding Physics Series (5 books) – D.C. Pandey
• Problems in General Physics – I.E. Irodov (Arihant Publications) (Only for JEE Advanced)

Chemistry

• NCERT Chemistry –Class 11 and 12
• Organic Chemistry and Inorganic Chemistry – O.P. Tandon
• Organic Chemistry –Jagdamba Singh

Mathematics

• Course in Mathematics for IIT-JEE – Tata McGraw Hill
• Mathematics for Class 11 and 12 – R.D. Sharma
• Coordinate Geometry for IIT-JEE – S.K. Goyal
• Differential Calculus for IIT-JEE – Amit Agarwal

निष्कर्ष

आज के समय में सबसे अधिक इंजीनियरिंग के छात्रों में IIT ही पॉपुलर है.

लेकिन अधिकतर छात्रों एग्जाम के पैटर्न के बारे में ठीक से नहीं मालूम होता है.

इसलिए आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि आईआईटी कैसे करें और इसकी तैयारी कैसे कर सकते हैं एवं इसके एग्जाम पैटर्न किस तरह के हैं.

हम उम्मीद करते हैं कि अगर आपको अच्छा लगा होगा अगर यह आपको हेल्प लगा हो तो इसे दोस्तों के साथ में जरूर शेयर करें

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

1 thought on “IIT कैसे करे?”

Leave a Comment