NEET की तैयारी कैसे करें?

हमने और आपने बचपन में हर किसी को कहते सुना होगा की मैं बड़ा होकर डॉक्टर बनूँगा. डॉक्टर बनना तो हर कोई चाहता है पर क्या आपको पता है कि डॉक्टर कैसे बना जाए. नहीं पता कोई बात नहीं, आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की NEET की तैयारी कैसे करें?

डॉक्टर बनने के लिए कौन सा एग्जाम देना जरूरी है और यह एग्जाम कब होता है. डॉक्टर बनने के लिए NEET का एग्जाम देना होता है.

अगर आप भी नीट की तैयारी करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े ताकि आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिल सके. 

नीट का एग्जाम क्या होता है ? 

डॉक्टर बनने के लिए किसी अच्छी कॉलेज में प्रवेश लेना होता है परंतु उसमें प्रवेश लेने के लिए आपको एक एग्जाम पास करना होता है जो की एक प्रकार का एंट्रेंस एग्जाम होता है.

इसको हम NEET के नाम से जानते है. यह एग्जाम हर साल आयोजित होता है अगर आप इस एग्जाम को पास कर लेते है तो आपको डॉक्टर बनने के कॉलेज में प्रवेश मिलता है.

नीट का एग्जाम पास करने के बाद आप अपने पसंद के डॉक्टर के प्रोफेशन में प्रवेश ले सकते है है जैसे BDS, MBBS, AAYUSH इत्यादि में प्रवेश ले सकते है. डॉक्टर बनने के लिए नीट का एग्जाम पास करना जरूरी है. 

NEET का पूरा नाम 

बात करे नीट एग्जाम के फुल फॉर्म की तो, नीट का पूरा नाम NATIONAL ELIGIBILITY CUM ENTRANCE TEST है. 

NEET परीक्षा का आयोजन

यह एग्जाम हर साल NAT द्वारा आयोजित करवाया जाता है यानी नेशनल एडमिशन टेक्स्ट दुवारा. इस प्रकार की परीक्षा पास करने के बाद ही आप डॉक्टर बन सकते है.

इस NAT का मुख्यालय दिल्ली में है जहां से इस एग्जाम का पूरा आयोजन होता है और इस एग्जाम की पूरी जानकारी आयोजित होती है.

इस परीक्षा के आयोजन सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन दुवारा करवाया जाता है.

NEET 2 प्रकार की होती है?

Neet दो प्रकार की होती है जिसमे पहली होती है neet ug और neet pg. Neet pg करने से पहले आपको नेट ug क्लियर करना होता है.

Neet ug करने के बाद आप MBBS, BDS इतियादी में प्रवेश ले सकते है वही neet pg करने के बाद आप MD कर सकते है जो कि MBBS से भी थोड़ा उच्च स्तर का होता है. 

NEET के लिए योग्यता

इस परीक्षा को देने से पहले आपके पास इससे संबंधित योग्यता का होना आवश्यक है. 

  • इस की पात्रता देखे तो, एक अभ्यर्थी जो इसका एग्जाम देना चाहता है वो कक्षा 12 में विज्ञान विषय के साथ पास होना आवश्यक है. 
  • कक्षा 12 में विज्ञान विषय जैसे रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान और जीव विज्ञान तीनो में 50 प्रतिशत नंबर लाना अनिवार्य है. 
  • आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 17 साल से कम होनी चाहिये. 
  • इस परीक्षा में भारत के साथ विदेशी आवेदक भी इस एग्जाम के लिए पात्र है. 
  • इस परीक्षा में आवेदन करने वालों के लिए न्यूनतम प्रतिशत की पात्रता बताई गई है जो की एक जरूरी मापदंड है.

न्यूनतम प्रतिशत जो नीट की परीक्षा के लिए जरूरी है.

श्रेणीप्रतिशत
अनारक्षित50 प्रतिशत
एससी, एसटी, ओबीसी, आरक्षित-PH40 प्रतिशत
अनारक्षित-PH45 प्रतिशत

NEET का एग्जाम पैटर्न

Central Board of Secondary Education द्वारा आयोजित एग्जाम में एक पेपर होता है जिसमे विज्ञान और डॉक्टर बनने से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है.

इस परीक्षा के पैटर्न में नंबर का विस्तार कुछ इस प्रकार है.

आपको भी इन नंबर और सवालो के विस्तार को समझना चाहिए ताकि आपको इस एग्जाम की तैयारी करने में कोई दिक्कत ना हो.

विषयसवालों की संख्या नंबर 
भौतिक विज्ञान45180
रसायन विज्ञान45180
जीव विज्ञान45180
वनस्पति विज्ञान45180
कुल180720

NEET का पेपर किस भाषा में होता है ?

इस का पेपर ऑब्जेक्टिव प्रकार का होता है. इस पेपर में प्रश्न 2 भाषा में लिखे होते है. पहला हिंदी और दूसरा इंग्लिश में. आप जिस भी भाषा में प्रश्न समझ सकते है उस भाषा में प्रश्न लिख सकते है.

वैसे इस परीक्षा में पेपर लिखना नही होता है बल्कि इसमें आपको 4 जवाब में से किसी एक सही जवाब का चुनाव कर उसे OMR SHEET में भरना होता है. आओ जिस भी भाषा में प्रश्न का जवाब देना है यह आप पर निर्भर करता है. 

Neet की तैयारी कैसे करे ? 

Neet जैसे बड़े एग्जाम की तैयारी करने के लिए आपके पास एक निस्चित समय होना चाहिए. अगर आप neet की तैयारी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कक्षा 11 और कक्षा 12 से ही तैयारी में लगना होता है.

इसके बाद आप जैसे ही कक्षा 12 पास कर लेते है तो आप उसके बाद पूरी तरीके से इसके साथ तैयारी में लग सकते है. 

आज के तकनिकी ज़माने में कंप्यूटर और इन्टरनेट की दुनिया में कई ऐसे संसाधन है जिन की मदद से आप आसानी से तैयारी कर सकते है. 

Youtube की मदद से

आज के तकनीकी समय में youtube एक ऐसा जरिया बन चुका है जिसकी मदद से आप आसानी से किसी भी परीक्षा की तैयारी कर सकते है.

Youtube पर आज ऐसे कई चैनल है जो आपको मुफ्त में किसी भी परीक्षा की तैयारी कराते है. यह आज के समय में काफी तेजी से विकसित हो रहा है जिसमे आप घर बैठे किसी भी एग्जाम की तैयारी कर सकते है.

NEET की तैयारी करने के लिए आप यूट्यूब पर BYJU’S.

MISSION STUDY इतियादी का सहारा ले सकते है. Youtube पर अभी प्रकार की कोचिंग मुफ्त दी जाती है. 

आज कई ऐसे ऑनलाइन paid क्लासेज है जिसकी सहायता से आप NEET ही नही किसी भी प्रकार की कोचिंग कर सकते है. NEET के साथ ही अन्य कोर्स को आप खरीद सकते है. ऐसी कुछ ऑनलाइन वेबसाइट की सूची नीचे बताई गई है. 

  • NEET Prep 
  • PatShala
  • Total Prep Kart इतियादी 

इन वेबसाइट के जरिये भी आप आसानी से NEET की तैयारी कर सकते है. ऐसे ही कई चैनल youtubeपर भी उपलब्ध है.

इस सभी वेबसाइट पर आपको कई सारे कोर्स के बारे में जानकारी मिल जाएगी साथ ही आपको कई सारी वेबसाइट की जानकारी मिल जायेगी. 

Self Study से तैयारी करे

सब तरीकों में यह तरीका सबसे शानदार है और सबसे अच्छा भी, इस तरीके से आप घर पर आसानी से NEET जैसे बड़े एग्जाम की तैयारी कर सकते है.

घर पर तैयारी करने से पहले आपको कुछ आसान टिप्स को फॉलो करना चाहिए जो इस प्रकार है. 

  • सबसे पहले इस एग्जाम का सिलेबस आपके साथ रखे साथ ही इस एग्जाम से जुड़े पुराने पेपर भी अपने साथ रखे. 
  • NEET एग्जाम से जुडी जरुरी पुस्तकों को संकलन करे और उन पुस्तको को पढ़े, इस बात का ख़ास ख्याल करे की ज्यादा बुक न पढ़े, जितना हो सके अपने पढाई के मटेरियल को सिमित करे. 
  • किसी भी एग्जाम की तैयारी करने से पहले एक अच्छे शिक्षक से सलाह लेना काफी जरुरी होती है. आप अपने आसपास किसी स्कूल शिक्षक या कॉलेज प्रोफेसर से सलाह ले सकते है. 

Coaching से तैयारी करे

ऊपर जो भी तरीके आपको बताये गये है उन सब के अलावा यह भी एक आसान तरीका है. अगर आप कोचिंग लेने में सक्षम है तो आप कोचिंग जरूर ले.

कोचिंग लेने के लिए आप कही भी और किसी भी कोचिंग सेंटर से कोचिंग ले सकते है. कोचिंग करने के कुछ फायदे है तो इससे कुछ नुकसान भी है.

कोचिंग में आपको सब कुछ बना बनाया मिल जाता है तो वही घर पर आप कोचिंग करने के बाद एक प्रकार से आलसी प्रकार के व्यक्ति बन जाते है. 

कोचिंग से आपको कई फायदे है जैसे इस प्रकार से खुद को तैयार कर सकते है जैसे एक टॉपर करता है. हालांकि हम आपको किसी भी paid कोर्स या किसी भी paid कोचिंग के लिए नही कहते है. 

आपको जो तरीके preparing करने के लिए बताये गये है उनमें से सबसे ज्यादा अच्छा हमारे हिसाब से तो यही है की आप घर पर सेल्फ स्टडी कर के ही तैयार करें. इससे आपके समय की भी बचत होगी और आप एक बेहतर ढंग से तैयारी कर सकेंगे. 

1. NEET एग्जाम का आयोजन कब होता है ?

Ans. इस एग्जाम में आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म नवम्बर माह में आते है जिसके कुछ समय बाद परीक्षा होती है. 

2. NEET का एग्जाम पास करने के बाद किस कोर्स में प्रवेश ले सकते है ? 

Ans. नीट का एग्जाम पास करने के बाद आप अपने पसंद के डॉक्टर के प्रोफेशन में प्रवेश ले सकते है है जैसे BDS, MBBS, AAYUSH इत्यादि.

3. NEET एग्जाम का आयोजन कौन करवाता है ? 

Ans. इस परीक्षा के आयोजन सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन दुवारा करवाया जाता है.

4. NEET का पूरा नाम क्या है ? 

Ans. नीट का पूरा नाम NATIONAL ELIGIBILITY CUM ENTRANCE TEST है. 

5. NEET परीक्षा में बैठने के लिए क्या योग्यता है ? 

Ans. NEET की परीक्षा में बैठने के लिए अभ्यर्थी का कक्षा 12 विज्ञान वर्ग के साथ पास करना अनिवार्य है. 

निष्कर्ष

इस लेख में आपको NEET एग्जाम के बारे में बताया गया है. डॉक्टर बनने के लिए किसी अच्छी कॉलेज में प्रवेश लेना होता है परंतु उसमें प्रवेश लेने के लिए आपको एक एग्जाम पास करना होता है जो की एक प्रकार का एंट्रेंस एग्जाम होता है.

आशा करते हैं की अब आपको समझ में आ गया होगा की NEET की तैयारी कैसे करे?

उम्मीद करते है आपको यह लेख पसंद आया होगा.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment