Kadaknath Poultry Business : कड़कनाथ चिकन पोल्ट्री बिजनेस शुरू करें, बंपर कमाई करें

Kadaknath Poultry Business : आप सबको एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताने वाले हैं जिसे करके आप बहुत पैसे कमा सकते हैं. इस बिजनेस में आपको किसी तरह का कोई कंपटीशन देखने को नहीं मिलेगा. हम जिस बिजनेस आइडिया के बारे में बात कर रहे हैं वह कड़कनाथ चिकन पोल्ट्री फार्मिंग बिजनेस है.

कड़कनाथ चिकन का मांस और अंडा बाजार में काफी ज्यादा मांग में हैं. यह एक बहुत ही खास नस्ल का चिकन है इस चिकन का मांस और अंडा सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है इसलिए अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो फिर आप बहुत जल्द एक बहुत ही अच्छा बिजनेस सेट अप कर सकते हैं. साथ ही इस बिजनेस को करने के लिए सरकार के द्वारा सब्सिडी और अन्य प्रकार का सहायता प्रदान किया जाता है.

आज हम इस लेख में आप सबको कड़कनाथ पोल्ट्री फार्म बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं. इस लेख को पढ़कर आपको बहुत ही लाभ मिलेगा अगर आपने इस आर्टिकल को अंत तक नहीं पढ़ा तो फिर आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है. इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.

कड़कनाथ चिकन के नस्ल के बारे में जानकारी :-

कड़कनाथ चिकन एक बहुत ही खास तरह का चिकन है, इस नस्ल का चिकन भारत में सिर्फ मध्यप्रदेश के झाबुआ डिस्ट्रिक्ट में पाया जाता है. यह चिकन हमारे सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है इस नस्ल का चिकन दिखने में काले रंग का होता है और इसका अंडा जो है वह बाहर से भूरे रंग का होता है.

दुनिया में केवल तीन ऐसे नस्ल का चिकन है जिसका रंग जो है वह काला होता है और यही 3 में कड़कनाथ नस्ल का चिकन शामिल है.

जो दो तरह का काले रंग का चिकन का जो नस्ल है, वह सिल्की और आयाम समानी है. जो सिल्की नस्ल का चिकन है वह सिर्फ चीन में ही पाया जाता है और जो आयाम समानी हैं इंडोनेशिया देश में पाया जाता है. कड़कनाथ नस्ल का चिकन तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल राज्य में कई तरह के पोल्ट्री फॉर्म है और इन राज्यों में इसका मांग भी बहुत ज्यादा है.

कड़कनाथ चिकन फार्मिंग बिजनेस का लाभ :-

कड़कनाथ चिकन का जो अंडा होता है वह ब्राउन कलर का होता है और यह अंडा जो नॉर्मल सफेद कलर का अंडा जो दुकान में मिलता है उस अंडे के मुकाबले यह काफी ज्यादा सेहत के लिए फायदेमंद होता है. और इसलिए यह अंडा दुकान वाले अंडा से काफी ज्यादा महंगा बिकता है.

इसका चिकन भी बाकी चिकन के मुकाबले काफी ज्यादा फायदेमंद सेहतमंद होता है और महंगा भी बिकता है इसलिए इसका मांग जो है बाजार में काफी ज्यादा होता है. कड़कनाथ चिकन का अंडा जो है बाजार में बहुत ही ज्यादा खरीदा जाता है.

इस बिजनेस को शुरू करने के बाद आपको सिर्फ फायदा ही फायदा है क्योंकि इसमें बहुत ही कम कंपटीशन है. कड़कनाथ चिकन का जो अंडा होता है उसका कीमत 40 से 50 रुपए प्रति पीस होता है. इस नस्ल का चिकन का कीमत के बारे में बात की जाए तो इसका मास बाजार में कम से कम ₹800 प्रति किलोग्राम बिकता है.

कड़कनाथ चिकन पूर्ण विवरन :-

अंडे का औसतन वजन 40 से 50 ग्राम 
अंडे का दाम 40 से ₹50 
अंडे का रंग भूरा 
नर कड़कनाथ चिकन का वजन 2.3 से 2.6 किलो 
मादा कड़कनाथ चिकन का वजन 1.5 से 1.7 किलो
मांस का रंग काला 
मांस का दाम ₹800 किलो 
फीडर अनिवार्यता पूरा जीवन चक्र 50 किलो 
कड़कनाथ चिकन बच्चों का वजन25 से 30 ग्राम 

ये भी अवश्य पढ़ें:

कैसे शुरू करें कड़कनाथ चिकन फार्मिंग :-

कड़कनाथ चिकन फार्मिंग शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले उसे रखने के लिए एक बहुत बड़ा सा जगह बनाना होगा जहां पर आप चिकन को रखें और उसका देखरेख कर सकें. जहां पर आप चिकन को उसके मुताबिक टेंपरेचर और वातावरण प्रदान करेंगे. फिर आप कड़कनाथ नस्ल का चिकन खरीद कर ला कर उसमें रखेंगे. कड़कनाथ चिकन फार्मिंग करने का 2 तरीका होता है जिसे हमने नीचे बताया है.

पोल्ट्री फार्मिंग जो है वह दो तरीके से की जाती है जिसमें की एक तरीका ब्रोईलर फार्मिंग है और दूसरा लेयर फार्मिंग है. जो ब्रोईलर प्रकार का पोल्ट्री फार्मिंग होता है उसमें जो है मुर्गियों को पाल पोस कर बड़ा किया जाता है और फिर उसका चिकन बेचा जाता है.

जो दूसरा लेयर पोल्ट्री फार्मिंग है उसमें जो है चिकन को पाल पोस कर बड़ा किया जाता है और फिर चिकन का अंडा देने का इंतजार किया जाता है और फिर अंडा देने के बाद अंडा को बेचकर पैसा कमाया जाता है. यदि आप से मैनेज होता है तो फिर आप दोनों तरह का पोल्ट्री फार्मिंग खोल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.

कहां से खरीदे कड़कनाथ चिकन का नस्ल :-

कड़कनाथ चिकन नस्ल का चूजा जो है वह आप अपने किसी भी नजदीकी पशुपालन या किसी चिकित्सा विश्वविद्यालय से खरीद सकते हैं. इसके अलावा यदि आप चाहे तो आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.

इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको अपने बजट के हिसाब से चिकन खरीदनी होगी, लेकिन अगर आपका बजट कम है तो फिर आप इसे 30 चिकन चूजा खरीद कर भी शुरू कर सकते हैं.

चिकन खरीदते समय आपको चिकन का सेहत के बारे में ध्यान देना बहुत ही जरूरी है, अगर आपका चिकन का सेहत अच्छा ना हुआ तो फिर आपका बिजनेस ठप भी हो सकता है.

कैसे पता करें चिकन का सेहत :-

एक स्वस्थ चिकन का पहचान उसके खाने-पीने और चलने और चिल्लाने से पता चलता है. आप जिस चिकन को खरीद रहे हैं वह अगर अच्छा से नहीं खा पी रहा है तो फिर आप उस चिकन को ना खरीदें.

दूसरा यह है कि आप जिस चिकन को खरीद रहे हैं अगर वह नहीं चल रहा है एक जगह बैठा हुआ रहता है और अच्छे से चिल्ला भी नहीं रहा है तो फिर आप उस चिकन को ना खरीदें क्योंकि वह अस्वस्थ है.

समय-समय पर करवानी होगी वैक्सीनेशन :-

अगर आप एक अच्छा से पोल्ट्री फार्मिंग बिजनेस चलाना चाहते हैं तो फिर आपको अपने चिकन का देखरेख करना बहुत ही जरूरी है क्योंकि अगर आपका एक भी चिकन बीमार पड़ गया तो फिर धीरे-धीरे आपका सारा चिकन बीमारी से मर जाएगा.

इसलिए आपको समय-समय पर वैक्सीनेशन करना बहुत ही जरूरी है. यदि आपको पता चलता है कि आपका चिकन जो है वह बीमार है तो फिर उसे बाकि चिकन से अलग कर दें और फिर आप अपने वेटरनरी डॉक्टर को बुला कर उसका इलाज करवाएं.

पोल्ट्री फार्मिंग के लिए लोगों का चयन करें :-

किसी भी बिजनेस करने के लिए उसे चलाने के लिए हमें लोगों की जरूरत पड़ती है. इसीलिए आपको अपने पोल्ट्री फार्मिंग को चलाने के लिए कुछ लोगों का चयन करना होगा जो कि आपके चिकन को दाना डालें और देखरेख कर सके और ट्रांसपोर्टेशन के टाइम उसे यहां वहां ले जाने में मदद करें.

इसके लिए आप कुछ अनुभवी लोगों का चयन करें जोकि चिकन का अच्छे से देखरेख कर सकें और कुछ अपने जानने वाले लोगों को लगाए जो इधर उधर ले जाने में आपका मदद कर सके.

कड़कनाथ चिकन फार्मिंग में लागत और फायदे :-

पोल्ट्री फार्मिंग एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको लगातार पैसे की जरूरत पड़ती रहेगी इस बिजनेस को करने के लिए आपका स्थिति जो है वह बहुत ही अच्छी होनी चाहिए. क्योंकि इस बिजनेस में वैक्सीनेशन करते रहना पड़ता है. लाइटनिंग सिस्टम, इनक्यूबेटर, फीडर, हीटर या ब्रूडर्स को खरीदना पड़ता है. यदि आपके पास कम बजट है तो आप इस बिजनेस को नहीं कर सकते हैं. 

इस बिजनेस में आपका फायदा जो है वह आपके लागत पर निर्भर करता है और जब आपका चिकन या अंडा तैयार हो रहा है, उस समय के कीमत पर भी निर्भर करता है. एक औसतन लाभ की बात की जाए तो फिर इस बिजनेस से अच्छा लाभ मिलता है.

लोन और सब्सिडी :-

यदि आपके पास कम बजट है और आप उसके बावजूद भी इस बिजनेस को करना चाहते हैं तो फिर आप उसके लिए लोन भी ले सकते हैं जिसमें कि आप को सरकार की तरफ से सब्सिडी भी दिया जाएगा.

आपको कम ब्याज पर ऋण दिया जाएगा. पोल्ट्री फार्मिंग या फिर कृषि करने पर बैंक के द्वारा कम ब्याज पर लोन दिया जाता है.

कड़कनाथ फार्मिंग बिजनेस मार्केटिंग :-

किसी भी बिजनेस को सक्सेसफुल बनाने के लिए उसका मार्केटिंग करना, उसका प्रमोशन करना बहुत ही जरूरी होता है. क्योंकि यही वह माध्यम है जिसके जरिए लोग आपके पोल्ट्री फार्मिंग के बारे में जानेंगे और खरीदेंगे.

जिसके लिए आपको बैनर और होल्डिंग जगह-जगह पर लगवाने होंगे और अगर आप चाहे तो आपका बजट है तो आप किसी भी छोटे-मोटे टीवी चैनल पर ऐड चलाकर प्रचार कर सकते हैं और प्रमोशन कर सकते हैं.

इसके अलावा आप एक गाड़ी और माइक लेकर गांव शहर जाकर प्रचार कर सकते हैं जैसे कि वोट के टाइम लोग प्रचार करते हैं उसी तरह प्रचार कर सकते हैं.

पोल्ट्री फार्मिंग करने के लिए जरूरी लाइसेंस :-

किसी भी बिजनेस को बड़े अस्तर में करने के लिए सरकार से परमिशन लेना जरूरी होता है जिससे कि हम लोग लाइसेंस भी कहते हैं. इसी तरह पोल्ट्री फार्मिंग करने के लिए सरकार से लाइसेंस बनवाना जरूरी है.

आपको सबसे पहले पोल्ट्री फार्मिंग करने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज के तहत पंजीकरण करवाना पड़ेगा.

जिससे कि आपको एक उद्योग आधार कार्ड मिलेगा जिसके जरिए आप पोल्ट्री फार्म चला सकते हैं और सरकार के द्वारा दिए गए लाभ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

निष्कर्ष :-

इस लेख के माध्यम से आज हमने आप सबको पोल्ट्री फार्म बिजनेस के बारे में बताया है कि आप किस प्रकार कड़कनाथ चिकन फार्मिंग बिजनेस शुरू कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं. इस बिजनेस में किसी तरह का कंपटीशन नहीं है इसीलिए आप इसे शुरू करके बहुत ही जल्द पैसा कमा कर अपना बिजनेस सेटअप कर सकते हैं.

उम्मीद करता हूं आप सब को हमारा यह लेख पसंद आया होगा और आपने इस लेख का लुफ्त उठाया होगा. अगर आप आगे भी इसी तरह की न्यूज़ अथवा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस वेबसाइट पर हमेशा आते रहे और अपने दोस्तों रिश्तेदारों तक इसे शेयर भी करें.

लाभदायक पोस्ट पढ़ें


Important Links

WTechni HomeClick Here
Other postsClick Here
Join Telegram ChannelClick Here

Ahmed Ruhul Amin

हिंदी भाषा के माध्यम से सरकारी योजना, परीक्षा, नौकरी, तकनीक और ट्रेंडिंग जानकारी लिखना मुझे बहुत पसंद है.

1 thought on “Kadaknath Poultry Business : कड़कनाथ चिकन पोल्ट्री बिजनेस शुरू करें, बंपर कमाई करें”

Leave a Comment