Mudra Loan: सिर्फ 3 दिनों में पाइए 50 हजार से 10 लाख तक लोन

यदि आप भी झटपट लोन लेना चाहते हैं तो इस कार्य हेतु आप मुद्रा लोन को प्रयोग में ला सकते हैं जिससे कि आपको सिर्फ 3 दिनों में 50 हज़ार का लोन बहुत ही आसानी से प्राप्त होजाएगा.

आज के इस पोस्ट में हम सभी लोग मुद्रा लोन से संबंधित सारी आवश्यक जानकारियों पर बातें करने वाले हैं. यदि आप भी चाहते हैं कि आप इससे संबंधित प्रत्येक जानकारी एकत्रित करें तो आपको हमारे इस पोस्ट में इसकी सारी जानकारी की प्राप्ति हो जाएगी.

मुद्रा लोन के विषय में जानें

मुद्रा लोन के विषय में सभी लोगों ने कुछ ना कुछ अवश्य ही सुन रखा होगा।

फिर भी हम आपको इसका संक्षिप्त विवरण उपलब्ध करा दें कि, केंद्र सरकार के द्वारा प्रारंभ की गई यह एक योजना है.

जिसका मुख्य उद्देश्य देश में रोजगार के अवसरों में वृद्धि करवाना है. इस योजना के तहत देश के युवाओं को स्वयं का स्टार्टअप बिज़नेस शुरू करने के लिए सरकार लोन प्रदान करती है.

जिसके प्रयोग से लोग अपने व्यवसाय को प्रारंभ करने हेतु पूंजी प्राप्त कर पाते हैं और वर्तमान में इस योजना के तहत बहुत सारे लोगों को फायदा भी प्रदान किया जा चुका है.

इस योजना की आवश्यकता ही क्यों?

वैसे तो सरकार के द्वारा अनगिनत योजनाएं प्रारंभ की जाती है, जिसका मुख्य उद्देश्य देश में रहने वाले लोगों को लाभान्वित करना होता है.

लेकिन यह सरकार के द्वारा प्रारंभ की गई ऐसी योजना है जिसका प्रभाव भविष्य में प्रत्यक्ष रूप से देखा जाएगा.

इस योजना के तहत बेरोजगार लोगों को स्वयं का बिज़नेस शुरू करने के लिए सरकार लोन प्रदानकरती है. जिससे कि वह आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो पाएंगे.

इसके अतिरिक्त यदि देश में स्वरोजगार को प्राथमिकता दी जाएगी और उसके बढ़ावे पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा.

तो जाहिर तौर से देश में रोजगार की उपलब्धता में वृद्धि होगी जिसकी वर्तमान में बहुत ही ज्यादा आवश्यकता है.

कहां कर सकते हैं आवेदन?

सरकार के द्वारा प्रारंभ की गई मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत यदि कोई व्यक्ति अप्लाई करना चाहता है तो इसकी प्रक्रिया बेहद ही सरल है.

आपको बता दें कि केंद्र सरकार के द्वारा कुछ बैंकों को सूचीबद्ध किया गया है.

सरकार के द्वारा सूचीबद्ध की गई इन बैंकों में से किसी भी बैंक के अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर के मुद्रा लोन प्राप्ति हेतु आसानी से अप्लाई कर सकते हैं.

यदि बात की जाए आवेदन करने के लिए ऑनलाइन माध्यम कि तो यह भी पूरी तरह से उपलब्ध है,

क्योंकि बहुत सारे बैंकों के द्वारा ऑफिसियल वेबसाइट में इस लोन के प्राप्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

क्या देना पड़ेगा कोई प्रोसेसिंग चार्ज?

वैसे तो जब भी कोई व्यक्ति लोन लेता है तो उसे कुछ न कुछ प्रोसेसिंग चार्ज देना ही होता है. यह प्रोसेसिंग चार्ज फिर चाहे उसे लोन प्राप्ति के पहले देना पड़े या फिर लोन प्राप्ति के पश्चात देना पड़े.

लेकिन यदि आप मुद्रा लोन प्राप्त करते हैं तो आपको इस के लिए किसी भी तरह से कोई प्रोसेसिंग चार्ज देने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है.

आप बिना किसी प्रोसेसिंग चार्ज के ही इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

कितने प्रतिशत का देना होगा ब्याज?

आप लोन कहीं से भी ले सी आपको ब्याज तो देना ही होगा। मुद्रा लोन योजना के तहत हालांकि सभी लोगों को लोन प्रदान किया जाता है.

किंतु सभी लोगों के लिए निर्धारित ब्याज दर अलग-अलग होती है.

आशय यह है कि इस योजना के तहत ब्याज दर हर व्यक्ति को 9% से लेकर के 12% के मध्य में देना होता है.

किंतु वास्तविकता में कितने प्रतिशत का ब्याज देना होगा? यह उस बैंक पर निर्भर करता है जिस बैंक में आप इस लोन के लिए अप्लाई करते हैं.

कितने प्रकार के लोन दिए जाएंगे?

यदि आप मुद्रा लोन योजना के तहत लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना है.

इस योजना के तहत मुख्य रूप से तीन प्रकार के लोन उपलब्ध कराए जाते हैं. इसका संक्षिप्त उल्लेख हमने नीचे प्रदान किया है-

1 शिशु लोन – यदि कोई व्यक्ति शिशु लोन प्राप्ति हेतु अप्लाई करता है तो उसे यह लोन बिना किसी गारंटी के प्रदान कर दिया जाता है.

आपको बता दें कि इस लोन में व्यक्ति विशेष को ₹50000 तक की धनराशि लोन के तौर पर प्रदान की जाती है.

2 किशोर लोन – यदि बात करें किशोर लोन की तो यह भी व्यक्ति को बिना किसी गारंटी के प्रदान किया जाता है.

इस लोन में ₹50000 से लेकर के ₹500000 तक की धनराशि लोन के तौर पर प्रदान कर दी जाती है.

3 तरुण लोन – इसके बाद यदि बात करें तरुण लोन की तो इस योजना के तहत प्रदान किया जाने वाला यह बहुत ही बड़ा लोन होता है. यदि कोई व्यक्ति इस के लिए अप्लाई करता है तो उसे ₹500000 से लेकर 1000000 रुपए तक का लोन प्रदान किया जाता है.

जरूरी कागजात

  1. फोटो 
  2. आधार कार्ड 
  3. बैंक पासबुक 
  4. उद्योग आधार 
  5. शॉप एक्ट लाइसेंस 
  6. जाति प्रमाण पत्र 
  7. जीएसटी नंबर 
  8. नया व्यवसाय है तो उसके लिए एक संतुष्ट पूर्ण प्रारूप 

कौन-कौन लोन ले सकते हैं?

मुर्गी पालन करने वाले लोग, मछली पालन करने वाले लोग, डेरी उत्पाद से संबंधित लोग, कृषि उत्पाद विक्रेता इत्यादि पेशेवर इस योजना के तहत पूंजी प्राप्ति के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं.

इसके अतिरिक्त जिन भी लोगों ने पहले से ही कोई बिज़नेस कर रखा है और वह अपने बिज़नेस को और भी ज्यादा ऊंचे स्तर पर ले जाना चाहते हैं, तो इसके लिए भी मुद्रा लोन उपलब्ध है.

इसके अतिरिक्त आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से अधिक की होनी चाहिए. इसके अलावा किसी अन्य बैंक का डिफोल्डर भी नहीं होना चाहिए.

इसके साथ ही साथ सिविल स्कोर का भी अच्छा होना बेहद जरूरी है.

फिर इसके साथ यदि कोई ऐसा व्यक्ति है जो अपना नया बिज़नेस प्रारंभ करना चाहता है तो उसे भी इस योजना के तहत लोन प्रदान कर दिया जाएगा.

किंतु उसके द्वारा जो बिज़नेस प्रारूप होगा वह संतोषजनक होना बहुत आवश्यक है.

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में हमने लोन लेने के एक माध्यम का संक्षिप्त उल्लेख आप सभी लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया है.

इसके लिए देश का प्रत्येक नागरिक आवेदन करने के लिए पूरी तरह से पात्र है. हमें आशा है कि हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई यह सभी जानकारियां आपको बहुत पसंद आई होगी. धन्यवाद!

Leave a Comment

Join Telegram