ITR TDS Refund Status: आईटीआर फाइल, TDS रिफंड, ऐसे ऑनलाइन चेक करें क्या है स्टेटस

आज का हमारा यह आर्टिकल बहुत ही ज्यादा खास होने वाला है क्योंकि आज के article में हम आप सभी पाठकों के साथ ITR TDS Refund Status से संबंधित कुछ आवश्यक जानकारियों पर चर्चा करने वाले हैं। 

यदि आप इस टॉपिक से संबंधित अधिक से अधिक जानकारी प्राप्ति हेतु इच्छुक है तो इसके वास्ते ‌अति आवश्यक है कि आप हमारे इस आर्टिकल को अवश्य पढ़ें क्योंकिइस आर्टिकल की सहायता से हमने आप सभी पाठकों के साथ ITR TDS Refund Status से संबंधित आवश्यक जानकारियां साझा की है। 

बिना किसी विलंब के आज के हमारे article का प्रारंभ करते हैं जनाने का प्रयास करते हैं कि आखिर ऐसी कौन सी बात है जो इतनी अधिक चर्चित है।  इसके साथ ही आप हमें कमेंट के जरिए यह भी अवश्य बताएं कि आप नौकरी पेशे से संबंधित है या फिर बिज़नस से। 

इसके साथ ही आप सभी पाठकों से हमारा यह सादर अनुरोध है कि आप हमें कमेंट करके यह भी बताएं कि आप किस राज्य के निवासी हैं जिससे कि हमें इस बात की जानकारी प्राप्त हो सके कि हमारे इस आर्टिकल को कहां-कहां से पढ़ा जा रहा है। 

TDS Refund: इनकम टैक्स टीडीएस रिफंड स्टेटस चेक करें

आईटीआर फाइल करने के 15 से 20 दिन के भीतर ही आमतौर पर टीडीएस रिफंड प्रदान कर दिया जाता है। किंतु कुछ मामलों में ऐसा नहीं देखने को मिलता है। आज हम आप सभी को बता रहे हैं एक ट्रिक जिससे कि आप टीडीएस रिफंड का स्टेटस आसानी से देख सकते हैं। 

फाइनेंशियल ईयर 2021 22 के वास्ते ज्यादातर लोग इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर चुके हैं। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2022 की निर्धारित की गई थी। आइटीआर ना भरने की स्थिति में लगने वालेभारी जुर्माने की वजह से इस बार बड़ी संख्या में लोगों ने आइटीआर फाइल कर दिया है। 

आइटीआर फाइल करने के ही दौरान विभिन्न लोगों का टीडीएस रिटर्न भी बनता है जो कि आईटीआर फाइल करने के 15 दिन से लेकर के 20 दिन के भीतर ही आमतौर पर प्रदान कर दिया जाता है।

किंतु कुछ विशेष परिस्थितियों में ऐसा नहीं होता है तथा रिफंड लटक जाता है। इस वजह से आज हम आप सभी पाठकों के साथ इस बात की जानकारी साझा करेंगे कि आप किस प्रकार से चेक कर सकते हैं कि आपके टीडीएस रिफंड का स्टेटस क्या है।

ये भी अवश्य पढ़ें:

स्टेटस चेक करने का तरीका

नीचे बताई गई विधियो का करें अनुसरण:-

बेशक आपने स्वयं का आइटीआर किसी सीए अथवा सीएस के माध्यम से भरवाया ही होगा। किंतु उस आइटीआर के पश्चात मिलने वाले टीडीएस रिफंड के स्टेटस को आप स्वयं भी आसानी से चेक कर सकते हैं। इसे जानने का तरीका भी बेहद ही सरल है। आज हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार से ऑनलाइन टीडीएस स्टेटस को आसानी से चेक कर सकते हैं। 

आज हम बताएंगे कि आप किस प्रकार से ऑनलाइन अपने टीडीएस स्टेटस को आसानी से चेक कर सकते हैं। यदि आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स का सावधानीपूर्वक अनुसरण करते हैं तो आप बेहद ही आसानी से अपने टीडीएस स्टेटस को चेक कर सकते हैं। 

  • सर्वप्रथम तो आपको अपने कंप्यूटर या फिर मोबाइल के जरिए इनकम टैक्स की ऑफिशल वेबसाइट में जाने की आवश्यकता होगी। आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर www.incometax.gov.in के जरिए विजिट कर सकते हैं। 
  • आपको यहां पर लॉग इन करना होगा। आपको अपने पैन नंबर या फिर आधार नंबर को यूज करके आई डी की जगह पर दर्ज कर देना पड़ेगा। 
  • इसके पश्चात आपको यहां पर कैप्चा कोड को भरकर लॉगइन कर लेना है। 
  • लॉगइन होने के पश्चात ही My Account सेक्शन पर जाना होगा और यहां पर माय अकाउंट मैं आपको “Refund/Demand Status” का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा जिसे आप को सेलेक्ट कर लेना है। 
  • तत्पश्चात जैसे ही आप “Refund/Demand Status” के ऑप्शन को क्लिक करेंगे आपके समक्ष Assessment ईयर , यह फोन में फेल होने का कारण एवं पेंडिंग मोड की जानकारी प्रदान कर दी जाएगी। 
  • अब आपके समक्ष आपके रिफंड का स्टेटस दिखाइए लगेगा। इस प्रकार से आप आसानी से अपने टीडीएस स्टेटस को चेक कर सकते हैं। 

रिफंड चेक करने का अन्य तरीका :-

  • यदि आप किसी कारण से ऊपर बताए गए तरीकों में से अपने टीडीएस रिफंड का स्टेटस नहीं चेक कर पाते हैं तो आप दूसरे तरीके का भी प्रयोग करके यह कार्य कर सकते हैं। 
  • सर्वप्रथम तो आपको https://tin.tin.nsdl.com/oltas/refundstatuslogin.html में विजिट करना पड़ेगा। 
  • इसके पश्चात आपको स्क्रीन पर नजर आने वाले बॉटम एरिया में जाकर पैन नंबर एवं Assessment इयर्स को भर दें। 
  • ऊपर के दोनों चीजों को डालने के पश्चात आपको कैप्चा कोड को भर देना पड़ेगा इसे भरने के पश्चात आपको Proceed को क्लिक कर देना है। अब आपको टीडीएस रिफंड का स्टेटस आसानी से प्राप्त हो जाएगा। 

हमारे द्वारा बताए गए इन 2 तरीकों में से किसी एक के प्रयोग से आप अपने टीडीएस रिफंड के स्टेटस को आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही आप हमारे द्वारा बताए गए लिंक के प्रयोग से भी इनके वेबसाइट पर डायरेक्ट विजिट कर सकते हैं। 

निष्कर्ष :-

आज के हमारे article की सहायता से हमने आप सभी पाठकों के साथ टीडीएस रिफंड स्टेटस चेक करने की विधि का उल्लेख प्रदान किया है। हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा प्रदान की गई है सभी जानकारियां आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आई होगी। यदि आप हमसे कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं अथवा हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो यह कार्य आप कमेंट के जरिए आसानी से कर सकते हैं। 

इसके साथ ही यदि आप हमारे article को अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर करते हैं तो हमें इससे बहुत ही अधिक प्रसन्नता होगी। आप सभी प्रिय पाठकों ने हमारे article को आखिर तक पड़ा उसके लिए आप सभी पाठकों का हम तहे दिल से धन्यवाद करना चाहते हैं। 

लाभदायक पोस्ट पढ़ें


Important Links

WTechni HomeClick Here
Other postsClick Here
Join Telegram ChannelClick Here

Ahmed Ruhul Amin

हिंदी भाषा के माध्यम से सरकारी योजना, परीक्षा, नौकरी, तकनीक और ट्रेंडिंग जानकारी लिखना मुझे बहुत पसंद है.

Leave a Comment