वोटर आईडी कार्ड क्या है और क्यों जरुरी है?

देश के हर वयस्क नागरिक को ये पता होना चाहिए की वोटर आईडी क्या है (What is voter ID in Hindi). हर नागरिक के पास पहचान पत्र का होना अनिवार्य होता है.

अगर आपकी उम्र 18 साल हो चुकी है और आपके पास वोटर आईडी कार्ड नही बना हुआ है और आपको नही मालूम की वोटर आईडी कार्ड कैसे बनवाए या वोटर आईडी ऑनलाइन अप्लाइ कैसे करे. आपको बस इस प्रोसेस को फॉलो करना है और आप भी अपने वोटिंग डालने के लिए कार्ड ऑनलाइन बना सकते हैं.

जब इलेक्शन का दौर होता है तो उसमे वोट डालने के लिए आपके पास वोटर आईडी कार्ड का होना कंपल्सरी होता है. बिना इसके आप इलेक्शन में वोट नही डाल सकते हैं.

इलेक्शन होने के पहले इलेक्शन कमिशन के द्वारा इलेक्शन लिस्ट वॉर्ड नंबर के अनुसार जारी की जाती है. उसमे हर वॉर्ड मे वोटर्स की लिस्ट दी हुई होती है.इस लिस्ट के अनुसार ही जिन लोगो का जिस वॉर्ड मे नाम आता है वो लोग अपने वॉर्ड नंबर के अनुसार उस वॉर्ड मे जाकर वोट डालते हैं.

वोटर आईडी क्या है – What is voter ID in Hindi?

voter id card kya hai

वोटर आईडी कार्ड एक आइडेंटिटी कार्ड होता जो इंडियन सिटिज़न यानी हर भारतीय नागरिक को Election commission of India इश्यू कर के देती है.

भारतिया नागरिक के लिए वोटर आईडी कार्ड एक आइडेंटिटी प्रूफ या फिर अड्रेस प्रूफ के तौर पर काम आती है. ये कार्ड सिर्फ़ वोट देने के ही काम नही आती, बहुत सारी सरकारी योजनाए भी होती हैं जहाँ इस की ज़रूरत पड़ती है.

जब किसी भी सिटिज़न की उम्र 18 साल की हो जाए तो वो वोटर आईडी कार्ड अप्लाइ कर सकते हैं. Election commission of India के अनुसार हर वो सिटिज़न जो वोट करने के लए एलिजिबल है उसे वो वोटर आईडी कार्ड बना कर देती है.हर 5 साल मे इंडिया मे Election होता है.

Election commission of India का ये काम होता है की हर नागरिक जो वोट देने के लए एलिजिबल हो चुका है वो Election के टाइम वोटिंग बूथ मे वोट डालने के लिए पहुँचे.

क्यू की इंडिया एक डेमॉक्रेटिक कंट्री है और यहाँ गवर्नमेंट Election के ज़रिए चुना जाता है और बिना वोटर आईडी कार्ड के चुनाव मे कोई वोट नही दे सकता है.

जब कोई वोटर वोट देने के लए Election booth मे जाता है तो वोटर लिस्ट मे उसके नाम को चेक किया जाता है.

जब वोटर लिस्ट मे नामे हो तभी उसको वोट देने के लिए बूथ के अंदर भेजा जाता है. लेकिन वोटर लिस्ट और वोटर आईडी कार्ड दोनो मे से एक भी ना हो तो वो वोट नही दे सकता है.

हर नागरिक को Election मे सिर्फ़ एक ही बार वोट देने का अधिकार होता है. इसी लिए बूथ मे अपने फॅपसंदीदा उम्मीदवार को वोट देने के बाद उंगली मे निशान दे दिया जाता है जिससे नियम के अनुसार हर कोई एक ही वोट दे सके.

वोटर आईडी अप्लाई करने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

अगर आप वोटर आईडी कार्ड बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ डॉक्युमेंट्स प्रूफ के रूप मे सब्मिट करना होता है. जैसे आइडेंटिटी प्रूफ और अड्रेस प्रूफ जिसमे नाम, फोटो और बाकी जानकारी देनी पड़ती है.

वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन अप्लाइ करने के लिए आपके पास जो डॉक्युमेंट्स का होना ज़रूरी वो मैं नीचे लिस्ट मे मेन्षन कर रहा हूँ. इस लिस्ट से आप ज़रूरी सारे डॉक्युमेंट्स के बारे मे जान सकते हैं

  1. Age and Identity Proof (एक ऐसा डॉक्युमेंट सब्मिट करे जिसमे आपकी पहचान और नाम हो
  2. Address Proof (डॉक्युमेंट जिसमे आपके अड्रेस का प्रूफ है)
  3. Recent Passport photo ( हाल ही मे खींचा हुआ कोई पासपोर्ट साइज़ फोटो)

Age and Identity Proof

  • Mark Sheet of 10th, 8th class.
  • Birth certificate
  • PAN Card
  • Driving License
  • Aadhar Card Issued by UIDAI

Address proof

  • Aadhar card
  • Passport
  • Ration Card
  • Driving License
  • Rent Agreement
  • Income Tax
  • Water Bill
  • Telephone Bill
  • Gas connection Bill
  • Bank Passbook
  • Income Tax Assesment Order
  • Post/ letter/ mail delivered through Indian Postal department.

Recent Passport Size Photo

आपके पास अगर हाल ही में लिया हुआ कोई फोटो हो वो भी पासपोर्ट साइज़ मे होना चाहिए तो आप उसे अप्लाई करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर नही है फिर भी आप नया फोटो निकाल सकते हैं.

फोटो का होना अनिवार्य है क्यूंकि यही फोटो आपके पहचान के लिए वोटर आईडी कार्ड मे  होगा.

वोटर आईडी कार्ड क्यों जरुरी है?

Election commission of India भारत के हर नागरिक को ये सुविधा देती है की जब किसी नागरिक की उम्र 18 साल हो जाए तो वो वोटर आईडी कार्ड अप्लाई कर सकता है.

वोटर आईडी कार्ड आइडेंटिटी प्रूफ के रूप मे हमेशा से इस्तेमाल होता रहा है.ये हमारे भारतीय नागरिक होने का प्रमाण देती है यानी प्रूव करती है की जिसके पास ये कार्ड है वो इंडियन सिटिज़न है.

वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए किसी तरह का चार्ज नही लिया जाता. Election comission of India हर नागरिक को बिल्कुल फ्री मे वोटर आईडी कार्ड बना कर देती है.

एक बार जब वोटर आईडी बन जाती है तो ये फिर आप चुनाव मे वोट डाल सकते हैं और अपने अधिकार का उपयोग कर सकते हैं.

ऑनलाइन अप्लाई कर के वोटर आईडी कार्ड कैसे बनायें ?

अपने ब्लॉक मे जाकर आप अपना वोटर आईडी कार्ड अप्लाइ कर सकते हैं. ब्लॉक मे बनाने लिए बस आपको ब्लॉक मे जाकर ज़रूरी डॉक्युमेंट्स सब्मिट करना पड़ता है.

लेकिन आजकल लोगों के पास टाइम कम होता है की किसी सरकारी ऑफिस मे जाकर अपना टाइम दे. हर कोई चाहता है की घर बैठे ही सारे काम हो जाएँ.

इसी जरुरत को देखते हुए Election commission of India ने सभी नागरिको को ये सुविधा दी है की वो घर बैठे सारे काम कर सके.

इसके लिए इंटरनेट मे ऑनलाइन जाकर आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने है और ज़रूरी कुछ डॉक्युमेंट्स और पासपोर्ट साइज़ फोटो होना चाहिए जो मैने पहले ही बता दिया है उपर के लिस्ट मे.

अगर आप रिक्वाइयर्ड डॉक्युमेंट्स और पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ तैयार हैं तो इस प्रोसेस को फॉलो करे स्टेप बाइ स्टेप और ईज़िली वोटर आईडी कार्ड अप्लाइ कर सकते हैं.

Step 1.

आपको सबसे पहले national voter service portal NVSP website वेबसाइट को ओपन करे. उसके बाद वहाँ जाकर आप अप्लाई online for registration of new voter पर click here को प्रेस कर के नेक्स्ट पेज मे जाए.

Voter id card

Step 2.

Apply Online for registration of New Voter मे एंटर करने के बाद आपको फॉर्म 6 मिलेगा जहाँ आपको अपनी इन्फर्मेशन भर लेनी है.

फॉर्म 6 मे इन्फर्मेशन फिल करने के लए आपको थोड़ा टाइम लगेगा. इस फॉर्म को फीलअप करने के लिए आप को इनके section के बारे जानना होगा.

मैं आपको यहाँ हर section को फीलअप करने के बारे मे बताऊंगा . तो जैसा मैं बता रहा हू वैसा ही आप भी फॉलो करे.

सबसे पहले आप अपनी पसंद की भाषा को सेलेक्ट कर ले. यहाँ आपको मिलेंगे हिन्दी / इंग्लीश / मलयालम भाषा मिलेंगे जिस मे आप को आसान लगे उसे सेलेक्ट कर ले.

Section 1:

(a) अब यहाँ अपना स्टेट और डिस्ट्रिक्ट सेलेक्ट कर ले.

(b) Assembly/ Parliamentary Constituency (विधान सभा / निर्वाचन एरिया अब आपको सेलेक्ट करना है.

(c) I request my name be included in the electoral roll for the above Constituency.

यहाँ 2 ऑप्षन मिलेंगे जिसमे एक है नये यूज़र के लिए  और दूसरा है जब कोई कान्स्टिट्यूयेन्सी शिफ्ट करते हैं उसके लिए. अब आपको यहाँ पर सेलेक्ट करना है

 As a first-time voter

voter id card form kaise bhare

Section 2:

जब आप इसमे अपने डीटेल्स add करेंगे जैसे फर्स्ट नाम, सरनेम, अड्रेस तो यहाँ जब आप इंग्लीश मे नाम एंटर करेंगे तो वो हिन्दी मे अपने आप ऑटोमॅटिक add हो जाता है.

तो सिंप्ली बस इंग्लीश वाले बॉक्स मे इंग्लीश मे डीटेल्स लिखते जाए.

(a) अब यहाँ पर आपको पहला नाम इंग्लीश मे डालना है और दाहिने साइड मे हिन्दी मे नाम ऑटोमॅटिक जुड़ जाएगा.

(b) अपना लास्ट नाम एंटर कर ले.

(c) Father’s first name नाम इसमें डालें.

(d) Father’s Last name एंटर कर ले.

(e) अब आप अपने रीलेशन के ऑप्षन मे फादर सेलेक्ट करे.

(f)  आगे आपको अपनी उम्र डालने के लिए अभी तक जितनी उम्र हुई है उस क़ो डालें या फिर अपना जन्मतिथि डाले.

(g) Gender मे अपना लिंग Male/Female जो भी हैं उसे सेलेक्ट कर ले.

voter id card form fill up

Section 3:

(a) पहले में House number लिखें.

(b) Street/ Area/ Locality में अपने गली, मोहल्ले  और क्षेत्र का नाम लिखें.

(c) Town/Village में शहर या गाँव का नाम लिखें.

(d) Post office डाकघर का पता दें .

(e) अपने पोस्ट ऑफिस का पिनकोड लिखें.

(f) State में अपना राज्य का नाम चुन लें.

(e) District में अपने जिला का नाम डालें.

voter id card form fillup

Section 4:

अपना permanent address लिख लेने के बाद अगर आपके पास सिर्फ़ एक ही अड्रेस है तो correspondence मे वही अड्रेस सेलेक्ट करे. इसके लिए Same as above पर टिक कर ले.

voter id card form fillup

Section 5:

(a) अगर आप मे किसी तरह की डिसेबिलिटी है तो उसे tick कर के सेलेक्ट कर ले. और अगर नही है तो untick ही रहने ही दे.

(b) अब अगर आपके पास ईमेल आईडी है तो उसे यहाँ लिखे और अगर नही है तो कोई ज़रूरी नही.

(c) मोबाइल नंबर यहाँ पर एंटर कर ले.

voter id card form fillup

Section 6:

(a) अब आप अपना पासपोर्ट फोटो साइज़ फोटो साइज़ अपलोड करे.

(b) आगे प्रूफ के तोर पर अपना डॉक्युमेंट अपलोड करे और जो डॉक्युमेंट अपलोड कर रहे हैं उसे डॉक्युमेंट टाइप मे सेलेक्ट कर ले.

(c) अड्रेस प्रूफ डॉक्युमेंट अपलोड करे और डॉक्युमेंट टाइप सेलेक्ट करे.

voter id card form fillup

Section 7:

(a) Apna town/village का नाम डालें.

(b) अब यहाँ पर अपने स्टेट या राज्य का नाम चुने.

(c) District/जिला का नाम चुन लें.

(d) Date डाल लें.

(e) अगर आपका नाम पहले से वोटर लिस्ट मे है तो इसे सेलेक्ट कर ले.

(f) Place मे अपना डिस्ट्रिक्ट या विलेज का नाम डाले.

(g) Current date में आज की तारीख डाले.

(h) अब लास्ट मे पूरे फॉर्म को वेरिफाइ करे और सब्मिट बटन पर क्लिक करे.

voter id card form fillup

जब आप अपने फॉर्म को सक्सेस्फुली सब्मिट कर लेंगे तो आपको इसेtrack ट्रॅक करने के लए Reference Id दी जाएगी. इस Reference Id का उपयोग कर के आप अपने allocation status को Track कर सकते हैं.

voter id card 8

फाइनली, फ्रेंड्स अब आपकी न्यू वोटर आईडी रिक्वेस्ट Election comission of India तक पहुँच चुकी है. अब आपके सारे डॉक्युमेंट्स को वेरिफाइ कर के अप्रूव होने के बाद आईडी रेडी हो जाएगा और आपको मिल जाएगा.

आपको वोटर आईडी कार्ड बाइ ब्लॉक ओर बाइ पोस्ट आप तक पहुँच जाएगा.

जब आप फॉर्म को फिल अप करे तो हर स्टेप मे अपनी जानकारी पूरी सही तरीके से डाले. अगर जानकारी सही से डालेंगे तो आपका वोटर आईडी कार्ड रेडी होकर जल्दी आप तक पहुँच जाएगा.

संक्षेप में

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको ये पोस्ट वोटर आईडी कार्ड क्या है (What is voter ID in Hindi) पसंद आई होगी. वोटर आईडी कैसे बनवाए इस का पूरा तरीका अपने यहाँ जाना. अगर इस तरीके मे आपको कोई प्राब्लम होती है तो आप कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं. मैं आपकी हेल्प करने की पूरी कोशिस करूँगा.

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करे. जीतने भी आपके दोस्त सोशियल मीडीया मे होंगे उन्हे इस पोस्ट से ये जानकारी हो जाएगी की वोटर आईडी बनवाने का तरीका क्या है. इसलिए आप इस पोस्ट को फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, गूगले प्लस मे ज़रूर शेयर करे.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

12 thoughts on “वोटर आईडी कार्ड क्या है और क्यों जरुरी है?”

  1. Voter id main.bsnwana chahta hu. Thank you voter id ke bare me apply karne ka process batsne ke liye.

    Reply
  2. I am trying amendment name & fathers name but not able to correction. please help us correction of voter id.
    when i trying and fill up the column that after ok button but 2nd step of form place.

    regards,
    kuldip

    Reply

Leave a Comment