हर दिन कई लोग पैसे कमाने वाला ऐप्स 2023 प्राप्त कर इनस्टॉल करना चाहते हैं लेकिन क्या आपको मालूम है की सिर्फ गिने चुने ही एप्लीकेशन हैं, जिससे आप सच में पैसा कमा सकते हैं और यही बताने के लिए हमने आज ये पोस्ट Apps se paise kaise kamaye लिखा है.
पैसे कमाने वाला Apps से मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2023? ये सवाल पूछना तो आसान है लेकिन एप्प से पैसे कमाना इतना भी आसान नहीं होता है.
डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने के बारे में आज लगभग सभी जानते हैं.
जिनके पास भी स्मार्टफोन है वह अलग-अलग प्रकार के पैसा कमाने वाला एप्प डाउनलोड करते हैं और इसीलिए इंटरनेट पर सर्च करते रहते हैं कि एंड्राइड मोबाइल एप्प से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी?
पैसे कमाने वाला ऐप्स
आजकल इंटरनेट इस्तेमाल करते वक़्त या फिर यूट्यूब वीडियोस देखने के बीच हमे कई विज्ञापन दिखाई देते हैं. ये विज्ञापन ही पैसे कमाने में हमारी मदद करते हैं.
यहां पर हम कुछ पैसा कमाने वाले मोबाइल एप्प के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो इस लिस्ट में मौजूद हैं:
- Dainik Bhaskar App
- Earn karo App
- Roz Dhan App
- StarCash App
- Taskbucks
- Loco App
- MPL Mobile Premier League
- Swagbucks
- Scoopshot
- Google Opinion Rewards
- Google Pay
- Bigly
इन सभी के बारे में आगे हम विस्तार से जानेंगे.
लोग हर वक़्त फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं और ढेर सारे एप्प भी उनको मिलते हैं जो Online Earning Apps की केटेगरी में खुद को रखते हैं.
एंड्राइड फ़ोन ने दुनिया को बिलकुल बदल दिया है. लोग अपने स्मार्टफोन में तरह तरह के एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं.
हर कोई नौकरी नहीं करता बल्कि सबको ये भी मालुम है की घर बैठे काम कर के इंटरनेट से बहुत से लोग पैसा कमाते हैं.
लेकिन उन्हें ये नहीं मालुम होता है की कौन सा तरीका उनके लिए सही है जिससे की वो भी ऑनलाइन पैसे कमा सके.
ये तो रही बात की ये एप्प ये आपको पैसे क्यों देती है.
ऐसे ही इन कुछ अच्छे और काम करने वाले एप्प के बारे मे. अब चलिए जानते हैं एंड्राइड मोबाइल से पैसे कैसे कमाए.
Apps Se Paise kaise Kamaye | ऐप्स से पैसे कैसे कमाए
यहां अब कुछ मोबाइल एप्प के बारे में जानते हैं जहाँ से आप पैसे कमा सकते हैं.
1. Dainik Bhaskar App
दैनिक भास्कर एप्लीकेशन का नाम सुनकर आप थोड़े हैरान होंगे क्योंकि यह एक समाचार से जुड़ा हुआ एप्लीकेशन है जिसमें लोगों को नए समाचार पढ़ने को मिलते हैं.
आप यह सोच रहे होंगे कि आखिर इस एप्लीकेशन से पैसे कैसे कमा सकते हैं.
यही आपको बताने के लिए मैंने इस एप्लीकेशन के बारे में यहां पर जानकारी शेयर की है.
दैनिक भास्कर एप्लीकेशन हर दिन रात को 8:00 बजे एक क्विज कंपटीशन ऑर्गेनाइज करती है जिसमें आप हर दिन भाग लेकर इनाम जीत सकते हैं. लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें हैँ और आपको उन सभी शर्तों को पूरा करना पड़ेगा.
इस एप्लीकेशन के अंतर्गत हर दिन 10 सवाल पूछे जाते हैं जो रोज दैनिक भास्कर एप्प मे पब्लिश होने वाले समाचार के आधार पर होते हैं.
यानी कि अगर आप हर दिन दैनिक भास्कर के अंतर्गत न्यूज़ पढ़ते हैं तो आप इसके सवालों के जवाब आसानी से दे सकेंगे.
इसके अलावा आपको यह जानना भी जरूरी है कि जब आप सभी 10 सवालों के जवाब सही-सही दे देते है तभी आपको एक कूपन प्राप्त होता है जिसे स्क्रैच करने पर आपको इनामी राशि प्राप्त होती हैं.
इस राशि का अमाउंट कुछ भी हो सकता है जो स्क्रैच करने पर ही पता चलता है.
दिन भर मे कभी भी इन 10 सवालों के जवाब दे सकते हैँ और जवाब देने के लिए आपके पास 2 मिनट होते हैं यानी कि इसी समय अंतराल पर आपको सारे सवालों के सही जवाब दे देने होते हैं.
इसके अलावा भी आपस में दूसरे तरीके से पैसा कमा सकते हैं. जब इस एप्लीकेशन को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं तो फिर आपको हर रेफर के लिए ₹5 -15 मिलते हैं.
अगर आप इस एप्लीकेशन के सभी सवालों के सही जवाब बिल्कुल 8:00 बजे प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा लिखा पोस्ट Dainik Bhaskar Quiz Answers Today जरूर फॉलो करें.
2. EarnKaro App
EarnKaro App एक अमेजिंग कमाई का प्लेटफार्म है जो आपके घर बैठे कमाने के सपने को पूरा कर सकता हैं.
इसकी खूबी की सबसे बड़ी वजह ये है की इसमें 100 से ज्यादा woo commerce कंपनियां पार्टनर हैं जिनके प्रोडक्ट की एफिलिएट मार्केटिंग सीधे आप इस प्लेटफार्म के माध्यम से कर सकते हैं.
इसके मुख्य पार्टनर में फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, आजिओ, नेटमेड शामिल हैं. चाहे आप हाउसवाइफ, छात्र, वर्किंग प्रोफेशनल, या फिर रिटायर इंसान हैं आप इससे जुड़कर बढ़िया पैसे कमा सकते हैं.
आप निचे दिए गए लिंक से इस प्लेटफार्म को ज्वाइन कर सकते हैं.
EarnKaro के फीचर्स
- विभिन्न प्रकार के E-Commerce वेबसाइट की एफिलिएट मार्केटिंग एक प्लेटफार्म के अंतर्गत शामिल है.
- घर बैठे हर प्रकार के लोग इससे जुड़कर पैसे कमा सकते हैं.
- इसमें काम करने के लिए आप जीरो इन्वेस्टमेंट से कर सकते हैं.
- EarnKaro अपने बेहतरीन कस्टमर सर्विस के लिए बहुत पसंद किया जाता है.
EarnKaro एप्प से पैसे कैसे कमाए?
- सबसे पहले अपना प्रोडक्ट चुने.
- उसकी एफिलिएट लिंक बनायें.
- अब उसे अपने दोस्त या फिर रिश्तेदार को शेयर करें.
- लिंक के जरिये जब आपके दोस्त रिश्तेदार जब खरीदते हैं तब आपको कमीशन मिलता है.
3. Roz Dhan App
सच में आप मोबाइल एप्प का प्रयोग कर के पैसे कमाना चाहते हैं तो आज मैं आपको ऐसे ही एक एप्प के बारे में बताने वाला हूँ जिससे कई लोग जुड़े हुए हैं और पैसा कमा भी रहे हैं.
मैंने इसे लिस्ट में नंबर 2 पर इसीलिए रखा है क्यों की इस में कुछ तो ख़ास बात है.
इस एप्प का नाम है Roz Dhan. इस में जुड़ कर आप काम कर के बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
लेकिन कैसे?
यही बताने के लिए तो मैं यहाँ हूँ तो चलिए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल में.
Roz Dhan एप्प क्या है?
सबसे पहले तो ये जान लेते हैं की इस में क्या काम होता है.
ये एक मनोरंजन से जुड़े वीडियो शेयरिंग प्लीकेशन है. इस के माध्यम से हर तरह के मनोरंजक वीडियो को शेयर कर सकते हैं और live एप्प में वीडियो देख कर आनंद भी उठा सकते हैं.
लेकिन ये सिर्फ आपको आनंद ही नहीं देता बल्कि वीडियो देखने के भी पैसे देता है.
जी हाँ! आपने बिलकुल सही सुना आप वीडियो देख कर भी इसके माध्यम से कमा सकते हैं.
Roz Dhan से पैसे कैसे कमाए?
ये तो बात रही सिर्फ viewer के लिए एप्प से कमाने की. इसके अलावा और क्या क्या तरीके हैं इसमें पैसे कमाने के लिए.
Roz Dhan refer & Earn
इस एप्प से सबसे अधिक पैसे कमाना चाहते हैं तो ये सबसे अच्छा तरीका है क्यों की इसमें हर invite करने के लिए आपको 1250 coins दिए जाते हैं.
जिसमे redeem करने पर 250 coins = Rs 1 मिलता है यानी 1250 coins के बदले आपको 5 Rs. मिलेंगे.
इस में ध्यान रखने वाली बात ये है की जब आप किसी दोस्त को invite करते हो तो आप अपना invite code उन्हें जरूर डालने बोले. बिना invite code के रजिस्ट्रेशन करने पर रेफेरल कमीशन नहीं मिल सकता.
जब आपका दोस्त इस invite code का उपयोग कर के रजिस्ट्रेशन करता है तो उसे Roz Dhan की तरफ से 25 Rs और refer के 25Rs यानि कुल 50 Rs मिलेंगे.
इस में नए यूजर और refer करने वाले दोनों की ही कमाई होती है.
Invite code: 045A86
Roz Dhan Payment method – Money withrawal
अब बात आती है की इस में कमाई हो रहे पैसे हमे कैसे मिलेंगे यानी इस एप्प के वॉलेट में से पैसे निकालने के लिए Paytm का इस्तेमाल करते हैं. ज
ब आपके Roz Dhan के wallet में कम से कम 200 Rs जमा हो जाये तो उसे आप अपने Paytm का नंबर add कर withdraw कर सकते हैं.
Minimum withdrawal amount: Rs. 200
अब आप एप्प डाउनलोड करने के लिए Google Play में जाएँ और Roz Dhan App डाउनलोड कर लें या फिर नीचे के ऑप्शन से डाउनलोड कर लें.
जब आपका एप्प डाउनलोड हो जाये तो आपको इस प्रोसेस को फॉलो करना है.
आप अपना मोबाइल नंबर डाल कर रजिस्ट्रेशन करें. आपको एक OTP मिलेगा उसे एंटर करें इसके तुरंत बाद आपको 25 Rs. मिल जायेंगे.
अब invite code code को डालने पर आपके wallet में extra 25 Rs. और मिल जायेंगे.
आप यहाँ खुद देख सकते हैं की मुझे रोजधन से अभी भी पैसे की कमाई हो रही है और हर रोज़ मुझे बहुत कम मेहनत कर के कुछ पैसे मिल जाते हैं.
अब ये पूरी तरह से आप निर्भर करता हैं की आप कितना काम करते हैं. जितना काम करेंगे उतनी अधिक कमाई होगी. क्यूंकि बिना मेहनत के कुछ भी नहीं मिलता है.
आज हर किसी के पास एक स्मार्टफोन है आप इसी के जरिए एप्प को refer करके install कराएं और ढेर सारा पैसा कमाए.
अगर एक्स्ट्रा कमाना चाहते हैं तो फिर खुद की वीडियो बनाकर अपलोड करें और दूसरों की वीडियोस को देखें और इस तरीके से भी कमाएं.
4. Start Cash App
इस बार हमने इस लिस्ट को फिर से अपडेट किया है और इस बार जो एप्लीकेशन नंबर 3 की पोजीशन में है वो है स्टार इनकम ५०५०.
मैं इसी कोशिश में लगा रहता हूँ की कोई ऐसी एप्प मिल जाये जो मेरे पाठको के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो.
ये एप्प आपके इस ख्वाहिश को जरूर पूरा करेगी क्यूंकि जब इस एप्लीकेशन में रजिस्टर करते हैं.
इसके फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं तो आपके अकाउंट में उसी वक़्त 10रु जमा हो जाते हैं जो आपको इस एप्लीकेशन द्वारा प्रदान किया जाता है.
अब समझ लेते हैं की इसमें कमाई करने के कौन से तरीके हैं:
एप्प डाउनलोड करके:
इसके अंतर्गत आपको ढेर सारे एप्लीकेशन की लिस्ट प्राप्त होती है और उसी के निचे राशि भी लिखी हुई होती है यानि की उस अप्प को इनस्टॉल करने पर आपको रिवॉर्ड दिया जाता है.
इसके अलावा आप इसमें उपलब्ध क्विज में भी भाग लेकर पैसे कमा सकते हैं.
गेम खेलकर:
इसमें जो गेम आप खेल सकते हैं वो ये हैं:
- Break Braker Bash
- Cannot shot
- CPL Cricket Tournament
- Fruit Slasher
- Little Shop of Treasures2
- Stack Jump
- Pool 8 Ball
इत्यादि कई तरह के गेम्स शामिल हैं. अगर आपने MPL एप्प का इस्तेमाल किया है तो आप समझ जायेंगे ये App भी ठीक उसी प्रकार का है.
रेफर कर के:
इस गेम को जब आप अपने दोस्तों को शेयर करते हैं तब भी आपको पैसे कमाने का मौका मिलता है.
आपके रेफ्रेरल लिंक के उपयोग से इसमें फेसबुक के जरिये जब आपका कोई दोस्त रजिस्टर करता है तो 5 रु तक मिलते हैं.
आपके द्वारा रेफेर किये गए व्यक्ति की कमाई का 10% हमेशा आपको मिलेगा.
Withdrawal Limit
जब आपके वॉलेट में 50रु जमा हो जाते हैं तो आप उसे अपने Paytm अकॉउंट में विथड्रॉ कर सकते हैं.
इस एप्प का इस्तेमाल करे और जल्द से जल्द कमाई शुरू करें.
Referral code: F80A21EA
अभी हाल ही में गूगल ने एक ऐसे एप्प को लांच किया है जो लोगों को घर बैठे और थोड़ा बाहर भी जाकर पैसे कमाने का मौका देती है.
इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारे लिखे पोस्ट Google Task Mate से पैसे कैसे कमाए जरूर पढ़े.
5. TaskBucks
जब भी मुझे कोई नया एप्लीकेशन मिलता है जिससे की कमाई की जा सकती है तो मैं इसे अपने आर्टिकल में जरूर जोड़ने की कोशिश करता हूं.
यही चाहता हूं कि मेरा हर पाठक अगर इस पोस्ट को पढ़ रहा है तो उसे जरूर इस से कुछ फायदा मिले.
जब मैंने इस एप्लीकेशन को पहली बार टेस्ट किया तो मुझे समझ में आया कि दूसरे मोबाइल ऐप की तुलना में इसमें कमाई की राशि को बढ़ा सकते हैं.
TaskBucks की कमाई को आप अपने पेटीएम वॉलेट में भेज सकते हैं.
- TaskBucks से पैसे कमाने के तरीके
- क्विज खेल कर आप कैश जीत सकते हैं.
- दोस्तों को इस एप्लीकेशन को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं जो की 25 रूपये तक हर रेफेर के देता है.
- कॉन्टेस्ट में भाग लेकर
- इस में दिए जाने वाले एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने पर भी आपको पैसे मिलते हैं.
6. Loco App
क्या आप गेम खेलने के शौक़ीन यही और गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं तो ये एप्लीकेशन आपके लिए बेहतरीन पैसे कमाने वाला एप्प साबित होगा.
Loco एप्प डाउनलोड कीजिये और पैसे कमाए वो भी सिर्फ गेम खेलकर. यह भारत का पहला ऐसा एप्प है जो जो कई भाषाओँ में उपलब्ध है जैसे हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगु, बंगाली इत्यादि.
वैसे तो गूगल प्ले स्टोर में इस प्रकार के कई एप्लीकेशन पहले से मौजूद हैं जिनके जरिये आप पैसे कमा सकते हैं लेकिन ऐसे बहुत कम ही एप्प हैं जिसमे आप बिलकुल गेम खलेकर पैसे कमा सकते हैं.
इस गेम आपको कुछ लेवल चलेंगे के रूप में पुरे करने होते हैं और फिर कुछ सवालों के जवाब देने होते हैं जो बहुत आसान सवाल होते हैं.
उनके जवाबों को देकर आप पॉइंट इकठ्ठा करते हैं.
यह एकमात्र अप्प है जिसमे आप पैसे कमाने के साथ साथ बहुत कुछ सीखते भी हैं क्यूंकि इसमें सामान्य ज्ञान से जुड़े केस सवाल जो पूछे जाते हैं.
एप्लीकेशन की रेटिंग प्ले स्टोर में 4.1 है जो बहुत ही अच्छा मन जाता है और इसकी पॉपुलैरिटी को भी दर्शाता है.
इस में कोई शक नहीं की युवा वर्ग के लोग कमाई करने वाले एप्प के लिए बहुत रूचि रखते हैं.
कई युवा तो अच्छे पैसे भी कमा रहे हैं वो पढाई करने के साथ साथ अपना कुछ समय गेम खेलने में भी देते हैं लेकिन ये भी सच है की गेम खेलने से लोगों का दिमाग तेज़ होता है और वो पढाई में हर विषय जैसे गणित में इंटेलीजेंट भी बनते हैं.
7. MPL Mobile Premier League
आज के समय में कई ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन है जिनमें आप कुछ समय देकर काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं.
अगर आज आपकी यूट्यूब के किसी भी वीडियोस को देखे कभी ना कभी आपको मोबाइल प्रीमीयर लीग ऐप के बारे में प्रमोशन जरूर देखने को मिल जाएगा.
इसका कारण यही है कि यह एक ऐसा एप्प है जिसमें आप सच में गेम खेल कर पैसा कमा सकते हैं.
अगर मैं बात करूं तो मैंने खुद अपने मोबाइल फोन में इस ऐप को काफी समय पहले इंस्टॉल किया था और मुझे एक गेम खेलने का काफी शौक था वह था रन आउट.
मैंने कुछ ही दिनों में देखा कि इस पर गेम खेलते हुए मेरे वॉलेट में काफी पैसे जमा हो चुके हैं शुरू में मुझे तो भरोसा नहीं हुआ लेकिन जब मैंने उस पैसे को पेटीएम में withdraw किया तो वह सच में यह पैसे मेरे पेटीएम के अकाउंट वॉलेट में चला गया.
तब जाकर मुझे सच में भरोसा हो गया क्या हां यह ऐप पैसे देता है.
तब से मैंने इसका इस्तेमाल करना शुरू कर दिया और मैंने कई फ्रेंड्स को इससे भेजा और मैंने पाया कि भेजने पर भी यह अच्छे पैसे रिफेरल के रूप में दे रहा है.
यही वजह थी कि तब से मैंने इस ऐप को रेगुलर ली इस्तेमाल करना शुरू कर दिया और इससे भी मैंने पैसे कमाने शुरू कर दी इसके पहले भी मैंने आपको कई आपके बारे में बताया है जिसके डिटेल्स नीचे आप पढ़ सकते हैं.
Refer Code:
D3C40C
बाइल प्रीमीयर लीग ऐप में आप ग्रुप से बना सकते हैं. दूसरे प्लेयर के साथ मैच कर सकते हैं.
इसमें कई टूर्नामेंट आयोजित होते हैं जिनमें मेंबर कुछ सीमित मात्रा में जोड़े जाते हैं और कई ऐसे ग्रुप होते हैं जिसमें बहुत सारे मेंबर एक साथ गेम खेलते हैं.
अगर आप गेम खेलने में बहुत अच्छे हैं तो फिर आप इसमें काफी पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसमें आपको पैसे कमाने के लिए पैसे लगाने पड़ते हैं यानी कि टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आपको ₹3 से लेकर 4000 रुपए की एंट्री फीस तक के गेम खेलने को मिलते हैं.
अब यहां आपकी मर्जी है कि आप कितने रुपए लगाना चाहते हैं और कौन से गेम में भाग लेना चाहते हैं.
बस आपको यही कहूंगा कि अगर आप गेम खेलने में अच्छे हैं तो फिर यह आपके लिए है और अगर आप अभी गेम खेलने मतलब माहिर नहीं है तो फिर इस ऐप का इस्तेमाल ना करें.
क्योंकि आपको इसमें फिर नुकसान हो सकते हैं.
8. Swagbucks
इस ऐप में आपको कई प्रकार के एक्टिविटीज करने को मिलते हैं जिससे आप इससे पैसे कमाते हैं. ऑनलाइन ये वेब एप और मोबाइल एप दोनों के रूप में उपलब्ध है.
इसका एंड्राइड ऐप “SB Answer – Surveys that Pay” कस्टमर अब अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में कर सकते हैं.
इसके अंतर्गत कुछ मुख्य फीचर जिसके जरिए पैसे कमाते हैं वह इस तरह से हैं.
सर्वे में भाग ले सकते हैं
आप जब इसके सर्वे में भाग लेते हैं तो फिर आपको इसके लिए पैसे मिलते हैं.
सवाल-जवाब
इस एप के द्वारा आपसे कुछ सवाल पूछे जाते हैं जिनके जवाब आपको देने होते हैं और इसके लिए भी आपको कुछ रेवेन्यू मिल जाती हैं.
गेम खेल सकते हैं
सिर्फ सर्वे और सवाल जवाब ही नहीं बल्कि आप इसमें गेम खेलकर भी पैसे कमाते हैं.
वीडियो देख सकते हैं
इन सबके अलावा इसमें जो वीडियोस अपलोडेड होते हैं उनको देखकर भी आप पैसे कमाते हैं.
इसमें हर रोज एक पोल का आयोजन किया जाता है जिसके जरिए आप Starbucks, Walmart, Amazon, PayPal, Target इत्यादि प्लेटफार्म से $3-$25 गिफ्ट के तौर पर रिडीम करने के लिए मिलते हैं.
9. Scoopshot
क्या आपको फोटोग्राफी करना पसंद है और आप जहां भी जाते हैं वहां पर प्रकृति के सुंदर दृश्यों को कैप्चर कर लेते हैं.
यही शौक आपको खूब पैसे भी बना कर दे सकता है अगर आप इसका सही से उपयोग करें तो.
जी हां हम आपके लिए ऐसे ही एक ऐप की जानकारी लेकर आए हैं जिसके जरिए आप फोटोस को अपलोड करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं इसमें आप अगर आपकी फोटो पसंद की जाती है.
आपके द्वारा लिए गए किसी भी प्रकार के फोटो को इनके द्वारा वेबसाइट वगैरह में इस्तेमाल किया जाता है फिर उसके बदले में आपको इसके पैसे मिलते हैं.
10. Google Opinion rewards
जैसा की नाम ही एक्सप्लेन कर रहा है की ये रियली वर्किंग होगा. गूगल अपने आप मे इंटरनेट का किंग है. इस वेबसाइट से बड़ी कोई वेबसाइट नही है.
इसके सारे प्रॉडक्ट्स भी नो 1 हैं गूगले की हर यूटिलिटी लोगो को फायदा देती है. एप्प से पैसे कैसे कमाए इसका जवाब है ये एप्प.
ये गूगले ने ही बनाई है. इस से आपको सर्वे कंप्लीट करने का काम मिलता है. जिसमे कुछ question और answer के सर्वे मिलेंगे.
जब आप सर्वे कंप्लीट करेंगे तो आपको इसके बारे मे सूचित कर दिया जाएगा और हर सर्वे को कंप्लीट करने के आपको 0.7-1$ तक का रिवॉर्ड भी दिया जाता है.
11. Google Pay
ये भी गूगले का ही बनाया हुआ app है इसीलिए इसको काफ़ी ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है.
इस app की ख़ास बात ये है की इसमे हर रेफर के 51 र्स मिलते हैं और रेफर होने से दोनो लोगो को मिलते हैं जो नया यूज़र होता है और जिस यूज़र का रेफर कोड होता है.
Google Pay/Tez App मैने खुद भी इस्तेमाल करता हूँ और ये काफ़ी बेनेफिट दे चुका है.
Requirements:
- Bank account से रिजिस्टर्ड मोबाइल नंबर फोन के अंदर होना चाहिए मे होना चाहिए. क्यू की ये एप्प उसे sms के द्वारा वेरिफाइ करता है.
- रेफर कोड के बिना इनस्टॉल ना करे वरना किसी को 1 rs का भी बेनेफिट नही होगा.
- हर Friday इसमे लकी प्राइज़ के लए कूपन मिलता है जिसमे लाखों जीतने का चान्स मिलता है.
- अकाउंट मे जितना ट्रान्स्फर करेंगे उतना अधिक scratch coupons आपको दिया जाएगा.
12. Bigly
आज के ज़माने में हमे ये देखने को मिल रहा है की लोग ट्रेडिशनल मार्केटिंग की बजाय डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में प्रवेश करते जा रहे हैं.
दूकान कहीं भी हो लेकिन उसके प्रोडक्ट पुरे देश में बेचे जा सकते हैं. लेकिन ये तभी संभव है जब डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग किया जाए.
देश में बेरोजगारों की संख्या काफी अधिक है और इसीलिए कई कंपनियां चाहती हैं की जो लोग घर बैठे हैं और कुछ ऐसा काम हो जो घर में रहकर ही किया जा सके तो इसके लिए वो उन्हें काम देती हैं.
ऐसी ही एक कंपनी का नाम है Bigly. Bigly एक ऑनलाइन एंड्राइड एप्प है जो एक तरह से फ्लिप्कार्ट और अमेज़न E-commerce वेबसाइट की तरह ही है जिसमे लोग ऑनलाइन शौपिंग करते हैं.
इसकी सबसे ख़ास बात ये है की इसमें दुसरे ऑनलाइन स्टोर की तुलना में प्रोडक्ट 60-70 % कम पैसे में मिलती है. तो आप अंदाज़ा लगा सकते हैं की इसमें कितनी बचत की जा सकती है.
ये Reselling बिज़नस के आधार पर काम करती है यानि की इसमें सभी मैटेरियल्स whole sale दामों में उपलब्ध होता है. जिसे आप कुछ मार्जिन रख कर ग्राहकों को बेच सकते हैं.
Bigly से पैसे कैसे कमा सकते हैं?
तो चलिए ये भी मैं आपको बता देता हूँ. जब भी हम दुसरे ऑनलाइन स्टोर में कुछ उत्पाद देखते हैं तो उसे चुनते हैं आर्डर कर लेते हैं.
ठीक उसी तरह आपको पसंद आने वाले प्रोडक्ट्स को फेसबुक, व्हाट्सएप्प के माध्यम से अपने दोस्तों को शेयर करें जब उन्हें पसंद आ जाये तो फिर आप अपना मार्जिन रख कर एक रेट में उसे बेच सकते हैं.
आप इस एप्प को यहाँ से डाउनलोड करे और फिर Referral को डालें.
Referral Code: 4J4MQL
Bigly के बारे में मैंने पुरे विस्तार से एक आर्टिकल लिखा है जिसमे मैंने इसके बारे में हर पहलु की जानकारी दी है तो अगर आप इसकी पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो Bigly क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए ये पढ़ सकते हैं. एंड्राइड मोबाइल फ़ोन ने दुनिया में एक क्रांति की तरह कदम रखा है.
अभी हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन्स देखने को मिलता है. बहुत से लोग तो 2 स्मार्टफोन भी पॉकेट में रखते हैं अपने काम को पूरा करने के लिए.
एक वक़्त था जब ऑनलाइन किसी काम को करना काफी मुश्किल था. कंप्यूटर की जरुरत होती थी और साथ में इंटरनेट कनेक्शन भी एक इशू था क्यों की इसका अलग से कनेक्शन करना होता था.
लेकिन अब वो समय गया अब तो सभी लोग अपने स्मार्टफोन से सारे काम कर लेते हैं.
ऐसे में हर किसी को ये ख्याल जरूर हो जाता है की क्या हम भी इस मोबाइल एप्प से पैसे कैसे कमा सकते हैं? अगर हां तो फिर मोबाइल एप्प से पैसे कैसे कमाये?
मैं यहाँ आपको बेस्ट एंड्राइड एप्प के बारे में बताऊँगा जो 100% काम करते है.
तो अगर आप सच में ऐसे ही सही और वर्किंग ऑनलाइन पैसा वाला एप्प की तलाश में हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें.
आपको जरूर आपका पसंदीदा पैसा वाला एप्प मिल जाएगा. वैसे तो गूगल प्ले स्टोर में लाखो एप्लीकेशन आपको मिलेंगे जिसमे 90% fake होते हैं.
वो आपसे tasks, survey, installation, refer, sharing, downloads करवाते हैं लेकिन देते कुछ भी नही. इस तरह के सॉफ्टवेयर के चक्कर में अपना समय बरबाद न करे.
यहां मैं आपको बिलकुल tested एप्प के ही बारे में बताउंगा. जो pure और 100% काम करने वाले application हैं.
जिससे आप को पक्का यकीन हो जायेगी की एंड्राइड एप्प से भी पैसे कमाये जा सकते हैं.
एंड्राइड मोबाइल फ़ोन एप्प से पैसे कमाने का तरीका?
आप अगर एक रेगुलर स्मार्टफोन यूजर हो तो गूगल का प्ले स्टोर जरूर इस्तेमाल करते होंगे.
वहां लाखोँ एंड्राइड एप्प मौजूद हैं. आप जिस तरह अपनी जानकारी के लिए गूगल में सर्च करते हो वैसे ही वहाँ भी जिस टॉपिक पर आप सर्च करोगे आपको रिजल्ट्स में उस टॉपिक से जुड़े हुए एप्प्स मिलेंगे.
जिनमे से बहुत से एप्प अच्छे होते हैं और ज्यादातर बेकार ही होते हैं. मैंने ये देखा है की जब आप पैसे कमाने वाले एंड्राइड एप्प सर्च करते हो तो आपका स्क्रीन ऐसे एप्प से भर जाएगा.
अब ऐसे में ये फैसला करना मुश्किल हो जाता है की कौन सा एप्प काम करता है और कौन सा fake है. तो इसका उपाय तो एक ही है की समय बर्बाद कर के सबको test करना पड़ेगा.
अगर सही निकल गया तो समझ लिए की अछि किस्मत है वरना बस पूरा टाइम बेकार जाएगा.
सही एप्लीकेशन कैसे मिलेगा और ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये इसके लिए भी काफी टाइम बर्बाद करना पड़ता है.
लेकिन आपको टेंशन लेने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है.
क्यूंकि यहाँ मैं आपको ऐसे ही कुछ मोबाइल एप्प के बारे में बताने वाला हूँ जिसमे कई सारे लोगो ने test किया और वो पैसे कमा भी रहे हैं.
क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश की है, आखिर ये एप्प हमें पैसे क्यों pay करती है?
इसका कारण क्या है? तो चलिए जानते हैं इसके बारे मे.
Android Apps पैसे क्यों और कहाँ से देती है?
हर कोई जानना चाहता है की एंड्राइड एप्प से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये लेकिन क्या आपने ये जानने की कोशिश की है की ये एंड्राइड एप्प आपको पैसे क्यों देती है.
क्या कोई बिना मतलब के किसी को भी पैसे देता है?
क्या ये एप्प आपको खुद के पैसे देती है या फिर ये अपने लिए आपसे कुछ काम करवाती हैं तो पैसे देती है.
अगर ये सवाल आपके दिमाग में भी उठा होगा तो चलिए इसका जवाब मैं आपको बताता हूँ.
इसका जवाब बिलकुल साफ है कोई भी पहले अपना फायदा हो तभी दूसरों को काम देता है और उसे पैसे भी देते हैं. इन मोबाइल एप्प के साथ भी यही सिस्टम है.
ये एप्प ऑनलाइन पैसे कैसे कमाई करती मैं आपको बताता हूँ.
1. Google Ads
एंड्राइड एप्प की कमाई का एक बहुत बड़ा सोर्स गूगल admob है जहाँ से एंड्राइड एप्प के advertisement लगाये जाते हैं. इन advertisement से बहुत अच्छी कमाई की जाती है.
तो आप ये आसानी से समझ सकते हो की जितने ज्यादा लोग task और survey पूरा करेंगे और विज्ञापन को देखेंगे उतनी ज्यादा कमाई होगी.
अभी तो admob के विज्ञापन में भी CPM शुरू हो चुका है. विज्ञापनों पर विजिटर क्लिक करे या न करे इम्प्रैशन से भी कमाई हो जाती है. जितनी ज्यादा ट्रैफिक उतनी ही ज्यादा इम्प्रैशन और पैसे भी.
2. Promotion & Installation of apps:
एंड्राइड एप्लीकेशन अपनी दूसरी पार्टनर कंपनियों का भी प्रमोशन करती हैं. इसके लिए वो उनके एप्प्स को इनस्टॉल करने के टास्क देती हैं.
और उन एप्प्स पर साइन-अप कर के रजिस्ट्रेशन भी करने को बोलती हैं. इस तरह वो दूसरे एप्लीकेशन को प्रमोट कर के उनसे कमिशन कमाती हैं. और इस तरह उस कमिशन से आपको वो pay करती है.
पैसा कमाने वाला एप्प से जुड़े सवाल [FAQ]
पैसे कमाने के लिए बेस्ट एप्प कौन सी है?
अभी तक मैंने सबसे अधिक पैसे रोजधन और दैनिक भास्कर एप्लीकेशन से कमाएं और उसका प्रूफ मैंने स्क्रीनशॉट के रूप में भी दिखाया है.
क्या मोबाइल एप्प सच में पैसे देती है?
जी हाँ इसमें कोई शक नहीं है क्यूंकि ऐसे कई एप्प हैं जो रियल में लोगों को पैसे देती है. भारतीय एप्प ज़्यदातर paytm के जरिये पैसे देती है.
संक्षेप में
दोस्तों आपको ये पोस्ट Apps se paise kaise kamaye 2023 की जानकारी कैसी लगी.
इन्टरनेट में हर रोज़ कई लोग पैसे कमाने वाला ऐप्स डाउनलोड करने के लिए सर्च करते हैं.
यही वजह है की हमने इस पोस्ट में इसके बारे में जानकारी दी है.
तो फ्रेंड्स आपको ये पोस्ट कैसी लगी, ज़रूर इन एप्प्स को इस्तेमाल करे और पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करे.