E Shram Card Payment: श्रम कार्ड की पेमेंट ₹1000 आनी शुरू

श्रम कार्ड लाभार्थियों के लिए बहुत ही खुशी की खबर है. सभी के खाते में श्रम कार्ड का पैसा आना शुरू हो गया है. केंद्र सरकार असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे श्रमिकों की मदद के लिए आर्थिक सहायता के तौर पर हर महीने ₹500 की किस्त भेज रही है. 

यदि आपने श्रम कार्ड योजना में पंजीकरण कराया है तो आपके खाते में भी श्रम कार्ड का पैसा आ गया होगा. इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने 2021 अगस्त के महीने में की थी.

इसके तहत लगभग 25 करोड़ से अधिक श्रमिक अपना नाम पंजीकरण करा चुके हैं और इसका लाभ उठा रहे हैं.

इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे श्रमिकों को ₹200000 तक की बीमा भी दी जाती है.

अगर आपने श्रम कार्ड योजना के लिए आवेदन किया है और आपके खाते में श्रम कार्ड का पैसा नहीं आया है तो इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें इसमें हम आपको इस योजना से संबंधित पूरी जानकारी देने वाले हैं.

हम आपको बताने वाले हैं की क्यों आपके खाते में इसका पैसा नहीं आ रहा है. 

श्रम कार्ड योजना का उद्देश्य 

इस योजना का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे श्रमिकों के डाटा को एकत्रित करना है, जिससे कि भविष्य में देश में कभी भी किसी तरह की आपातकालीन की स्थिति आती है तो सबसे पहले श्रमिकों की मदद की जा सकें. 

जैसा कि सबको पता ही है कि जब देश में कोरोनावायरस का संक्रमण फैला था तब बहुत से ऐसे गरीब मजदूर थे जो पैसों की कमी के कारण भूख से मर गए. 

केंद्र सरकार ने लोगों की मदद करनी भी चाहि लेकिन सभी का डाटा ना होने के कारण सही से लोगों तक मदद नहीं पहुंच सकी.

इसलिए केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत जिन लोगों ने भी आवेदन किया है उनका डाटा सरकार के पास जमा हो गया है. 

श्रम कार्ड योजना का लाभ 

श्रम कार्ड योजना के तहत श्रमिकों को बहुत लाभ पहुंचाया जाता है. इसके तहत श्रमिकों को हर महीने ₹500 की किस्त दी जाती है, जिससे कि उनके घर की परेशानियां दुर करने में मदद हो सके. 

इसके तहत श्रमिकों को 60 वर्ष पुरे होने के बाद हर माह ₹3000 पेंशन के तौर पर दी जाएगी। 

इस योजना के तहत यदि किसी श्रमिक का एक्सीडेंट हो जाता है और उसमें वह विकलांग या उसकी मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में उसे या उसके परिवार वालों को ₹200000 बीमा दीया जाता है. 

इसके द्वारा श्रमिकों के बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान कि जाती है और साथ ही घर बनाने के लिए कम ब्याज दर पर लोन दिया जाता है. 

श्रम कार्ड का पैसा क्यों नहीं आ रहा है? 

केंद्र सरकार के द्वारा हर महीने सभी श्रमिकों के खाते में पैसा भेजा जा रहा है लेकिन कुछ गलतियों के कारण श्रमिकों के खाते में पैसा नहीं आ रहा है. 

अगर आपने अपना बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है तो फिर जल्द अपने बैंक के ब्रांच पर जाकर लिंक करा लें क्योंकि बहुत से श्रमिकों की पेमेंट इसी वजह से नहीं आ रही है. 

इसके अलावा हो सकता है आपने श्रम कार्ड के आवेदन फॉर्म को भरने में कोई गलती की होगी इसलिए भी पैसा नहीं आ रहा है. 

इस स्थिति में आप श्रम कार्ड के आधिकारिक वेबसाइट या अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर इसे अपडेट करा सकते हैं.

अपडेट कराने के बाद से श्रम कार्ड की सारी पेमेंट आपके खाते में आनी शुरू हो जाएगी। 

श्रम कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज 

इस योजना के तहत सभी श्रमिकों के खाते में हर महीने ₹500 की किस्त आ रही है. यदि आपको अभी तक श्रम कार्ड का पैसा नहीं मिला है तो आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पैसा चेक कर सकते हैं.

या फिर अपनी नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर भी चेक कर सकते हैं.

साथ ही पैसे निकाल भी सकते हैं. पेमेंट चेक करने में लगने वाले जरूरी दस्तावेज की सूची नीचे दी गई है. 

  1. आधार कार्ड 
  2. श्रम कार्ड 
  3. पैन कार्ड 
  4. बैंक पासबुक 
  5. मोबाइल नंबर 

श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें?

सरकार असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे श्रमिकों की आर्थिक सहायता के लिए हर महीने ₹500 की किस्त भेज रही है.

अगर आप श्रम कार्ड योजना के योग्य लाभार्थी हैं तो आपके खाते में भी श्रम कार्ड का पैसा आ गया होगा। 

जिसे आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं, जिसकी प्रक्रिया नीचे दी गई है. 

  • सबसे पहले आपको श्रम कार्ड योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसकी आधिकारिक वेबसाइट है ehram.gov.in. 
  • इसकी आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको श्रम कार्ड पेमेंट चेक करें विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा. 
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां श्रम कार्ड नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा. 
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद सामने श्रम कार्ड की पेमेंट की स्थिति दिखाई देगी जहां आप देख सकते हैं कि आपके खाते में इसका पैसा आया है या नहीं. 

इस तरह से आप बहुत ही सरलता पूर्वक श्रम कार्ड की पेमेंट की स्थिति चेक कर सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं. 

श्रम कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आप श्रम कार्ड योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसके लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा और आप यह तब कर सकते हैं जब आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक हो. 

यदि आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है तो आप अपनी नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर स्कैनर में अंगूठा का प्रिंट देकर आवेदन कर सकते हैं.

खुद से आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 

वेबसाइट पर जाने के बाद न्यू रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करना होगा, जहां मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा. 

सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल में जो ओटीपी आया है उसे दर्ज करते हुए सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा. 

अब आपके सामने इस योजना का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जहां आप पूछे गए सभी जानकारी को भर के सबमिट बटन पर क्लिक कर देंगे.

अंतिम में आपको श्रम कार्ड मिलेगा जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकलवा कर रख लेंगे. 

निष्कर्ष 

आज के इस लेख में हमने आप सभी को श्रम कार्ड की पेमेंट चेक करने के बारे में बताया है. केंद्र सरकार सभी श्रमिकों के खाते में श्रम कार्ड का पैसा जमा कर रहे हैं.

यदि आप इस योजना के लिए एक योग्य है तो आपके खाते में भी पैसा आ जायेगा. 

अगर आप अपना पैसा चेक करना चाहते हैं तो ऊपर बताए गए प्रक्रिया के मदद से इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यह काम कर सकते हैं. धन्यवाद!

Leave a Comment