PuBG Full Form – पब्जी का पूरा नाम क्या है?

इस गेम के बारे में तो आप जरूर जानते होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि पब्जी का फुल फॉर्म क्या है (Pubg Full Form). इस शब्द का हिंदी में पूरा नाम क्या है और इसका अर्थ क्या होता है अगर आपको यह नहीं मालूम तो इस पोस्ट से बने रहें.

गेम खेलने वाले लोगों के बीच में अभी ये बहुत पॉपुलर गेम है. इसकी लोकप्रियता का पता इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिन-ब-दिन इसकी खेलने संख्या बढ़ती जा रही है. आज भी कई ऐसे लोग हैं जिन्हें सच में नहीं मालूम कि इसका फुल फॉर्म क्या होता है . तो चलिए जानते हैं कि आखिर इस पॉपुलर गेम का हिंदी में पूरा नाम क्या होता है (What is the Full Form of Pubg in Hindi) इसका अर्थ क्या होता है?

पब्जी का फुल फॉर्म क्या है – What is the Full Form of Pubg in Hindi?

पब्जी का फुल फॉर्म PlayerUnknown’s Battlegrounds है.

इसका हिंदी में पूरा नाम प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड है.  इस का हिंदी मतलब होता है खिलाड़ियों के लिए युद्ध की अनजान जगह.

Full form in Tamil

வீரர்களுக்கான போரின் இடம் தெரியவில்லை

Full form in Marathi

खेळाडूंसाठी लढाईची अज्ञात जागा

Full form in Telugu

ఆటగాళ్లకు తెలియని ప్రదేశం

Full form in Malayalam

കളിക്കാർ അജ്ഞാത യുദ്ധക്കളം

Full form in Kannada

ಆಟಗಾರರು ಅಜ್ಞಾತ ಯುದ್ಧಭೂಮಿ

यह एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर रॉयल गेम है जिसे PUBG Corporation ने डिवेलप किया है. यह कंपनी साउथ कोरियन वीडियो गेम कंपनी ब्लू होल की एक सब्सिडियरी कंपनी है.

यह एक एक्शन से भरपूर शूटिंग वाला गेम है जिसमें 100 प्लेयर पार्टिसिपेट करते हैं और यह तब तक लड़ते हैं जब तक सिर्फ एक प्लेयर प्लेयर की जोड़ी या फिर 4 लोगों की टीम बच नहीं जाती.

इसमें जो गियर होते हैं वह सिर्फ नक्शे में हर जगह मौजूद नहीं होते बल्कि आप को अपने अपोनेंट या विरोधी से भी छीन सकते हैं. इसमें बबल एरिया होता है तो वह सिकुड़ता जाता है और प्लेयर को Bubble के अंतर्गत खेलना होता है अगर कोई प्लेयर्स बबल एरिया से बाहर चला जाता है तो फिर वह मर भी सकता है अगर वह वापस नहीं आता.

पब्जी गेम की विशेषताएं

  • इसमें चार तरह के नक्शे होते हैं. Erangel, Miramar, Sanhok और Vikendi
  • इसमें जो जीता है उस आखिरी गेमर को “Winner Winner Chicken Dinner” का तोहफा लास वेगास गैंबलर द्वारा दिया जाता है साथ ही इसे एक मूवी ’21’ में यूज किया गया था दिया गया था.
  • इस गेम में जो नक्शा है वास्तविक शहर चेर्नोबिल का है जहां एक गैस लीकेज की वजह से पूरा शहर रातों-रात खाली इसी के कारण आपको वहां पर कई तरह के वीरान जगह नजर आती है और कोई जीवित प्राणी नजर नही आता.
  • आप इस गेम को खेलते हैं तो जरूर जानते हो जानते हैं कि एक करोड़ लोग पब जी मोबाइल को हैक करके गेम खेलते हैं और जीतते जीतते हैं
  • इसमें गेम मे कैरेक्टर और वेपन को कस्टमाइज किया जा सकता है.
  • जरूरत पड़ने पर प्लेन से इंजेक्ट किया जा सकता है.
  • डिस्कनेक्टेड मैच को वापस खेला जा सकता है.
  • जब कोई प्लेयरिस में मर जाता है तो इंटरनेट सर्वर टीम से सपोर्ट किया जा सकता है.
  • भारत में हर तीन में से एक लड़का इस गेम का दीवाना है.

निष्कर्ष

 इसका इंडियन वर्शन काफी जल्दी ही लांच होने वाला है. इसका इंतज़ार लोग काफी बेसब्री से कर रहे हैं. यही वजह है की आज के पोस्ट में हमने आपको बताया की पब्जी का फुल फॉर्म क्या है (What is the Full Form of Pubg in Hindi)? मैं उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको समझ में आ गई होगी. अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment

x