लाइट कॉइन क्या है – What is Litecoin in Hindi?

आप सभी ने लाइट कॉइन के बारे में तो अवश्य ही सुना होगा. अगर नहीं सुना तो टेंशन मत लीजिये क्यूंकि यहाँ पर हम आपको इसकी जानकारी देने वाले हैं और बताने वाले हैं लाइट कॉइन क्या है (What is Litecoin in Hindi)?

यह एक प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी होती है, क्रिप्टो करेंसी अर्थात एक प्रकार का डिजिटल मुद्रा जोकि केवल इंटरनेट के माध्यम से उपयोग किया जा सकता है.

जो भी लोग बिटकॉइन के बारे में जानते होंगे उन्हें अवश्य ही लाइट को इनके बारे में पता होगा और यदि नहीं तो आज के इस लेख में हम आपको litecoin के बारे में बताने वाले हैं.

जोकि आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी होने वाली है. आज हम यदि ख़ास डिजिटल करेंसी के विषय में चर्चा करने वाले हैं.

जैसे कि लाइट कॉइन क्या होता है, इसके क्या उपयोग होते हैं, यह किस प्रकार बिटकॉइन से अलग होता है और इसके क्या फायदे होते हैं इत्यादि.

यदि आप इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो कृपया आप हमारे द्वारा लिखे गए इस महत्वपूर्ण लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें.

इस लेख में आपको लाइट कॉइन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त हो जाएगी.

क्रिप्टोकोर्रेंसी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे लेख क्रिप्टोकरेंसी क्या है जरूर पढ़ें.

लाइट कॉइन क्या होता है ?

हम आपको सबसे पहले इस लेख के माध्यम से litecoin के बारे में चर्चा करने वाले हैं.

यदि कोई क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन और XRP करेंसी के बाद मार्केट में बहुत ही ज्यादा प्रचलित है.

तो वह है लाइट कॉइन. इसको एक प्रकार की क्रिप्टो करेंसी ही होती है. जिसका उपयोग केवल डिजिटल रूप में ही किया जा सकता है.

लाइटकॉइन अन्य पेमेंट सिस्टम की तरह ही कार्य करता है.

अर्थात हम अपने पैसे को किसी भी व्यक्ति तक बड़ी ही आसानी से भेज सकते हैं, जैसे कि हम phone pay, Google pay, PayPal इत्यादि एप्लीकेशनो के माध्यम से किसी दूसरे व्यक्ति को पैसे भेजते हैं.

ठीक उसी प्रकार हम इस कुर्रेनक्सी के मदद से भी किसी व्यक्ति को पैसे भेज सकते हैं.

यह ब्लॉकचेन का उपयोग करके अपने सभी प्रकार के ट्रांजैक्शन को पूरा करता है. इसके इसी कार्य की वजह से यह पूरे विश्व में अपनी एक अलग ही पहचान बना चुका है.

हम आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं.

यदि आप बिटकॉइन के बारे में जानते होंगे तो आप यह भी जानते होंगे कि बिटकॉइन का छोटा भाई किसे कहा जाता है.

यदि नहीं, तो हम आपको बता देते हैं कि बिटकॉइन का छोटा भाई लाइटकॉइन को ही कहा जाता है.

लाइट कॉइन को बिटकॉइन का छोटा भाई इसलिए कहा जाता है, क्योंकि इसके ज्यादातर काम बिटकॉइन से मिलते जुलते हैं.

इसकी payment service बहुत ही तेज होती है, इसी कमाल के features होने के कारण मार्केट में आते ही इस कॉइन ने बहुत ही ज्यादा ख्याति प्राप्त कर ली.

लाइट कॉइन को किसके द्वारा बनाया गया है?

लाइट कॉइन एक प्रकार का digital centralized currency होता है अर्थात इसे किसी भी सरकार द्वारा नहीं बनाया जाता। जैसा कि हम सभी जानते हैं.

प्रत्येक देश में करेंसी वहां की सरकार के नियमानुसार ही बनाया जाता है.

परंतु इस करेंसी को किसी सरकार के आदेश अनुसार नहीं बनाया गया हैं. इसे कुछ इंजीनियरों ने लोगों की सुगमता के लिए बनाया था.

परंतु इसकी कीमत में समय-समय पर उतार-चढ़ाव आते रहते हैं.

इस का कोड बिटकॉइन के कोर कोड से लिया गया है.

इसे 7 अक्टूबर वर्ष 2011 में Charles lee (जो कि एक गूगल कंपनी में कार्य करता थे) के द्वारा बनाया गया था.

इन्होंने इसको बिटकॉइन के एक पूरक के रूप में बनाया था.

Charles lee ने लाइट कॉइन में कुछ बदलाव किए.

इन्होंने यहां बदलाव इसलिए किया क्योंकि ये चाहते थे कि यह करेंसी को बड़े पैमाने पर प्रस्तुत किया जाए इसीलिए उन्होंने अपने हिसाब से एक प्रोटोकॉल बनाया.

लाइट कॉइन के निर्माण में चार्ल्स ली के अलावा और कौन-कौन था?

इस के निर्माण में सबसे बड़ा योगदान चार्ल्स ली का है, इसलिए चार्ल्स ली को ही लाइट कॉइन का जनक (father of litecoin) कहा जाता है.

चार्ल्स ली के साथ तीन और इंजीनियर थे, जिन्होंने चार्ल्स ली के बाद इसमें कुछ सुधार किए और इसे प्रोत्साहन दिया.

  • GitHub
  • Shaolibfry
  • Warren Togami

GitHub :- GitHub जब इस कंपनी में आए हैं तब वह केवल एक कार्यकर्ता थे. इन्होंने इसको थोड़ा बहुत प्रोत्साहन दिया और इसे मार्केट में यूं ही बनाए रखा.

Shaolibfry :- Shaolibfry 2016 में आए और इन्होंने इसको अपना बहुत ही बड़ा योगदान दिया. इन्होंने इसकी कीमत मार्केट में कम होने से रोके रखा.

Warren Togami :- Warren Togami ने लाइट कॉइन में अपना बहुत ही बड़ा योगदान दिया, इस समय वे लीड में कार्य करता है.

लाइट कॉइन कैसे काम करता है?

लाइट कॉइन बिटकॉइन की तरह ही एक प्रकार की क्रिप्टो करेंसी है.

परंतु यह एक अलग ही प्रकार के प्रोटोकॉल का अनुसरण करती है. ये ठीक उसी प्रकार कार्य करता है.

जिस प्रकार हम अपने किसी भी पेमेंट जैसे गूगल पे, फोन पे, पेटीएम , पेपल इत्यादि को इंटरनेट के माध्यम से करते हैं.

यह बहुत ही सरल पथ पर कार्य करता है अर्थात इसकी मदद से किसी भी प्रकार का पेमेंट करना बहुत ही आसान होता है.

लाइट कॉइन को क्रिप्टो करेंसी का सिल्वर भी कहा जाता है, क्योंकि इसे बिटकॉइन के साथ एक alternative के रूप में किया जाता है.

बिटकॉइन और लाइट कॉइन में अंतर

Litecoin vs BitcoinLitecoinBitcoin
FounderCharlie LeeSatoshi Nakamoto
Release Date07 OCT 201109 JAN 2008
Release MethodGenesis Block MinedGenesis Block Mined
Total Coin Supply84 Million21 Million
BlockChain ProtocolProof Of WorkProof Of Work
UsageDigital Money (Silver)Digital Money (Gold)
PrivacyYesYes
TrackableYesYes
Cryptocurrency UsedLitoshiSatoshi
Cryptocurrency SymbolLTCBTC
Transaction Fee0.001 LTC AverageBlockChain पर load के हिसाब से
AlgorithmScryptSHA- 256
Block Time2.5 MinsAt least 10 Mins
MiningGPU Script-ASIC MinersASIC Miners
Segwit ScaledYesYes

बिटकॉइन के बारे में अधिक जानकारी को प्राप्त करने के लिए आप हमारे द्वारा लिखा हुआ लेख बिटकॉइन क्या है जरूर पढ़ें.

लाइट कॉइन अन्य क्रिप्टो करेंसी से क्यों भिन्न है

सभी क्रिप्टो करेंसी स्वयं में अपनी एक विशेषता रखती है.

जिसके कारण यह अन्य क्रिप्टो करेंसी से भिन्न होती है। किसी भी इस डिजिटल करेंसी की भिन्नता उसमें उपस्थित features पर निर्धारित करता है.

किसी भी क्रिप्टो करेंसी में नीचे बताए गए निम्न भिन्नता पाई जाती है तो लाइट कॉइन को अन्य से भिन्न मानी जाने वाली तीन विशेषताएं निम्नलिखित है.

लाइट कॉइन की रफ्तार

यह जिस कोड का उपयोग करता है वह कोड बिटकॉइन के ठीक पीछे स्थित होता है.

अर्थात यह कोड बिटकॉइन कोडके बाद आता है.

जहां बिटकॉइन को क्रिप्टो करेंसी का सोना कहां जाता है.

वहीं पर लाइट कॉइन को क्रिप्टो करेंसी का चांदी. यह बिटकॉइन के मुकाबले किसी भी ब्लॉक को चार गुना तीव्रता से बना लेता है.

इसी के कारण इसके ट्रांजेक्शन का वेरिफिकेशन बहुत ही जल्दी हो जाता है.

कॉइन की संख्या

क्रिप्टो करेंसी में प्रत्येक क्रिप्टो करेंसी की एक maximum value होती है जिसके बाद क्रिप्टो करेंसी की लेन-देन बंद हो जाती है.

ऐसे में बिटकॉइन के लिए maximum value 21 million है , जबकि इसी के मुकाबले लाइट कॉइन की maximum value लगभग 84 million होती है।

बाजार में मौजूदगी :-

यह चार क्रिप्टो करेंसी को छोड़कर पांचवी नंबर पर आता है परंतु इसकी रैंकिंग क्रिप्टो करेंसी के बढ़ते घटते कीमत पर निर्भर करती है.

यदि कभी इस की कीमत बढ़ जाती है तो यह पहले नंबर (top rank) पर भी आ सकता है

लाइट कॉइन वॉलेट क्या होता है?

जैसा कि हम जानते हैं किसी भी क्रिप्टो करेंसी को स्टोर करने के लिए एक वॉलेट भी बनाया जाता है.

ठीक उसी प्रकार खरीदे गए लाइट कॉइन को सुरक्षित रखने के लिए एक वॉलेट बनाया गया है. जिसमे आपको पासवर्ड लगा कर के सुरक्षित रखना होता है।

लाइट कॉइन वॉलेट के प्रकार

हम आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं की यह वॉलेट दो प्रकार के होते हैं :-

  • सॉफ्टवेयर पर आधारित वॉलेट (software based wallet)
  • हार्ड वेयर पर आधारित वॉलेट (hardware based wallet)

हार्डवेयर पर आधारित वॉलेट बहुत ही ज्यादा सुरक्षित होते हैं जबकि सॉफ्टवेयर पर आधारित वॉलेट हार्डवेयर वॉलेट की तुलना में कम सुरक्षित होते हैं.

हालांकि दोनों प्रकार के वॉलेट को एक पासवर्ड (private key) की आवश्यकता पड़ती है जिसके माध्यम से यही हम लाइट कॉइन को खरीद या किसी को भेज सकते हैं.

लाइट कॉइन के लाभ

इसके बहुत से लाभ है जोकि निम्नलिखित रूप से दर्शाए गए हैं.

इसका उपयोग करना बहुत ही आसान होता है. जिस प्रकार हम अन्य पेमेंट एप्लिकेशन का उपयोग करते हैं.

ठीक उसी प्रकार इस करेंसी का भी उपयोग कर सकते हैं.

लाइट कॉइन की payment processing अन्य क्रिप्टो करेंसी की तुलना में बहुत ही तीव्र होती है.

हम अपने द्वारा खरीदे गए डिजिटल करेंसी को litecoin wallet में सुरक्षित रख सकते हैं.

निष्कर्ष

इस लेख को पढ़ने के बाद हम इस निष्कर्ष पर पहुंचते हैं कि लाइट कॉइन बहुत ही अच्छी क्रिप्टो करेंसी है. लेकिन इसमें इन्वेस्ट करने से पहले उचित जानकारी होनी का जरुरी है.

जिसका उपयोग हम ज्यादातर क्षेत्रों में कर सकते हैं. इसका उपयोग करना भी बहुत आसान होता है.

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख लाइट कॉइन क्या है (What is Lite Coin in Hindi) पसंद आया होगा.

तो कृपया इसे अपने मित्र गणों के साथ अवश्य साझा करें.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment