पीजीडीसीए कैसे करें और इसे करने के बाद क्या करें?

शायद आपने PGDCA कंप्यूटर डिप्लोमा के बारे में सुना हो लेकिन क्या आपको इसके बारे में पर्याप्त जानकारी है. इसीलिए आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएँगे की पीजीडीसीए कैसे करें. इस डिप्लोमा को करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए या फिर इस डिप्लोमा कोर्स को करने के क्या फायदे हैं. शायद इन सब की जानकारी आपको नही होगी.

लेकिन आज इस लेख में हम पीजीडीसीए कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स के बारे में विस्तार से बताएँगे. यदि आपको इस कंप्यूटर कोर्स के बारे में पर्याप्त जानकारी नही हैं तो इस लेख को अंत तक ज़रूर पढ़ें.

पीजीडीसीए क्या है – What is PGDCA in Hindi?

पीजीडीसीए कोर्स एक कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स है. यह एक साल का कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट Graduation डिप्लोमा होता हैं. जिसमे स्टूडेंट को कंप्यूटर भाषा C, C++, Java जैसी भाषाओं का ज्ञान कराया जाता है. 

कंप्यूटर के इस डिप्लोमा कोर्स को स्टूडेंट किसी भी स्नातक डिग्री के बाद कर सकता हैं.  यह कंप्यूटर कोर्स विशेष रूप से उन छात्रों. के लिए बनाया गया जो कंप्यूटर एप्लीकेशनमें अपनी रूचि रखते हैं और कंप्यूटर फिल्ड में अपना करियर सेट करना चाहते है.

पीजीडीसीए कोर्स को करने के बाद नौकरी पाने की सीमाएं काफी बढ़ जाती हैं. यह डिप्लोमा कंप्यूटर कोर्स 1 साल का होता है. जिसके पाठ्क्रम 6- 6 महीने के 2 सेमेस्टर होते हैं.  प्रत्येक सेमेस्टर में अलग-अलग कंप्यूटर भाषाओं का ज्ञान दिया जाता हैं. 

जिसके बारे में हम विस्तार से नीचे जानेंगे यदि आप स्नातक डिग्री कर चुके है और आप कंप्यूटर फिल्ड में अपना करियर बनाना चाहते है तो पीजीडीसीए कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स किसी भी स्टूडेंट के लिए सबसे अच्छा कोर्स है.

पीजीडीसीए का फुल फॉर्म क्या है – Full Form of PGDCA in Hindi

पीजीडीसीए का फुल फॉर्म Post Graduate Diploma In Computer Application है.

पीजीडीसीए करने का तरीका

पीजीडीसीए कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स के लिए स्टूडेंट के पास स्नातक डिग्री होना अनिवार्य हैं.  कुछ ऐसे कंप्यूटर कोर्स होते है जिन्हें 8वी, 10वी करने के बाद किया जा सकता है. 

लेकिन PGDCA उन सभी कोर्स से अलग है यहां स्टूडेंट के पास स्नातक. डिग्री होना अनिवार्य हैं.  ग्रेजुएशन करने के बाद स्टूडेंट पीजीडीसीए कोर्स के लिए किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकता हैं. 

यह अन्य कंप्यूटर कोर्स से बिल्कुल अलग है इसलिए यह किसी कंप्यूटर. सेंटर पर नही कराया जाता है बल्कि इसके लिए स्टूडेंट को यूनिवर्सिटी कॉलेज में एडमिशन लेने होता है और इसके लिये पूरे 1 साल तक रेगुलर पढ़ाई करनी होती हैं. 

पीजीडीसीए में एडमिशन कैसे लें?

स्टूडेंट के Graduation करने के बाद यदि PGDCA कंप्यूटर डिप्लोमा करने के बारे में विचार आता है तो उसके मन मे यह सवाल काफी परेशान करता है आख़िर कोर्स कहा से करे या फिर इस कोर्स को करने के लिए एडमिशन कैसे ले. 

यह सवाल छात्रों के लिए इसलिए परेशान करता है क्योंकि या कंप्यूटर कोर्स उन कोर्स की तरह नही है जो किसी भी कंप्यूटर सेंटर से हो जाए बल्कि इसके लिए यूनिवर्सिटी, कॉलेज में Admission लेना होता है. तभी इस कंप्यूटर कोर्स डिप्लोमा का Certificate स्टूडेंट को मिल पाता हैं. 

यदि आप PGDCA डिप्लोमा कोर्स करना चाहते है तो आपके लिए बता दे कि इस कोर्स के लिए जून, जुलाई माह में इसके लिए एडमिशन किये जाते है. 

इस कोर्स को करने के लिए आप उस यूनिवर्सिटी  में जाकर एडमिशन  की प्रक्रिया के बारे में बात कर सकते है जो यह कोर्स कराती हैं. नीचे हमने कुछ ऐसी यूनिवर्सिटी के नाम दिए है जो कि इस डिप्लोमा कोर्स का संचालन करती हैं. 

PGDCA Top Colleges Of India

  • Vikram university ujjain
  • Aisect University Raslisen
  • Barkatullah University bhopal
  • Dr. Hari Singh Gour University, Sagar
  • Sivaji University Gwalior
  • IGNU University
  • National University

पीजीडीसीए सिलेबस क्या है?

हमने नीचे PGDCA कोर्स के इस एक साल के कोर्स में आप किस syllabus को पढ़ेंगे उसके बारे में हममें नीचे बताया है. 

सभी यूनिवर्सिटी के अपने अपने सिलेबस अलग अलग होते हैं इसलिए कुछ सिलेबस थोड़ा इधर-उधर हो सकता है. लेकिन नीचे जिस सिलेबस के बारे में बताया गया हैं वो लगभग ज्यादातर university में समान ही होते है. 

  • Microsoft Access
  • Operating System
  • Internet & E Commerce/web page
  • Fundamental
  • Project Work
  • Fundamentals of Computer
  • Communication skill
  • Ms Office
  • Tally
  • (PC Packages) MS Access
  • Information Technology
  • Software Elopement
  • Programming (VB Net)
  • PC. Package
  • Database Management System
  • Database & programming

पीजीडीसीए में कौन से सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं?

सभी छात्र जानते है की जब भी हम किसी कक्षा Graduation करने के लिए Admission लेते है तो हमे अपने Class के सिलेबस और सब्जेक्ट के बारे में पता होना बेहद जरूरी होता है ताकि छात्र को पढ़ने में आसानी हो.

इसलिए हमने हमने आपको ऊपर बताया की पीजीडीसीए कोर्स 1 साल का होता है. जिसमे 6- 6 महीने के 2 सेमस्टर होते है.

अब इन प्रत्येक सेमेस्टर में Student को कौन-कौन से सब्जेक्ट पढ़ने है इसकी सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गयी है. आप नीचे पढ़ सकते है.

First Semester 

  • Fundamentals of Information Technology
  • Programming
  • Soft Skills
  • ICT Tools
  • Project
  • Management Process & OB

Second  Semester 

  • OOPS using C++
  • Software Engineering
  • Business Process
  • Web Programming
  • Data Structure and Algorithms
  • Computer Organization & Architecture

पीजीडीसीए के बाद क्या करें?

कई छात्रों के मन ये सवाल रहता है कि आख़िर PGDCA कंप्यूटर कोर्स करने के बाद क्या करे या फिर इस कोर्स को करने के बाद किस फ़ील्ड में काम कर सकते है या फिर किस तरह की जॉब कर सकते है. 

कोर्स करने के बाद  Student को ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होती है इस को करने के बाद आप आसानी से सभी सरकारी नौकरी, या फिर प्राइवेट नौकरी के लिए आवेदन कर कर सकते है.

इस  कंप्यूटर कोर्स को करने के बाद Student के पास नौकरी  ऑप्शन खुल जाते है बैसे PGDCA कंप्यूटर कोर्स करने  स्टूडेंट को विशेष तौर पर आईटी, कंप्यूटर फ़ील्ड में जॉब करने का मौका दिया जाता हैं. 

इन फ़ील्ड में आप किन पोस्ट पर जॉब कर सकते है इसकी  जानकारी आप नीचे पढ़ सकते हैं. 

  • Programmer
  • Web Developer
  • Software Developer
  • Graphic Designer
  • Web Designer
  • Quality Analyst
  • Technology Engineer
  • Computer Teacher
  • Software Engineer
  • Computer Operator
  • Technical Consultant
  • Network Engineer
  • Application Analyst
  • IT Support Analyst
  • Database Administrator

पीजीडीसीए कोर्स करने के फायदे

यदि आप छात्र है तो आपको इसके बारे में ज्यादा बिल्कुल भी बताने की भी जरूरत नही है.  सभी जानते है कि आज इंटरनेट, कंप्यूटर का जमाना है. 

हर जगह कंप्यूटर का ही उपयोग किया जा रहा है.  तो ऐस स्थिति में आप PGDCA जैसा कंप्यूटर डिप्लोमा करते है तो यह आपके लिए बहुत मायने रखता है.

सबसे अच्छी बात यह है कि आपको कंप्यूटर की अच्छी ज्ञान हो जाएगी जो आज के समय के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. 

इसके साथ ही आज हर नौकरी में चाहे वो सरकारी हो या फिर प्राइवेट सभी मे कंप्यूटर डिप्लोमा लगभग ज़रुरी कर दिया है.  तो इस स्थिति में आपको इस कोर्स करने के बाद नौकरी के चांस काफी बढ़ जाएंगे

  • कोर्स करने के बाद आप स्टूडेंट के पास सरकारी नौकरी या फिर प्राइवेट नौकरी चाहे वो बैंकिंग, इन्शुरन्स, डिजिटल मार्केटिंग सभी मे नौकरी के चांस काफी बढ़ जाते है. 
  • स्टूडेंट को इस कोर्स को करने के बाद कंप्यूटर की अच्छी ज्ञान हो के साथ साथ एडवांस ज्ञान हो भी जाती हैं. 

संक्षेप में

तो दोस्तों ये थी हमारी आज. की जानकारी जिसमे हमने पीजीडीसीए क्या है, यह कितने साल का होता, कितने सब्जेक्ट होते है, और इस कोर्स को करने के लिए कैसे एडमिशन लेना होता है इन सब के बारे में विस्तार से जाना.

आशा करता हूँ कि आपको आज के इस लेख में पीजीडीसीए कंप्यूटर कोर्स कैसे करे इसके बारे में दी गयी जानकारी समझ आ गयी होगी

यदि फिर भी आपको इसमे कुछ समझ नही आया हो फिर पीजीडीसीए कोर्स के बारे में आप के मन मे कुछ सवाल हो तो वो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं.

हमारी टीम जल्द आपसे जुड़कर आपकी पूरी सहायता करेगी.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment