Money Management Tips : समझिए सेविंग्स के 50-30-20 का रूल्स, तो पछतावा नहीं होगा

आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति पैसो के पीछे भाग रहा है। क्योंकि पैसों को एक ऐसा साधन मान लिया गया है जिससे कि मनुष्य की सारी जरूरतें पूर्ण की जा सकती है ना केवल जरूरत है अपितु इनमें व्यक्ति विशेष के शौक भी शामिल है। 

लेकिन जीतना आसान पैसा को कमाना है उतना ही आसान उसे बचा पाना है। लोग कड़ी मेहनत करके परिश्रम से पैसों को अर्जित करते हैं किंतु अपने बेफिजूल के खर्ची तथा अनावश्यक वस्तुओं की खरीदारी में भी उन्हें बर्बाद कर देते हैं। 

किंतु यदि वह उसी पैसे को बचा ले और उसका प्रयोग भविष्य में करें जिससे कि उन्हें आने वाली समस्याओं से सामना करने हेतु हिम्मत प्राप्त होगी तो , यह कैसा रहेगा। किंतु कहते हैं के पैसों को कमाना तो आसान है किंतु उसे बचा पाना बहुत ही ज्यादा कठिन। 

आज के article. की सहायता से हम आप सभी पाठकों के साथ मनी मैनेजमेंट टिप्स के विषय में कुछ आवश्यक जानकारियां साझा करने वाले हैं जिनका प्रयोग करके आप अपने पैसों को बचा सकते हैं और उन पैसों का प्रयोग अपने बुरे समय में या फिर भविष्य में कर सकते हैं। 

हम आपको यह बात भी बता दें कि आप 50-30-20 का रूल फॉलो करके अपने पैसों को काफी हद तक बचा सकते हैं। यदि आप इससे संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके लिए हमने इसका संक्षिप्त विवरण इस आर्टिकल में प्रदान किया है। 

आपका सच्चा मित्र कौन :-

Money Management Tips : आपने यह कहावत भी जरूर सुनी होगी कि सच्चा मित्र वही होता है जो बुरे समय में साथ दें। किंतु सच्चे मित्र का तात्पर्य यह नहीं होता है कि आपका कोई मित्र या फिर सगा संबंधी आपका सच्चा मित्र हो सकता है जो आपके बुरे समय में आपका साथ देगा। 

आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति स्वयं में ही व्यस्त है ऐसे में यदि आप किसी अन्य से इस बात की अपेक्षा करते हैं कि वह आपके पूरे समय में आपको सहायता प्रदान करेगा तो इसमें आपकी मूर्खता है। यदि सच्चे मित्र की बात करें कि आपका सच्चा मित्र कौन है तो हम आपको बता दें कि आपके द्वारा हर दिन बचाई जाने वाली छोटी-छोटी खर्ची जब वह एक बहुत बड़ी सहायक धनराशि बन जाती है तब आप उसे अपना सच्चा मित्र कह सकते हैं। जो आपको अपनी परिस्थितियों में सहायता प्रदान करेगा। 

सेविंग के मामले में करें 50-30-20 के रूल को खोलो :-

आचार्य चाणक्य ने धर्म के विषय में यह कहा है कि धन की बचत यदि कोई व्यक्ति करता है तो धन सबसे अच्छा मित्र होता है। जो उसे बुरे समय में अपना साथ प्रदान करता है. जब आपके अपने भी आपका साथ छोड़ जाते हैं। जिससे कि बुरे समय में बचत के इन पैसों से वह अपनी हर जरूरत को पूर्ण कर सकें हेतु सक्षम हो सके। 

आप चाहे नौकरी पेशी हो या फिर व्यापारी लेकिन यदि आप पैसों की बचत नहीं करते हैं तो आप अपने वास्ते भविष्य में परेशानियों को स्वयं ही न्योता दे रहे हैं।किंतु ऐसे में यह प्रश्न जाहिर तौर से उठता है कि अपनी सैलरी में से कितने की बजट करें जिससे कि घर के काम ही चल जाए और बजट भी हो जाए। 

ये भी अवश्य पढ़ें:

फाइनेंसियल एक्सपोर्टर्स शिखा चतुर्वेदी ने यह कहा :-

फाइनेंसियल एक्सपोर्ट्स शिखा चतुर्वेदी से जानने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा है कि 50-30-20 का रूल फॉलो किया जाता है तो इससे व्यक्ति विशेष को अधिक मुनाफा प्राप्त होगा। पैसों के मामले में यह रूल बड़े ही काम का साबित होता है। इसका अर्थ यह होता है कि कमाई खर्च बजट। अर्थात आप जितने रुपए कमाते हैं उसका 50% हिस्से को घर परिवार के जरूरी खर्चों में आपको इन्वेस्ट कर देना है। उसके पश्चात बचे हुए 50% में से आपको मैनेज करना पड़ेगा। 

आप इसमें से 30% अपने शौक को पूरा करने में खर्च कर सकते हैं जैसे की मूवी देखना है घूमना शॉपिंग करना या फिर कोई दूसरा कार्य उसके पश्चात आपको 20% हिस्से को हर हाल में बचा कर रखना होगा। 

उदाहरण के जरिए समझिए :-

Money Management Tips : चलिए कल्पना करते हैं कि आप प्रति महीने ₹80000 कमाते हैं ऐसे में यदि इसमें 50-30-20  के rule को लागू किया जाए तो उसे सैलरी को बांट रहा होगा 50% मतलब ₹40000 घर के जरूरी खर्चों में देने पड़ेंगे तत्पश्चात 30% अर्थात ₹24000 इससे आपको अपने तथा अपने परिवार के शौक पूरे करने हैं। किंतु यदि आप इसमें भी पैसों की बचत कर सकते हैं तो यह सर्वोत्तम होगा। 

तत्पश्चात 20% अर्थात ₹16000 आपको हर हाल में बचाने ही होंगे। किंतु यदि आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो आप कम से कम 20% रकम को हर हाल में सेव करने के वास्ते प्रयास करना चाहिए। इस प्रकार से आप पूरे साल में ₹192000 बचा सकते हेतु सक्षम हो पाएंगे। 

इन जगहों पर निवेश करें बचत के पैसे :-

आपको अपने पैसों को सोच समझकर खर्च करना होगा जिन फिजूलखर्ची में कटौती की जा सके आपको वहां पर पूरी तरह से कटौती कर देनी चाहिए और इस प्रकार से आपको पैसे बचा लेना चाहिए। अपने द्वारा बचाए गए इन पैसों को आप निवेश कर सकते हैं। पैसों को निवेश करने की आदतें भी डालें। 

इसके वास्ते अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट की सलाह लेकर आप पॉलिसी एवं हर महीने निवेश करें। इससे आपके द्वारा बताए गए पैसे और भी ज्यादा अच्छी रकम बन सकते हैं। 

इमरजेंसी की स्थिति से निपटने हेतु हेल्थ इंश्योरेंस, एक्सीडेंट बीमा आदि वगैरह जरूर करवा ले। जिससे कि आपको अचानक उत्पन्न होने वाली इन विपरीत परिस्थितियों से राहत प्राप्त हो सके। अपने परिवार को सिक्योर करने हेतु भी धर्म इंश्योरेंस ले जिससे कि आपके ना होने पर भी आपका परिवार विपरीत परिस्थितियों का सामना आसानी से कर सके। 

कोई अच्छा सा पेंशन प्लान भी जरूर ले लें क्योंकि बुढ़ापा हर किसी को फेस करना ही पड़ता है उस समय आपके पैसे ही सबसे बड़ी सहायता आपके लिए सिद्ध हो सकते हैं इस प्रकार से आपको अपने बुढ़ापे में भी किसी अन्य पर आर्थिक रूप से निर्भर नहीं होने की आवश्यकता पड़ेगी। 

निष्कर्ष :-

आज article की सहायता से हमने आप सभी पाठकों के साथ मनी सेविंग टिप्स के विषय में कुछ आवश्यक जानकारियां साझा की है। हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा प्रदान की गई है सभी जानकारियां आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आई होगी। यदि आप हमसे कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं अथवा हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो यह कार्य भी आप कमेंट के जरिए आसानी से कर सकते हैं। आप सभी पाठकों से हमारा अनुरोध है कि हमारे article को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ जरूर शेयर करें जिससे कि इस विषय में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी प्राप्त हो सके। 

लाभदायक पोस्ट पढ़ें


Important Links

WTechni HomeClick Here
Other postsClick Here
Join Telegram ChannelClick Here

Ahmed Ruhul Amin

हिंदी भाषा के माध्यम से सरकारी योजना, परीक्षा, नौकरी, तकनीक और ट्रेंडिंग जानकारी लिखना मुझे बहुत पसंद है.

Leave a Comment